पटना यूनिवर्सिटी UG Part-1 सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी –यहाँ से देखें | सत्र 2024-28:-पटना विश्वविद्यालय का स्नातक च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) चार वर्षीय कोर्स में नामांकन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। इसे विवि की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। सेकेंड लिस्ट में अधिकतम कट ऑफ साइंस कॉलेज में मैथ्स का 84.4 प्रतिशत गया है।
पीयू की सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी, अधिकतम कटऑफ 84.4% मैथ्स में
फर्स्ट लिस्ट की बात करें तो मैथ्स और जूलॉजी में 90.8 प्रतिशत कट ऑफ था। यानी फर्स्ट लिस्ट की तुलना में करीब 6 प्रतिशत तक कट ऑफ सेकेंड लिस्ट में डाउन गया है। आर्ट्स में अधिकतम कट ऑफ राजनीति विज्ञान में 82.8 प्रतिशत गया है। फर्स्ट लिस्ट में राजनीति विज्ञान का 92.6 प्रतिशत कट ऑफ गया था। यह करीब- करीब दस प्रतिशत तक गिरा है। वहीं कॉमर्स में 76.4 प्रतिशत तक कट ऑफ गया है। जबकि फर्स्ट लिस्ट में कॉमर्स का कट ऑफ 86.2 प्रतिशत गया था। कॉमर्स का भी करीब दस प्रतिशत कट ऑफ गिरा है।
विभिन्न कॉलेजों का कट ऑफ एक नजर
बीएन कॉलेज
अर्थशास्त्र
78%
राजनीतिशास्त्र
81%
जूलॉजी
79.4%
मैरस
83.2%
केमेस्ट्री
77%
फिजिक्स
79.6%
मगध महिला कॉलेज
बीकॉम
74%
जूलॉजी
78.2%
फिजिक्स
71.8%
मैरस
74.2%
अंग्रेजी
78%
राजनीति विज्ञान
82%
अर्थशास्त्र
76.2%
पटना कॉलेज
भूगोल
81.4%
अंग्रेजी
77.8%
इतिहास
82.6%
अर्थशास्त्र
79.4%
राजनीति विज्ञान
82.8%
समाजशास्त्र
72.6%
पटना साइंस कॉलेज
बॉटनी
76.6%
केमेस्ट्री
76.6%
मैटस
84.4%
फिजिक्स
81.2%
जूलॉजी
83.6%
वाणिज्य महाविद्यालय
बीकॉम
76.4%
छात्र तय समय पर निर्धारित डॉक्यूमेंट्स के साथ अपना नामांकन ले लें। अन्यथा फिर उनका दावा मान्य नहीं रहेगा। स्लाइड अप का यह अंतिम मौका है। थर्ड लिस्ट में स्लाइड अप का ऑप्शन नहीं दिया जायेगा। प्रो अनिल कुमार, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन व एडमिशन इंचार्ज, पीयू
काउंसिलिंग 19, 20 व 21 को होगी
काउंसिलिंग संबंधित कॉलेजों में 19, 20 व 21 को सुबह दस से शाम चार बजे के बीच होगा। विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर चयनित उम्मीदवार अपना एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद पेमेंट स्लिप डाउनलोड करेंगे। चयनित उम्मीदवार एलाटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप, एलाटमेंट लेटर में लिखे सभी मूल प्रमाण पत्र एवं सभी प्रमाण पत्र की एक सेट छायाप्रति (स्व अभिप्रमाणित) तथा 4 पासपोर्ट साइज अपना फोटो लेकर एलॉटेड कॉलेज में अपनी काउंसिलिंग व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करायेंगे।
साइंस में छह प्रतिशत तक तो कॉमर्स व आर्ट्स में 10% तक कट ऑफ गिरा, आर्ट्स में अधिकतम कट ऑफ राजनीति विज्ञान में 82.8% गया
चयनित उम्मीदवार द्वारा काउंसिलिंग के लिए संबंधित कॉलेज में निर्धारित काउंसिलिंग की तिथि को उपस्थित नहीं होने पर उनके नामांकन की दावेदारी समाप्त हो जाएगी। नामांकन लेने के बाद यदि आवेदक अपना विषय या कॉलेज बदलना चाहेंगे तो उनके लिए स्लाइड अप करने की व्यवस्था पोर्टल पर की गई है। स्लाइड अप होने पर आवेदक का नाम थर्ड मेरिट लिस्ट में दिखेगा और स्लाइड अप होने पर उनका पूर्व का अलॉटेड विषय एवं कॉलेज स्वतः समाप्त हो जाएगा। स्लाइड अप हुए आवेदकों को फिर से काउंसलिंग के लिए जाने की जरूरत नहीं है। यदि आवेदक अपने स्लाइड अप से संतुष्ट होंगे तो उन्हें फिर पोर्टल पर लॉगइन होकर स्लाइड अप बटन से स्लाइड अप ऑप्शन को बंद करना पड़ेगा। अन्यथा फिर वो अगले लिस्ट के लिए स्लाइड अप हो जाएगा।