Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड इंटर के 15 लाख विधार्थीयों के लिए फ्री Jee Neet कोचिंग शुरू

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड इंटर के 15 लाख विधार्थीयों के लिए फ्री Jee Neet कोचिंग शुरू

बिहार बोर्ड इंटर के 15 लाख विधार्थीयों के लिए फ्री Jee Neet कोचिंग शुरू:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने राज्य के लाखों इंटरमीडिएट विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है।
अब बिहार बोर्ड के लगभग 15 लाख विद्यार्थियों को फ्री में JEE (IIT) और NEET (मेडिकल) की तैयारी कराई जाएगी।

यह योजना उन छात्रों के लिए है जो इंटरमीडिएट में पढ़ रहे हैं और इंजीनियरिंग या मेडिकल की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक वजहों से कोचिंग नहीं ले पाते।

राज्य के सरकारी स्कूलों से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को भी इंजीनियर और डॉक्टर बनने मौका मिलेगा। कक्षा 11 और 12 के लगभग 15 लाख विद्यार्थियों के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा जल्द शुरू होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग और आईआईटी कानपुर के बीच क्रियान्वयन पर लगातार बैठक हो रही है। दिसंबर में इसकी शुरुआत होगी।

हर दिन कक्षा के बाद स्कूल में ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलेगी। देश के टॉप शिक्षकों के माध्यम से बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी कर सकेंगे। सरकारी स्कूलों के बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए आईआईटी कानपुर की संस्था साथी के माध्यम से कोचिंग की सुविधा मिलेगी।

इसके लिए पिछले माह शिक्षा विभाग और आईआईटी कानपुर के बीच करार (एमओयू) किया जा चुका है। प्रत्येक कार्यदिवस पर कक्षा समाप्त होने के बाद दो घंटे की ऑनलाइन क्लास होगी। इंजीनियरिंग में जाने की इच्छा रखने वाले छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कक्षा में गणित, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान और अंग्रेजी की कोचिंग दी जाएगी।

इसी प्रकार मेडिकल को कॅरियर बनाने की इच्छा रखने वाले बच्चों को जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान और अंग्रेजी की पढ़ाई करायी जाएगी।

स्कूलों में ऑनलाइन कक्षा संचालित करने के लिए बड़ा स्मार्ट टीवी या बोर्ड के साथ सभी आवश्यक उपकरण मुहैया कराए जाएंगे। इसके माध्यम से ही ऑनलाइन क्लास चलेगी। बिजली कटने की स्थिति में बैट्री और इनवर्टर से कक्षाएं चलेंगी। आईआईटी कानपुर से ही विशेषज्ञ बच्चों को पढ़ाएंगे। समय-समय पर देश और विदेश के विशेषज्ञ भी कक्षा से जुड़ेगे। ऑनलाइन माध्यम से ही बच्चे विशेषज्ञ शिक्षकों से प्रश्न भी पूछ सकेंगे।

सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक बच्चे ऑनलाइन कोचिंग करवाएंगे सप्ताह में पाठ पढ़ाया गया है, उससे संबंधित प्रश्न के साथ बच्चों का मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन के दौरान बेहतर विद्यार्थियों स्टूडेंट की पहचान की जाएगी। ऐसे बच्चों को और अधिक प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि पहले प्रयास में ही इन्हें प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिल जाए। सप्ताहिक मूल्यांकन से पता चलेगा कि बच्चों को पढ़ाई में क्यों दिक्कत हो रही है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है —
बिहार के प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को बेहतर अवसर देना, ताकि वे बिना किसी शुल्क के राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं जैसे JEE Main, JEE Advanced और NEET की तैयारी कर सकें।

बिहार बोर्ड ने कहा है कि इस योजना के तहत कक्षा 11वीं और 12वीं दोनों वर्गों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से कोचिंग दी जाएगी।

इस योजना की सबसे खास बात यह है कि विद्यार्थियों को अलग से आवेदन करने या स्कूल से कोई जानकारी देने की ज़रूरत नहीं है
बिहार बोर्ड अपने डेटा बेस से ही योग्य विद्यार्थियों का चयन करेगा।

  • यानी कि छात्र को किसी तरह का फॉर्म नहीं भरना है,
  • स्कूल या कॉलेज से किसी अलग प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है,
  • कोचिंग का लिंक या क्लास की जानकारी सीधा छात्रों तक पहुँचाई जाएगी।

बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस योजना में शामिल विद्यार्थियों के बारे में उनके स्कूल या कॉलेज को अलग से जानकारी नहीं दी जाएगी।
इसका उद्देश्य छात्रों पर अतिरिक्त दबाव से बचाना है।

विद्यार्थी अपने नियमित अध्ययन के साथ-साथ इस फ्री कोचिंग प्रोग्राम के ज़रिए ऑनलाइन क्लासेज़ देख सकेंगे, मॉक टेस्ट दे सकेंगे और Doubt Sessions में हिस्सा ले सकेंगे।

फ्री JEE-NEET कोचिंग डिजिटल मोड (ऑनलाइन) के माध्यम से दी जाएगी।
बोर्ड ने इसके लिए एक समर्पित पोर्टल और मोबाइल ऐप तैयार किया है, जहाँ चयनित छात्र लॉगिन कर सकेंगे।

  1. ऑनलाइन क्लासेज़ (Live + Recorded)
  2. वीडियो लेक्चर, Notes और Study Material फ्री में उपलब्ध
  3. Weekly Test और Full-Length Mock Test
  4. Top Faculty और Subject Experts द्वारा क्लास
  5. Doubt Solving Session और Performance Analysis
  • छात्र बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट (11वीं या 12वीं) में पढ़ रहे हों
  • PCM (भौतिकी, रसायन, गणित) समूह के छात्र — JEE कोचिंग के लिए
  • PCB (भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान) समूह के छात्र — NEET कोचिंग के लिए
  • छात्र का अकादमिक प्रदर्शन अच्छा हो (पिछली परीक्षा में अच्छा अंक)
  • किसी निजी कोचिंग में पहले से नामांकित न हों

पूरी कोचिंग 100% मुफ्त है।
छात्रों से किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन फीस, ट्यूशन फीस या कोर्स फीस नहीं ली जाएगी।

बोर्ड इस पूरे कार्यक्रम का खर्च स्वयं वहन करेगा ताकि ग्रामीण और गरीब परिवारों के छात्र भी इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्रों में कदम रख सकें।

  1. बिहार के हर जिले के छात्र को समान अवसर
  2. JEE और NEET जैसे राष्ट्रीय परीक्षाओं की तैयारी घर बैठे
  3. अनुभवी शिक्षकों और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन
  4. Doubt Clear करने का अलग से सेशन
  5. किसी भी अतिरिक्त खर्च की ज़रूरत नहीं

बिहार बोर्ड इस योजना के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर और ईमेल भी जारी करेगा, जहाँ छात्र अपने प्रश्न या समस्याएँ भेज सकेंगे।
अभी के लिए विद्यार्थी बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपडेट देखते रहें।

यह योजना बिहार के छात्रों के लिए एक ऐतिहासिक कदम है।
अब किसी भी छात्र को “कोचिंग नहीं मिल पाई इसलिए सपना अधूरा रह गया” जैसी बात नहीं कहनी पड़ेगी।

बिहार बोर्ड के इस निर्णय से न सिर्फ ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे, बल्कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को भी नई दिशा मिलेगी।

BSEB Update

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment