बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में स्नातक में बिना अप्लाई के डायरेक्ट नामांकन शुरू:-पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक (सत्र 2024-28) में स्पॉट राउंड नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 जुलाई से प्रारंभ होगी। जो छात्र-छात्राएं अबतक किसी कारणवश नामांकन नहीं ले सके हैं, वे 13 और 14 जुलाई को आवेदन कर सकते हैं। ऐसे कई छात्र हैं जिनका किसी त्रुटि की वजह से नामांकन नहीं हो सका था या नामांकन रद्द हो गया था, वे सीधे रजिस्ट्रेशन कराकर नया आवेदन करते हुए स्पॉट राउंड के लिए ऑफर लेटर डाउनलोड कर नामांकन ले सकते हैं। कॉलेजों द्वारा आरक्षण नियमों का पालन करते हुए है। इसके मेधा सूची जारी करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई है। आधार पर नामांकन लेने की तिथि 19 और 20 जुलाई है। 21 जुलाई तक विवि नामांकन को वैलिडेट करेंगे।
कॉलेज में 15 तक ऑफर लेटर जमा करना होगा
नामांकन लेने वाले छात्र ऑफर लेटर डाउनलोड कर 15 जुलाई शाम पांच बजे तक हर हाल में संबंधित कॉलेजों में जाकर जमा करेंगे, जहां सीटें खाली हैं। छात्र विषय और नामांकन संबंधी सारी जानकारी सही-सही भरेंगे। ब्लैंक ऑफर लेटर दो भागों में उपलब्ध रहेगा। ऊपर वाला भाग छात्रों के लिए और दूसरा भाग छात्र कॉलेज के लिए रहेगा। कॉलेज छात्रों को दूसरे भाग पर आवेदन की प्राप्ति रसीद अवश्य देंगे। कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि जब तक छात्र स्वयं उपस्थित होकर अपने मूल अंक पत्र और प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं करवा लेते हैं, तब तक उनके नामांकन का वैलिडेशन नहीं करेंगे।
सेकेंड स्पॉट राउंड 22 जुलाई से होगा
इसके बाद भी अगर सीटें नहीं भरती हैं तो सेकेंड राउंड स्पॉट नामांकन 22 जुलाई से होगा। कॉलेज में नामांकन वैलिडेशन की अंतिम तिथि 23 जुलाई है। कॉलेजों को हर स्तर पर मेधा सूची और नामांकन में पारदर्शिता बनाए रखने को कहा गया है। स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एके नाग ने कहा कि स्पॉट राउंड में जो गलत तरीके से नामांकन लेंगे वैसे कॉलेजों पर कार्रवाई की जाएगी। हर स्तर पर कॉलेज मेधा सूची और नामांकन में पारदर्शिता रखेंगे।
पीपीयू : स्नातक में स्पॉट राउंड नामांकन के लिए 13 और 14 जुलाई को आवेदन
आर्यभट्ट ज्ञान विवि : अब 31 अगस्त तक होगा मेरिट बेस्ड स्पॉट एडमिशन
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में सत्र 2024- 26 के लिए पीजी और अन्य पाठ्यक्रम में अब 31 अगस्त तक मेरिट बेस्ड स्पॉट एडमिशन होगा। विश्वविद्यालय और कई अन्य शिक्षण संस्थानों में स्नातक फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट अभी नहीं निकलने के कारण तिथि बढ़ाई गई है। स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन तरीके से हो रही है। इच्छुक विद्यार्थी 31 अगस्त तक मूल प्रमाणपत्र के साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न केंद्रों में सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक किसी भी कार्य दिवस को उपस्थित होकर एडमिशन की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
स्नातक का रिजल्ट जारी नहीं होने के कारण बढ़ाई गई तिथि
संबंधित कोर्स के लिए योग्यता और मूल प्रमाणपत्र की जांच के बाद विद्यार्थी नामांकन प्राप्त कर सकते हैं। कुलपति डॉ. शरद कुमार यादव के मुताबिक, शिक्षकों की कमी को जल्द दूर कर लिया जाएगा। कुलसचिव ई. रामजी सिंह ने कहा कि आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय तेजी से शोध और शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के विकास पर काम कर रहा है। बिहार सरकार ने सभी स्कूलों को सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की तरह स्थापित किया है और इसके तहत विभिन्न रोजगारपरक शैक्षणिक पाठ्यक्रमों को संचालित करने की पहल की है, जिसका लाभ बिहार के विद्यार्थी उठा सकते हैं। पीजी में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की सुविधा उपलब्ध है। आने वाले सत्रों में और भी विभाग संचालित होने वाले हैं जो बिहार में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए अपने आप में एक विशेष पहल होगी।
अब भी मौका जो किसी त्रुटि की वजह से नामांकन नहीं ले सके, वे सीधे रजिस्ट्रेशन करा ऑफर लेटर ले सकेंगे
इस सत्र भी बिहार के विश्वविद्यालयों में स्नातक की सीटें रह जाएंगी खाली
राज्य के विश्वविद्यालयों में स्नातक की सीटें नहीं भर पा रही हैं। नियमित सत्र नहीं। समय पर परीक्षा और रिजल्ट नहीं। शिक्षकों का टोटा समेत कई कारणों से स्नातक की सीटें रिक्त रह जा रही हैं।
किसी विश्वविद्यालय में 50 प्रतिशत तो किसी में 30 फीसदी सीटें नहीं भर पाएंगी
ललित नारायण मिथिल विवि (एलएनएमयू) में स्नातक में साढ़े तीन लाख सीटें हैं। यहां मात्र एक लाख 75 हजार आवेदन आए हैं। अब तक एक लाख नौ हजार सीटें पर नामांकन हुआ है। यहां दो लाख सीटें खाली रहने की आशंका है। पिछले साल भी एक लाख से अधिक सीटें खाली रह गई थीं।
पाटलिपुत्रा विवि में चार राउंड के बाद भी 60 हजार सीटें खाली हैं। यहां एक लाख 20 हजार सीटें हैं। अब इन्हें स्पॉट राउंड से भरने की तैयारी है। पिछले वर्ष 90 हजार तो इस साल 63 हजार नामांकन हुए हैं। पटना विवि में भी तीन राउंड के बाद लगभग एक हजार सीटें रिक्त हैं। आर्यभट्ट ज्ञान विवि की स्थिति तो पिछले तीन भी खराब है।
मगध विवि में 50 हजार से अधिक सीटें रिक्त रह सकती हैं। यहां पिछले साल भी 70 हजार सीटें रिक्त थीं। मुंगेर विवि के 30 अंगीभूत तथा संबंद्ध कॉलेज में स्नातक पार्ट वन में कुल 86038 सीटें हैं। यहां अभी 50% सीटें बची हुई हैं। तिलका मांझी विवि में 50% से अधिक सीटों पर दाखिला नहीं होता है। स्पॉट राउंड के बाद 60% तक नामांकन होता है। वीर कुंवर सिंह विवि में आरा में करीब 90 हजार सीटें हैं, जबकि नामांकन 50 हजार हुआ है। अभी नामांकन प्रक्रिया जारी है।
स्पॉट एडमिशन में भी छात्र-छात्राएं नहीं पहुंच रहे हैं
अधिकतर विवि की ओर से अब तक दो से तीन मेधा सूची जारी हो चुकी है। अब तो स्पॉट एडमिशन में भी विद्यार्थी नहीं आ रहे हैं। पहली, दूसरी और तीसरी सूची की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई। बाद में कॉलेज चुनने का विकल्प भी दिया गया मगर अपेक्षा के अनुसार छात्र नहीं पहुंच रहे। विवि प्रबंधन के साथ कॉलेज संचालकों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। कला में इतिहास छोड़ अधिकतर विषयों में छात्रों की कमी है। भाषा में हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में नामांकन कम है। यही हाल विज्ञान में गणित, रसायन, जन्तु विज्ञान और भौतिकी को छोड़ अन्य विषयों का है।
विश्वविद्यालयों की उदासीनता से नामांकन पर असर
सीट रिक्ति पर सार्थक पहल नहीं हो रही। उदासीनता से सीटें खाली रह जा रही हैं। समय पर न दाखिला नहीं। परीक्षा और रिजल्ट में भी कई तरह की गड़बड़ी होती है। संबंद्धता वाले कॉलेजों को इतनी सीटें उपलब्ध करा दी जाती है कि भरना मुश्किल है। थोक भाव से विवि की ओर से संबंद्धता दी गई है। ऐसी स्थिति में सीटें भरना मुश्किल है।
बीआरएबीयू : स्नातक में अगले वर्ष से प्रवेश परीक्षा की तैयारी
बीआरए बिहार विवि में अलगे वर्ष से स्नातक में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। विवि प्रशासन इसकी योजना तैयार कर रहा है। यह प्रवेश परीक्षा सीयूईटी की तर्ज पर ली जाएगी। विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप का कहना है कि अभी इसका प्रस्ताव तैयार हो रहा है। अंतिम फैसला कुलपति और विवि के सभी निकाय लेंगे।
सीयूईटी की तरह आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा, पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न
विवि के सूत्रों के अनुसार, प्रवेश परीक्षा में छात्रों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में आए अंकों के आधार पर ही छात्रों को कॉलेज आवंटित किया जाएगा। बीआरएबीयू में अभी इंटर आए अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जाती है। राजभवन ने भी पिछले वर्ष स्नातक में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट या प्रवेश परीक्षा का विकल्प विश्वविद्यालयों को दिया था। यूजीसी ने भी पिछले वर्ष प्रस्ताव दिया था।
स्नातक में इस वर्ष अब तक एक लाख नौ हजार दाखिले
बीआरएबीयू में स्नातक में इस वर्ष अब तक एक लाख नौ हजार 784 छात्रों का दाखिला हो चुका है। विवि के कॉलेजों में अभी ऑनस्पाट नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। स्नातक में दाखिले के लिए विवि के पोर्टल पर एक लाख 62 हजार छात्रों ने आवेदन किया था। इसके बाद विवि ने नामांकन के लिए तीन मेरिट लिस्ट जारी की। तीनों मेरिट लिस्ट के आधार पर 90 हजार छात्रों ने विवि से जुड़े विभिन्न कॉलेजों में दाखिला लिया है। तीनों मेरिट लिस्ट में चयनित होने के बाद भी हजारों छात्रों ने स्नातक में दाखिला नहीं लिया।
IMPORTANT LINK –
WHATSAPP CHANNEL | JOIN |
OFFICIAL UPDATE | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
TELEGRAM | JOIN |
WHTSAPP CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE | SUBSCRIBE |
ADMISSION
- बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक सत्र 2024-28 में Ug Part 1 स्पॉट एडमिशन शुरू
- ये ये डॉक्यूमेंटस और इतना एडमिशन फी लेकर जाना- तभी होगा 11वीं में नामांकन
- Bihar Board Ofss Class 11th Admission Merit List 2024
- बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2024 | प्रथम मेरिट लिस्ट जारी | यहाँ से देखें
- बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में स्नातक में स्पॉट नामांकन शुरू- बिना अप्लाई वालो का नामांकन शुरू
- पटना यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट- 1 नामांकन के लिए तिसरी मेरिट लिस्ट जारी
- BRABU स्नातक पार्ट- 1 सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी- एक क्लिक में देखें
- LNMU UG Admission 1st Selection List 2024-28- यहाँ से देखें
- बिहार यूनिवर्सिटी UG पार्ट-1 सेकेंड मेरिट लिस्ट 2024 जारी – यहाँ से देखें
- बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट- 1 में आज भर होगा नामांकन
BSEB UPDATE
- नौवीं का रजिस्ट्रेशन शुरू | स्कूल के टाइम में बदलाव | अब बनेगा ऑनलाइन हाजरी
- BSEB Matric Registration Form 2025 For Exam 2026
- मैट्रिक परीक्षा 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू | बिहार बोर्ड 10वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026
- अब 9 बजे से चलेंगे स्कूल | नया टाइम टेबल जारी | देखिए किस घंटी क्या पढाई होगा
- 9वीं 10वीं का मासिक परीक्षा कल से शुरू- देखें रूटिन प्रश्नपत्र
- स्कूल के सभी समस्यों के सामाधान के लिए शिक्षा विभाग का व्हाट्सएप नंबर जारी
- BSEB Matric Registration Form 2024 For Exam 2025- फिर से रेजिस्ट्रेशन शुरू
- BSEB Inter Registration Form 2024 For Exam 2025- फिर से रेजिस्ट्रेशन शुरू
- BSEB Inter Registration Form 2024 For Exam 2025
- इंटर परीक्षा 2024 ओरिजिनल मार्कशीट प्रोविजनल माइग्रेशन CLC- यहाँ से करें प्राप्त
SCHOLARSHIP
- बिहार राज्य के विधार्थीयों को ₹1000 प्रतिमाह का मिल रहा है बेरोजगारी भात्ता – यहाँ से करें आवेदन
- Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2024- Apply Online
- Bihar board matric pass protsahan rashi 2024
- इंटर पास सभी छात्र छात्राओं को मिल रहा है ₹20 हजार की छात्रवृत्ति | BSEB NSP Scholarship 2024
- स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड से अब स्नातक और पिजी के छात्रों को भी मिलेगा पैसा -Apply Now
- Bihar Post Matric Scholarship 2024-25 – Pmsonline Apply
- Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
- Bihar Board Inter Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
- इंटर मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि 2024 – सबका पैसा आना शुरू
- Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें