Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी – लिंक एक्टिव

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी - लिंक एक्टिव

इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी – इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 एवं इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 के सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश-पत्र समिति की वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है

इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 एवं इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 के परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक, शिक्षण संस्थानों के प्रधान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 एवं इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 की सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट https://biharboardonline.org एवं biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है, जो दिनांक 13.05.2025 तक समिति की वेबसाईट पर अपलोड रहेगा।

विवरणतिथि
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि20 अप्रैल 2025
एडमिट कार्ड डाउनलोड की अंतिम तिथि13 मई 2025
परीक्षा आरंभ होने की तिथि02 मई 2025
परीक्षा समाप्त होने की तिथि13 मई 2025
दिव्यांग छात्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि30 अप्रैल 2025 (संभावित)

इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2025 और कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड सीधे छात्रों को उपलब्ध नहीं कराया जाता है। परीक्षा से पहले हर छात्र की पहचान, नामांकन विवरण, और विषय सूची को स्कूल स्तर पर सत्यापित किया जाए। स्कूल/कॉलेज के प्रधान (Principal) ही अधिकृत व्यक्ति होते हैं जो छात्रों के सभी दस्तावेज और विवरणों की पुष्टि कर सकते हैं, इसीलिए एडमिट कार्ड आपके स्कूल एवं कॉलेज के प्रधान से जाकर लेना होगा

बिंदु क्रमांकविवरण
1.एडमिट कार्ड केवल स्कूल/कॉलेज के प्राचार्य (Principal) के लॉगिन से डाउनलोड होगा।
2.छात्र स्वयं एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते।
3.एडमिट कार्ड पर विद्यालय की मुहर और हस्ताक्षर अनिवार्य हैं।
4.बिना वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।
5.दिव्यांग छात्रों को Scribe/Writer की सुविधा और अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
6.किसी भी तकनीकी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 या ईमेल intercompart@gmail.com पर संपर्क करें।

अपने शिक्षण संस्थान से सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित परीक्षार्थी को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रवेश-पत्र का वितरण पंजी भी संधारित कर सुरक्षित रखेंगे।

वे अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से सैद्धान्तिक परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र (शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहरयुक्त) प्राप्त कर लेंगे तथा सैद्धान्तिक परीक्षा के लिए दिनांक 02.05.2025 से 13.05.2025 तक की अवधि में अपने प्रवेश-पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित तिथि एवं पाली के अनुसार परीक्षा देने हेतु उपस्थित होंगे।

यह प्रवेश-पत्र केवल उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित / उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए ही मान्य होगा। उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित/अनुत्तीर्ण/अनुपस्थित छात्र/छात्रा तथा वैसे विद्यार्थी जिनका नामांकन रद्द किया जा चुका है, उक्त परीक्षा में कदापि सम्मिलित नहीं होंगे।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पत्रांक- F.No 34-02/2015-DD III दिनांक-29-08-2018 एवं पत्रांक F.No 29-06/2019-DD III दिनांक 10-08-2022 द्वारा संसूचित प्रावधान के आलोक में दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु श्रुतिलेखक (Scribe/Writer) उपलब्ध कराने के संबंध में सैद्धान्तिक परीक्षा संचालन के लिए मार्गदर्शिका की कंडिका-11 में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के लिए निदेश संसूचित है।

श्रुतिलेखक (Scribe/Writer) की सुविधा लेने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में 20 मिनट प्रति घंटा का क्षतिपूरक समय (Compensatory time) देय होगा। दिव्यांगजन को परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा।

किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नम्बर-0612-2230039 अथवा E-mail ID: intercompart@gmail.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रूटिन एडमिट कार्ड जारी

.इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रूटिंग और एडमिट#12th स्क्रूटनी result2022#इंटर कंपर्टमेंटल परीक्षा कब होगाA r caarier pointa r carrier pointbihar board 12th compartmental admit card 2022 download : इस लिंक से देखेंBihar Board Compartment Exam 2025bseb 12th compartmental admit card 2022 download now :–इंटर कंपार्टमेंटल काhow to बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षाsumit sirइंटर कंपाटमेन्टल परीक्षा 2022इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी - लिंक एक्टिवइस दिन से प्रैक्टिकलएडमिट कार्ड इस लिंक से देखें!!एडमिट कार्ड जारीकॉपी का जांच कहां होगा ?टर कंपार्टमेंटल का एडमिट कार्ड इस लिंक से देखें!!प्रश्न पत्र कहां से आएगा ?फाइनल एडमिट कार्ड जारीबिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंबिहार बोर्ड इंटर कम्पार्टमेन्टल सह विशेष परीक्षा 2025मैट्रिक रिजल्ट स्कूटनी
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment