बिहार बोर्ड ने तैयारी की पूरी | फरवरी में फाइनल परीक्षा:-संवाददाता। पर्याप्त
| कंप्यूटर वाले स्कूलों में ही मूल्यांकन केंद्र बनेंगे। इस बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्यभर के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उपलब्ध और कार्यरत कंप्यूटर की सूची मांगी है।
पर्याप्त कंप्यूटर वाले स्कूलों में ही बनेंगे मूल्यांकन केंद्र
जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड ने पर्याप्त संख्या में कंप्यूटर की उपलब्धता वाले विद्यालयों को आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन केन्द्र के रूप में स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। जिन विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में कंप्यूटर की उपलब्धता होगी और कार्यरत कंप्यूटर होंगे वहां उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने एक फॉर्मेट जारी किया है। इसमें जिला, शिक्षण संस्थान का नाम, वर्ग (माध्यमिक या उच्च माध्यमिक), उपलब्ध कंप्यूटर की संख्या, स्थान की स्थिति (जिला मुख्यालय या जिला मुख्यालय के बाहर ) की जानकारी देनी है। इसके बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।
सीबीएसई: एलओसी सही भरें, सुधार विंडो नहीं खुलेगा
सीबीएसई ने स्कूलों को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवारों की सूची (एलओसी) समय पर और सही-सही भरने का निर्देश दिया है। दूसरी बार यह निर्देश जारी किया है। जमा किये गये डेटा में सुधार के लिए दोबारा कोई विकल्प नहीं दिया जाएगा। एलओसी जमा करने से पहले ऑनलाइन संबद्ध स्कूल सूचना प्रणाली (ओएएसआइएस) और स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा (एचपीइ) पर डेटा जमा करने और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की सही श्रेणी भरी जाए। यदि कोई स्कूल या छात्र विषयों में सुधार करना चाहते हैं तो वे पूरक परीक्षाओं के लिए परीक्षा के बाद ऐसा कर सकते हैं। ऐसे छात्र यह तय कर सकते हैं कि मुख्य परीक्षा में गलत विषय के लिए उपस्थित होना है या नहीं।
10वीं-12वीं : निजी छात्रों के लिए आवेदन शुरू
सीबीएसई ने दसवीं-बारहवीं के निजी परीक्षार्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। है। गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू है। छात्र 2025 में होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड 6 वर्गों में आवेदन लेगा। इसमें सुधार, कंपार्टमेंट, एसेंशियल रिपीट (तीन या तीन से अधिक विषयों में फेल) समेत छह वर्गों में परीक्षार्थियों से आवेदन लेगा। इस बाबत https://www.cbse.gov.in /newsite/private/index. html लिंक के माध्यम से जाकर आवेदन कर सकते हैं। 18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। वहीं 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। आवेदन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों से मांगी गई सूची
- 07 हजार से अधिक। उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं राज्यभर में
- 03 हजार से अधिक माध्यमिक विद्यालय हैं बिहार में
इंटर के लिए 25 व मैट्रिक के लिए 27 सितंबर तक फॉर्म भरने का मौका
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा फॉर्म के लिए पोर्टल 11 सितंबर से खुलेगा. मैट्रिक परीक्षा फॉर्म 11 से 27 सितंबर तक भरा जायेगा. इसके लिए शुल्क 11 से 24 सितंबर तक जमा किया जायेगा. जिन स्टूडेंट्स का शुल्क जमा कर दिया जायेगा, उनका ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 11 से 27 सितंबर तक कभी भी भरा जायेगा. इसके लिए सामान्य कोटि के छात्र-छात्राओं को 1010 रुपये व आरक्षित कोटि के 895 रुपये शुल्क देना होगा.
समिति ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र पोर्टल http:// secondary.biharboardon line.com/ पर अपलोड किया गया है. सत्र 2024-25 के लिए रजिस्टर्ड नियमित और स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए दो खंडों ए और बी में खंड ए में एक से 15 तक विद्यार्थियों का विवरण भरा हुआ है, जो विद्यार्थी के रजिस्ट्रेशन विवरणों विद्यार्थी द्वारा सिर्फ खंड बी में क्रमांक 16 से 35 तक के विवरणों को भरा जायेगा. विद्यालय के प्रधान समिति की वेबसाइट से मूल पंजीयन कार्ड एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करायेंगे. सभी छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन कार्ड के अनुसार फॉर्म भरेंगे. आवेदन दो प्रतियों में भरेंगे.
आधार नहीं है, तो कॉलम 17 भरना जरूरी
समिति ने कहा है कि फॉर्म के कॉलम 16 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जायेगा. यदि अभ्यर्थी को आधार कार्ड या आधार आवंटित नहीं हुआ है, तो इसकी घोषणा कॉलम 17 में अनिवार्य रूप से करनी होगी.
इंटर के लिए 1400 रुपये है शुल्क
इंटर परीक्षा 2025 का फॉर्म 11 से 25 सितंबर तक http://sen- iorsecondary.biharboard- online.com/ पर ऑनलाइन भरा जायेगा. परीक्षा फॉर्म शुल्क 11 से 22 सितंबर तक जमा करना होगा. इंटर परीक्षा सत्र 2023-25 के लिए नामांकित नियमित व स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स फॉर्म भर सकते हैं. इंटर के लिए कुल परीक्षा शुल्क 1400 रुपये देना होगा. इसके साथ-साथ वोकेशनल कोर्स के लिए अलग से शुल्क देना होगा. वहीं, 30 रुपये ऑनलाइन शुल्क के तौर पर शिक्षण संस्थान ले सकते हैं. आवेदन पत्र डाउनलोड करके विद्यालय के प्रधान विद्यार्थियों को देंगे. विद्यार्थी उसे दो प्रतियों में भरेंगे. ऑनलाइन आवेदन शुल्क के तौर पर 1430 रुपये देने होंगे. इसके अतिरिक्त व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी के लिए अनुमति परीक्षा शुल्क 340 रुपये देने होंगे.
रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी
समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स को मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स कॉलेज व स्कूल से जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कार्ड के आधार पर ही परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा.
मान्यता रद्द है, तो निकट के स्कूल से भरेंगे फॉर्म
सेंटअप परीक्षा और अनुपस्थिति छात्र- छात्राओं की अलग-अलग सूची सभी विद्यालयों के प्रधान को सॉफ्ट और हार्ड कॉपी में समिति के कार्यालय में जमा करना होगा. समिति ने कहा है कि अगर किसी कारणवश विद्यालय की मान्यता समाप्त हो गयी हो, तो डीइओ पूर्व की तरह किसी निकट के मान्यताप्राप्त विद्यालय से मान्यता, संबद्धता, निलंबित, रद्द, वापस ली गयी विद्यालयों के विद्यार्थियों को संबद्ध कर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरवाने व शुल्क जमा कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. किसी प्रकार असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612- 2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 | यहाँ से भरें |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | CLICK HERE |
BSEB UPDATE
- Bihar Board inter Exam Form 2025 – Download Link
- BSEB Inter Registration Form 2025 For Exam 2026
- Bihar Board Matric Exam Form 2025 – Download Link
- बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026 | कक्षा 11वीं का रजिस्ट्रेशन शुरू | इंटर सत्र 2024-26
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा फॉर्म 2025 – यहाँ से भरें
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म 2025 – यहाँ से भरें
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 8वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रूटिन प्रश्नपत्र और रिजल्ट का अपडेट जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 | अब 7 सितम्बर तक भरें अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- बिहार जमीन सर्वे से जुड़ी महत्वपूर्ण नियम समझे | नहीं तो जमीन हो जाएगी किसी और की
- की परीक्षा अब ऑनलाइन होगा ? सेंट अप परीक्षा का रिजल्ट भी ऑनलाइन
SCHOLARSHIP
- स्नातक उतीर्ण छात्राओं को ₹50 हजार मिलना शुरू | आवेदन के लिए भी खुलेगा पोर्टल
- Bihar board inter pass NSP Scholarship 2024-25 – Apply Now
- इंटर पास सभी छात्र छात्राओं को मिल रहा है ₹20 हजार की छात्रवृत्ति | BSEB NSP Scholarship 2024
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 | ₹10 हजार और ₹25 हजार मिलना शुरू
- Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2024- Apply Online
- Bihar board matric pass protsahan rashi 2024