Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कक्षा 10वीं सितम्बर मासिक परीक्षा 2024 – संस्कृत विषय का प्रश्नपत्र उत्तर सहित

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

कक्षा 10वीं सितम्बर मासिक परीक्षा 2024 - संस्कृत विषय का प्रश्नपत्र उत्तर सहित

कक्षा 10वीं सितम्बर मासिक परीक्षा 2024 – संस्कृत विषय का प्रश्नपत्र उत्तर सहित- 10th monthly exam September 2024- Sanskrit question paper with answer:- इस पोस्ट में बिहार बोर्ड से आयोजित मासिक परीक्षा (सितम्बर) 2024 का प्रश्न पत्र दिया गया है । यदि आप भी बिहार बोर्ड से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 में देंगे । तो आपके लिये स्कूल स्तर पर monthly exam September 2024 का आयोजन 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक हो रहा है । आपके मासिक परीक्षा (सितम्बर) के संस्कृत विषय का अरिजनल प्रश्न पत्र उत्तर के साथ दिया गया है । इस पोस्ट के माध्यम से बिहार बोर्ड 10th मासिक परीक्षा (सितम्बर) 2024 के संस्कृत विषय का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ डाउनलोड कर सकते है ।

इस पोस्ट के माध्यम से मासिक परीक्षा (सितम्बर) के संस्कृत विषय के प्रश्न पत्र का PDF डाउनलोड कर सकते है । इसके साथ-साथ Objective और Subjective प्रश्नों का उत्तर भी डाउनलोड कर सकते है ।

इस परीक्षा का आयोजन आपके विद्यालय के स्तर पर होगा। अर्थात की जिस भी विद्यालय में आपका नामांकन है। उसी में जाकर आपको परीक्षा देना पड़ेगा ।

इस परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड के तरफ से कोई भी ऑफिशियल एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। क्योंकि यह आपके विद्यालय के स्तर पर आयोजित होने वाला एकमात्र आंतरिक जांच परीक्षा है।

कक्षा 10th के मासिक परीक्षा (सितम्बर) 2024 का प्रश्न पत्र आपके विद्यालय में तक पढ़ाए गए पाठ से प्रश्न आएगा

कक्षा 10th के मासिक परीक्षा के कॉपी का मूल्यांकन आपके विद्यालय के स्तर पर ही होगा।

नीचे दिए गए लिंक से आप सब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है ।

नोट- यह प्रश्नपत्र और उत्तर 10thके मासिक परीक्षा (सितम्बर) 2024 का है । Sanskrit Question Paper

उत्तर- कर्मवीर शब्द से ही आभास होने लगता है कि निश्चय ही कोई ऐसा कर्मवीर है जो अपनी निष्ठा, उद्यम, सेवाभाव आदि के द्वारा उत्तम पद को प्राप्त किये हुए है। प्रस्तुत पाठ में एक ऐसे ही कर्मवीर की चर्चा है जो अभावग्रस्त जीवन-यापन करते हुए भी स्नेहिल शिक्षक का सान्निध्य पाकर विविध बाधाओं से लड़ता हुआ एक दिन शीर्ष पद को प्राप्त कर लेता है। मनुष्य की जीवटता, निष्ठा, सच्चरित्रता आदि गुण उसे निश्चय ही सफलता की सीढ़ियों पर अग्रसारित करते हैं। अतः हमें भी जीवटता, ‘निष्ठा आदि को आधार बनाकर सत्कर्म पर बने रहना चाहिए। रामप्रवेश राम ‘कर्मवीरकथा’ का प्रमुख पात्र है। इनका जन्म बिहार राज्य अन्तर्गत भीखनटोला में हुआ है । कभी खेलों में संलग्न रहनेवाले रामप्रवेश राम अध्यापक का सान्निध्य पाकर, विद्याध्ययन में जुट गये। गुरु का आशीर्वाद और मेहनत उनकी सफलता की सीढ़ी बनते गये। धनाभाव के बीच भी उन्होंने अपना अध्ययन जारी रखा। विद्यालय स्तर से लेकर प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करते गये । केन्द्रीय लोक सेवा आयोग परीक्षा में उत्तीर्ण होकर उन्होंने समाज के समक्ष अपना आदर्श प्रस्तुत कर दिया । उनकी प्रशासन क्षमता और संकट काल में निर्णायक सामर्थ्य सभी को आकर्षित करते हैं।

Bihar board class 10 Monthly exam July 2024 Routine question paper

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment