इंटर परीक्षा : 90 केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट तैनात होंगे
जुता मोजा पहन कर नहीं दे सकेंगे परीक्षा :-इंटर परीक्षा को लेकर जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 90 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। परीक्षा में कदाचार नहीं हो इसके लिए 12 गश्ती दल दंडाधिकारी, छह जोनल दंडाधिकारी सह उड़नदस्ता और पांच सुपर जोनल दंडाधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सभी एसडीओ और डीएसपी भी इलाके में दौरा करेंगे। सोमवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की।
बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधान के तहत कार्रवाई होगी।
परीक्षार्थी एवं इसमें सहयोग करने वाले अभिभावकों के साथ परीक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मियों पर भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधान के तहत कार्रवाई होगी।
बिहार बोर्ड द्वारा बनाये गए वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से
परीक्षा केन्द्रों के आसपास फोटो स्टेट के साथ अन्य दुकानें परीक्षा के दौरान बंद रहेंगी। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार बोर्ड द्वारा बनाये गए वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से परीक्षा संबंधी आवश्यक सूचनाओं के लिए वरीय पदाधिकारियों को समय पर अवगत कराते रहेंगे।
परीक्षार्थी के लिए जरूरी जानकारी
- परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक केंद्र पर प्रवेश मिलेगा
- कैलकुलेटर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, व्हाइटनर आदि ले जाना वर्जित
- परीक्षा समाप्त होने के बाद ही परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति
- परीक्षार्थी साथ में प्रवेश पत्र बॉलपेन ही लेकर जायेंगे
- प्रवेश पत्र गुम होने पर भी मिलेगी परीक्षा देने की अनुमति
- जूता-मोजा में परीक्षा देने की अनुमति नहीं हर केंद्र पर
- हर कक्षा में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी
- केंद्र पर धारा 144 लागू हर केंद्र पर वीडियोग्राफी होगी
- परीक्षार्थी की जांच तीन बार होगी
आज से काम करेगा कंट्रोल रूम, फोन नंबर जारी
इंटर परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम 31 से 11 फरवरी के शाम छह बजे तक काम करेगा। समस्या होने पर 0612-2219810, 2219234, 9470001389, डायल-100, 0612-2226916, 9934570063, 7903552332 या 8709491471, 0612-2232257, 2232227 व फैक्स संख्या-0612-2222575 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
सभी अनुमंडलों में है केंद्र
पटना सदर अनुमंडल में 39, सिटी में 13, दानापुर में 12, बाढ़ में सात, मसौढ़ी में 5, पालीगंज में 4 केंद्र । वहीं 1811 महिला और 2402 पुरुष वीक्षक बनाए गए हैं।
चार आदर्श परीक्षा केंद्र
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाखीनगर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, जेडी वीमेंस कॉलेज और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग।
BOARD NAME | BIHAR BOARD |
10th Dummy Admit Card 2024 | LINK1 // LINK2 |
12th Dummy Admit Card 2024 | LINK1 // LINK2 |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |