Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड के मैट्रिक इंटर के टॉपर्स ने बताया कि कैसे बने 2026 में बिहार टॉपर्स

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड टॉपर 2026 की पूरी कहानी

बिहार बोर्ड के मैट्रिक इंटर के टॉपर्स ने बताया कि कैसे बने 2026 में बिहार टॉपर्स- विहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बुधवार को सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर ज्ञान भवन में मेधा दिवस पर इंटर-मैट्रिक 2025 के 151 विद्यार्थी सम्मानित हुए। । देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सभी को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि हर जिला, अनुमंडल और प्रखंड में एक मॉडल स्कूल-कॉलेज होगा। आसपास के स्कूल इसका अनुसरण करेंगे और सरकार इसी तर्ज पर अन्य स्कूलों को भी विकसित करेगी।

मंत्री शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है। शिक्षा के लिए जो भी घोषणाएं हुई हैं, उसपर अमल हो रहा है, ताकि बिहार एजुकेशन का हब बने व बच्चों को यहीं बेहतर अवसर मिले। बच्चों को सोशल मीडिया, एआई के एथिकल व संतुलित उपयोग करने की सलाह दी। मौके पर आईआईटी दिल्ली में मानद प्रोफेसर के पद पर कार्यरत प्रो. अजय घटक ने राजेन्द्र प्रसाद स्मृति व्याख्यान दिया।

मैट्रिक में प्रथम 10 स्थान पाने वाले 123 और इंटर के तीनों संकाय में प्रथम पांच स्थान पाने वाले 28 विद्यार्थी सम्मानित हुए। मैट्रिक और इंटर के शीर्ष तीन टॉपर्स को क्रमशः दो लाख, 1.5 लाख और एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया। सभी को एक-एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा के सफल संचालन में भूमिका निभाने वाले 10 जिले के डीएम और डीईओ भी सम्मानित हुए। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेन्दर ने कहा कि बिहार के कुल बजट का लगभग 22% शिक्षा पर खर्च हो रहा। बजट बढ़कर 82 हजार करोड़ रुपये तक जाएगा।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेन्दर ने कहा कि बिहार के कुल बजट का लगभग 22% शिक्षा पर खर्च हो रहा। इससे शिक्षा के क्षेत्र में बिहार बहुत आगे बढ़ा है। शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर हो इसके लिए बजट बढ़ाया जाएगा। बजट बढ़कर 82 हजार करोड़ रुपये तक जाएगा।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बिहार बोर्ड की परीक्षा प्रणाली में तकनीकी प्रयोग ने बोर्ड की अलग पहचान दिलाई है। सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी हुई है। बोर्ड सभी परीक्षा बोडों से पहले परीक्षा परिणाम जारी करता है। इसके साथ ही जेईई- नीट की तैयारी भी बच्चों को निःशुल्क कराई जा रही है। यही वजह है कि बिहार बोर्ड देश के शीर्षस्थ परीक्षा बोडों में शामिल है।

बहुत अच्छा लग रहा है। मैं नीट की तैयारी कर रही हूं। आगे चिकित्सा सेवा में जाना है। स्कूल की पढ़ाई, स्व अध्ययन से मुझे सफलता हासिल हुई। –

बहुत अच्छा लग रहा है। फिलहाल में स्नातक कर रही हूं। मुझे शिक्षक बनना है। जिस तरह मुझे मेरे शिक्षक ने मार्गदर्शन दिया वैसे ही मैं दूंगी।

ये तो एक पड़ाव था। अभी आगे बहुत मेहनत करनी है। मैं इतिहास से ऑनर्स कर रहा हूं। यूपीएससी की तैयारी करूंगा और देश के लिए योगदान दूंगा।

मैंने बहुत मेहनत की थी। निरंतर पढ़ाई जारी रखी। अभी मैं पटना विवि से बीकॉम कर रही हूं। मुझे कंपनी सीएस बनना है। अभी से इसके लिए लगी हूं। –

मेहनत करने का फल हमेशा अच्छा मिलता है। मैं नीट की तैयारी कर रही हूं। आगामी परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे भी निरंतर अपनी मेहनत जारी रखें।

बिहार बोर्ड की परीक्षा NCERT आधारित होती है और प्रश्नों का बड़ा हिस्सा Objective + Short Answer फॉर्मेट पर आधारित होता है।
इसलिए टॉपर बनने के लिए आपको चाहिए—

  1. सही किताब (NCERT/बिहार बोर्ड टेक्स्टबुक)
  2. मॉडल पेपर + पिछले वर्ष का पेपर
  3. डेली टाइम-टेबल
  4. हर विषय का टारगेट
  5. Revision Cycle (7 दिन का)

इन 5 चीजों को फॉलो करने वाले छात्र हमेशा उच्च अंक प्राप्त करते हैं।

  • रोज़ 6–7 घंटे पढ़ाई (Break के साथ)
  • दिन में 2 विषय, रात में 1 विषय पढ़ें
  • मोबाइल–सोशल मीडिया से दूरी
  • नोट्स हमेशा छोटे और पॉइंट में बनाएं
  • हर रविवार Full Mock Test दें
  • Concept + Practice = 100% सफलता
  • कमजोर विषय को शुरुआत में ही खत्म करें

मॉडल पेपर से तैयारी – 2 महीने की तैयारी का असली हथियार

बिहार बोर्ड हर साल मॉडल पेपर जारी करता है।
टॉपर छात्र इन मॉडल पेपर्स को

  • टाइम लेकर
  • शांति से
  • परीक्षा जैसे माहौल में
    हल करते हैं।

इससे आपकी

  • स्पीड बढ़ती है
  • गलतियाँ कम होती हैं
  • Confidence 3 गुना बढ़ जाता है

पहले 30 दिन – बेस मजबूत + पूरा सिलेबस खत्म

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

सरकारी स्कूल के छुट्टी का कैलेंडर जारी- 2026 में 75 दिन की छुट्टी

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

सोयाबीन के दाना खाने से ये है फायदा स्वामी विवेकानंद की ये बातें आपको ऊर्जा से भर देगी ये बिहारी खाना आपको हांथ चाटने पर मजबूर कर देगा विधार्थी जीवन में भुलकर भी न करें ये काम बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 का रूटिन