Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 | एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी हो तो ऐसे कराएं सुधार

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 | एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी हो तो ऐसे कराएं सुधार

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 | एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी हो तो ऐसे कराएं सुधार:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2026 का आयोजन फरवरी 2026 में किया जाना है। परीक्षा से पहले छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज एडमिट कार्ड होता है।
लेकिन कई बार एडमिट कार्ड में नाम, फोटो, जन्मतिथि, विषय, रोल कोड या परीक्षा केंद्र से जुड़ी गलतियां देखने को मिलती हैं। यदि समय रहते इन त्रुटियों को ठीक नहीं कराया गया, तो छात्र को परीक्षा में बैठने में परेशानी हो सकती है।

इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि एडमिट कार्ड में गड़बड़ी होने पर सुधार कैसे और कहां कराएं।

मैट्रिक-इंटर परीक्षा में इस बार केन्द्र पर ही परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर फोटो में हुई गड़बड़ी सुधारी जाएगी। परीक्षा मोबाइल एप से ऑनलाइन निगरानी के साथ गड़बड़ी में भी संशोधन होगा। यह संशोधन किस तरह होगा और परीक्षा में किस तरह केन्द्र पर व्यवस्था करनी है, इसे लेकर केन्द्राधीक्षकों और केन्द्र पर तैनात कम्प्यूटर शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आए अधिकारियों ने यह ट्रेनिंग दी। इंटर की परीक्षा दो और मैट्रिक की 17 फरवरी से होनी है।

मोतीझील स्थित परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें तिरहुत प्रमंडल के जिलों के केन्द्राधीक्षकों को दो शिफ्टों में ट्रेनिंग दी गई। परीक्षा में ऑनलाइन निगरानी के लिए परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा एप बनाया गया है। इस बार इसी पर सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा शुरू होने व होने के समय खैरियत रिपोर्ट डालेंगे। व खत्म

केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि प्रश्नपत्र का कोई भी लेयर केन्द्राधीक्षक के कमरे में नहीं खोला जाएगा। इसे परीक्षा कक्ष में वीक्षक के सामने खोलना है। परीक्षा केन्द्र पर कमरों की संख्या और क्षमता के अनुसार प्रत्येक पाली के प्रत्येक विषक के लिए वितरण तालिका बनाई जानी है। इसमें पहले से ही स्पष्ट रहेगा कि किस कमरे में कितना प्रश्नपत्र खुलना है। उसी अनुसार वितरण होगा। केन्द्राधीक्षक के कमरे में दो वरीय वीक्षक की उपस्थिति में पैकेट निकाला जाएगा।

परीक्षा समिति ने निर्देश दिया है कि परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक दिन परीक्षा के बाद एक लिफाफे में 200 की बजाए 256 ओएमआर की पैकिंग की जाएगी। नई व्यवस्था यह की गई है कि किसी पाली में एक से अधिक विषयों की परीक्षा हो तो एक लिफाफे में एक से अधिक विषय के ओएमआर शीट रखे जाएंगे। अगर किसी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर फोटो में गड़बड़ी है तो पहले ही दिन परीक्षा केन्द्र पर उसमें सुधार कर लेना है। इसे परीक्षा मोबाइल एप पर अपलोड किया जाएगा। परीक्षार्थियों को इसके लिए साक्ष्य लेकर आना होगा।

  • अधिकारियों ने केंद्राधीक्षकों को दी ट्रेनिंग, केन्द्राधीक्षक रोजाना डालेंगे खैरियत रिपोर्ट
  • दो फरवरी से होनी है इंटर की परीक्षा, 17 से मैट्रिक परीक्षा का आयोजन
  • गुरुवार को बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में ट्रेनिंग लेते छह जिले के केंद्राधीक्षक।

मैट्रिक और इंटर एडमिट कार्ड 2026 में निम्नलिखित त्रुटियां पाई जा सकती हैं:-

  • छात्र का नाम गलत होना
  • पिता / माता का नाम गलत
  • फोटो या सिग्नेचर अस्पष्ट या गलत
  • जन्म तिथि (DOB) में त्रुटि
  • विषय (Subject) गलत दर्ज होना
  • लिंग (Gender) की गलती
  • स्कूल / कॉलेज का नाम गलत
  • रोल कोड या परीक्षा केंद्र में त्रुटि

एडमिट कार्ड में दर्ज विवरण को ही परीक्षा केंद्र पर पहचान का आधार माना जाता है।
यदि इसमें कोई गलती रहती है, तो:-

  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश रोका जा सकता है
  • उत्तर पुस्तिका और OMR शीट में समस्या हो सकती है
  • रिजल्ट और प्रमाण पत्र में भी वही गलती चली जाती है

इसलिए परीक्षा से पहले सुधार कराना बेहद जरूरी है।

यह सबसे आधिकारिक और सुरक्षित तरीका है।

  1. छात्र अपने स्कूल / कॉलेज के प्रधानाध्यापक या प्राचार्य से संपर्क करें।
  2. एडमिट कार्ड में हुई गलती की जानकारी लिखित रूप में दें।
  3. आवश्यक दस्तावेज जमा करें:
    • रजिस्ट्रेशन कार्ड
    • आधार कार्ड
    • स्कूल रिकॉर्ड
    • 9वीं / 11वीं का मार्कशीट (यदि उपलब्ध)
  4. स्कूल प्रशासन बिहार बोर्ड पोर्टल पर लॉगिन कर सुधार के लिए आवेदन करता है।
  5. बोर्ड द्वारा सत्यापन के बाद सुधार किया जाता है।

बिहार बोर्ड की नई व्यवस्था के अनुसार:-

  • परीक्षा केंद्र पर ही एडमिट कार्ड की फोटो/जानकारी का मिलान किया जाएगा
  • यदि फोटो या पहचान से संबंधित गड़बड़ी पाई जाती है, तो:
    • पहले दिन केंद्र पर ही सुधार दर्ज किया जाएगा
    • छात्र से संबंधित दस्तावेज लिए जाएंगे
    • केंद्राधीक्षक द्वारा रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जाएगी

ध्यान दें:- यह सुविधा केवल सीमित गलतियों के लिए होती है, सभी प्रकार की त्रुटियों के लिए नहीं।

वर्तमान व्यवस्था के अनुसार:-

  • छात्र स्वयं ऑनलाइन एडमिट कार्ड सुधार नहीं कर सकते
  • सुधार केवल:
    • स्कूल/कॉलेज
    • या परीक्षा केंद्र/बोर्ड स्तर पर ही होता है

किसी भी फर्जी वेबसाइट या एजेंट के झांसे में न आएं।

सुधारके समय ये दस्तावेज साथ रखें:-

  • रजिस्ट्रेशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • स्कूल आईडी कार्ड
  • पूर्व कक्षा का मार्कशीट
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • त्रुटि से संबंधित आवेदन पत्र
  • एडमिट कार्ड जारी होते ही तुरंत जांच करें
  • परीक्षा शुरू होने से पहले ही सुधार करा लेना सबसे सुरक्षित है
  • अंतिम समय में सुधार कराने से परेशानी बढ़ सकती है
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करते ही हर जानकारी ध्यान से जांचें
  • गलती मिलने पर देरी न करें
  • केवल स्कूल या बोर्ड के निर्देशों का पालन करें
  • सोशल मीडिया अफवाहों पर भरोसा न करें

मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले सभी छात्रों के लिए एडमिट कार्ड बेहद अहम दस्तावेज है।
यदि इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी है, तो समय रहते स्कूल या परीक्षा केंद्र के माध्यम से सुधार कराना अनिवार्य है
थोड़ी सी लापरवाही परीक्षा में बड़ी समस्या बन सकती है।

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE
10th 12th Admit Card ErrorA r caarier pointa r carrier pointAdmit Card Correction 2026Admit Card Correction ProcessAdmit Card Name CorrectionAdmit Card Photo CorrectionAdmit Card Photo ErrorBihar Board Admit CardBihar Board Admit Card 2026Bihar Board Breaking NewsBihar Board Exam 2022Bihar Board Latest Newsboard exam 2026 updateBSEB Inter Exam 2026bseb matric exam 2026BSEB Matric Inter Exam 2026Education News HindiExam Admit Card ProblemExam Center Admit Card CorrectionInter Admit Card CorrectionMatric Admit Card Correctionmatric inter exam newssumit sirइंटर एडमिट कार्ड सुधारएडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी हो तो ऐसे कराएं सुधारएडमिट कार्ड में गड़बड़ीएडमिट कार्ड सुधार कैसे करेंकेंद्र पर ही सुधारी जाएगी एडमिट कार्ड की गड़बड़ीपरीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड सुधारप्रश्न पत्र कहां से आएगा ?बिहार बोर्ड परीक्षा 2026मैट्रिक इंटर एडमिट कार्ड 2026मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 | एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी हो तो ऐसे कराएं सुधारमैट्रिक एडमिट कार्ड सुधार
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

1 डॉलर 91 रूपया के बराबर क्या है वजह देखें बिस्कुट खाने के नुकसान जान चौंक जाएंगे आप किन लोगों को नहीं खाना चाहिए खजूर- जल्दी देखें इन 5 जगहों में घर पर रखें तुलसी होगी तरक्की रात में 3-4 बार खुल जाती है निंद- तो करें ये उपाय
1 डॉलर 91 रूपया के बराबर क्या है वजह देखें बिस्कुट खाने के नुकसान जान चौंक जाएंगे आप किन लोगों को नहीं खाना चाहिए खजूर- जल्दी देखें इन 5 जगहों में घर पर रखें तुलसी होगी तरक्की रात में 3-4 बार खुल जाती है निंद- तो करें ये उपाय