Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 – परीक्षा केंद्र तैयार | परीक्षा केंद्र पर रहेगी ये व्यवस्था

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 - परीक्षा केंद्र तैयार | परीक्षा केंद्र पर रहेगी ये व्यवस्था

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 – परीक्षा केंद्र तैयार | परीक्षा केंद्र पर रहेगी ये व्यवस्था:-बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलमुक्त कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सख्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

हाल ही में आयोजित समीक्षा बैठकों और मीडिया रिपोर्ट्स से स्पष्ट है कि इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली-पानी, सीसीटीवी और बैठने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि मैट्रिक–इंटर परीक्षा 2026 के परीक्षा केंद्र कैसे तैयार किए गए हैं, वहां कौन-कौन सी व्यवस्थाएं रहेंगी, और छात्रों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2026 के लिए 16 से अधिक केंद्रों पर बेंच डेस्क की कमी है। किसी केंद्र पर 50 तो कहीं 100 बच्चों के लिए बेंच डेस्क कम पड़ रहे हैं। बुधवार को परीक्षा को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में केन्द्राधीक्षकों ने इन समस्याओं और जरूरतों को सामने रखा।

चैपमैन स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित बैठक में दोनों परीक्षाओं के 100 केन्द्राधीक्षक शामिल हुए। दो चरण में समीक्षा हुई। पहले चरण में इंटर और दूसरे चरण में मैट्रिक के केन्द्रों की समीक्षा की गई। केन्द्राधीक्षकों से केन्द्र की भौतिक जांच रिपोर्ट मांगी गई थी। इसमें लगभग एक दर्जन स्कूल ऐसे रहे जो सभी तरह की जानकारी नहीं दे पाए। समीक्षा कर रहे डीपीओ अमित कुमार ने इन सभी सीएस को दो दिनों का समय दिया।

समीक्षा के दौरान अनुदानित कॉलेजों में बननेवाले केन्द्रों के सीएस समस्याओं को लेकर हलकान रहे। कई सीएस ने कहा कि जब भौतिक जांच के लिए गए तो कमरे बंद पड़े थे। अधिकांश में एडवेस्टेड वाले कमरे हैं। सभी धूल से सने हुए थे।

दो दिन सफाई में लगेंगे और चार से पांच कर्मियों को सफाई में लगाना पड़ेगा। बिजली कटने की समस्या भी रखी गई। भगवानपुर कॉलेज, जगन्नाथ मिश्र समेत कई केन्द्रों पर बिजली नहीं है।

ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यहां जेनरेटर की व्यवस्था की जाएगी। नए केन्द्राधीक्षकों को विशेष तौर पर सजग रहने का निर्देश दिया गया। केन्द्र बनने देने से आनाकानी कर रहे निजी स्कूलों को डीएम को आवेदन देने को कहा गया। अधिकारियों ने कहा कि डीएम के आदेश पर ही केन्द्र बने हैं।

इंटर और मैट्रिक की परीक्षाओं के लिए कॉलेजों का अधिग्रहण नहीं करने को लेकर बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा ने प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है।

रजिस्ट्रार ने बताया कि मोतिहारी और वैशाली में अभी कुछ कॉलेजों के प्रशासन की तरफ से अधिग्रहित किया गया है। कॉलेज के अधिग्रहण होने से सत्र नियमित होने में परेशानी होगी। इंटरनल परीक्षा भी नहीं ली जा सकेगी।

बीआरएबीयू में अभी स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 का परीक्षा फार्म भराया जा रहा है। डीएम को लिखे राजभवन को भी भेज दी गई है। पत्र की कॉपी राज्य सरकार और

उधर, कई संबद्ध कॉलेज छात्रों के नाम पोर्टल पर अपडेट नहीं होने पर विवि प्रशासन को लगातार आवेदन दे रहे हैं। अबतक दर्जनभर से अधिक कॉलेजों के आवेदन आ चुके हैं। बुधवार को भी कई कॉलेजों ने पोर्टल खोलने का आवेदन दिया।

  • इंटर में बने हैं 81 केन्द्र
    • छात्राओं के हैं 52 केन्द्र
    • छात्रों के लिए 29 केन्द्र
  • मैट्रिक में बने हैं 82 केन्द्र
    • छात्राओं के लिए 45 केन्द्र
    • छात्रों के लिए 37 केन्द्र

मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 20 जनवरी से होगी। पहली बार परीक्षा में शामिल पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं को भी प्रैक्टिकल परीक्षा देनी होगी। इसे लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी जिलों को निर्देश दिया है। मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए 20 से 22 जनवरी तक प्रैक्टिकल, इंटरनल एसेसमेंट होगा।

बोर्ड की ओर से भेजी गई परीक्षा सामग्री डीईओ कार्यालय से प्राप्त कर लेंगे। इसमें प्रैक्टिकल के लिए डाटायुक्त आठ पृष्ठ की सादी उत्तरपुस्तिका भेजी जा रही है। ओएमआर आधारित उपस्थिति पत्रक, प्रश्नपपत्र समेत अन्य सामग्री भेजी जा रही है।

बोर्ड ने निर्देश दिया है कि डाटायुक्त सामग्री में किसी तरह का मुद्रण दोष या क्षतिग्रस्त पाए जाने पर ही डाटारहित कॉपी या ओएमआर का उपयोग किया जाएगा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षा 2026 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इसको लेकर बोर्ड ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को गाइडलाइन भी जारी किया है।

मैट्रिक प्रायोगिक परीक्षा के लिए सभी सामग्री की आपूर्ति शीघ्र ही जिले को कर दी जाएगी। डीईओ विद्यालय प्रधान को इनका वितरण सुनिश्चित करते हुए निर्धारित अवधि में परीक्षा का संचालन कराकर इससे संबंधित सभी सामग्रियों/ कागजातों को अपने कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।

2026 के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार विज्ञान विषय के इंटरनल एसेसमेन्ट, सामाजिक विज्ञान के लिट्रेसी एक्टिविटी एवं प्रोजेक्ट वर्क तथा ऐच्छिक विषयों यथा गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य, ललित कला एवं दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा तीन दिन संचालित होगी। प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन सभी संबंधित विद्यालयों में ही किया जाएगा।

बिहार बोर्ड ने इस बार परीक्षा में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसके तहत प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री अलग-अलग रंग के लिफाफों में भेजी जाएगी। इसके तहत पीले रंग के लिफाफे में स्टैण्ड र्ड मार्क्स फाइल होगी जो कम्प्यूटर प्रति के संधारण के लिए होगी।

वहीं गुलाबी रंग के लिफाफे मे स्टैंडर्ड मार्क्स फाइल कार्यालय प्रति के संधारण के लिए होगी। गुलाबी रंग के ही बड़े लिफाफे में प्रायोगिक विषयों की व्यवहृत उत्तरपुस्तिकाओं के आंसर शीट्स रखें जाएंगे। इसी के साथ अन्य आवश्यक सामग्री के लिए भी अलग अलग साइज के लिफाफे होंगे। प्रायोगिक परीक्षाएं विषय के अनुसार 20 से 30 अंकों तक के होंगे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन में बीपीएससी से आए प्रधानाध्यापक सीनियर्स के साथ तालमेल बनाए रखेंगे। उनके लिए परीक्षा कराने का पहला अनुभव होगा, जिससे परेशानी हो सकती है।

2 से 13 इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 फरवरी तक होनी है। इसके लिए जिले में 82 केंद्र बनाए गए हैं। डीईओ कुमार अरविंद सिन्हा की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई, जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गई। डीईओ ने सभी केंद्राधीक्षकों को बोर्ड के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया और निष्पक्ष व कदाचारमुक्त दिया।

बीपीएससी से चयनित परीक्षा संचालित कराने का निर्देश होकर आए प्रधानाध्यापकों को परीक्षा के दौरान केंद्र के वरीय शिक्षकों के साथ ही अन्य वरीय केंद्राधीक्षकों से भी संपर्क बनाए रखने का सुझाव दिया गया। डीपीओ एमडीएम अमित कुमार ने केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा।

जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 82 केंद्र बनाए गए हैं। कई सीबीएसई स्कूल भी परीक्षा केंद्र बने हैं। इन केंद्रों पर सरकारी स्कूल के शिक्षकों को केंद्राधीक्षक बनाया गया है। समीक्षा के दौरान कई शिक्षकों ने बताया कि फरवरी में परीक्षा होगी और जनवरी में उनका रिटायरमेंट है।

पूरी तरह जांच कर ही केंद्राधीक्षक नियुक्त किए गए हैं, फिर भी कुछ गलती हो गई है। जनवरी में रिटायर होने वाले सीएस रिप्लेस किए जाएंगे। जल्द ही उनकी जगह पर दूसरे केंद्राधीक्षक की नियुक्ति की जाएगी।

डीएवी पब्लिक स्कूल मालीघाट व एशियन पब्लिक स्कूल समेत 3 निजी स्कूलों ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए भवन देने से इंकार कर दिया है। इन केंद्रों पर नियुक्त केंद्राधीक्षकों ने बैठक के दौरान अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

स्कूल प्रबंधन से बात कर समाधान निकाला जाएगा। बता दें कि बिहार बोर्ड की परीक्षा 2 से 13 फरवरी तक है। वहीं, 17 फरवरी से सीबीएसई की परीक्षा शुरू हो रही है। इसी आधार पर अन्य स्कूलों ने भवन दे दिए हैं।

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam) का शेड्यूल भी जारी कर दिया है—

  • प्रश्न पत्र और सामग्री अलग-अलग रंग के लिफाफों में
  • विषयवार 20 से 30 अंकों की परीक्षा
  • बाहरी परीक्षक और सख्त निगरानी

परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि—

  • परीक्षा केंद्र समय से पहले पहुंचें
  • एडमिट कार्ड और पहचान पत्र साथ रखें
  • किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लाएं
  • अफवाहों से बचें, केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें

मैट्रिक–इंटर परीक्षा 2026 को लेकर बिहार बोर्ड और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। परीक्षा केंद्रों पर बेंच-डेस्क, बिजली, सुरक्षा और निगरानी जैसी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, कुछ कमियां सामने आई हैं, लेकिन बोर्ड का दावा है कि परीक्षा शुरू होने से पहले सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा।

छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है, बस सही तैयारी और नियमों का पालन जरूरी है।

BSEB Update

Scholarship

20 january practical exam bihar20 से 22 जनवरी तक गृह सेंटर पर होंगी परीक्षाएंA r caarier pointa r carrier pointbench desk problem exam centreBihar Board Breaking NewsBihar Board Exam 2026Bihar Board Latest NewsBihar Board News TodayBihar Board Practical Exam 2026Bihar Board Students NewsBihar Education Newsbseb exam 2026 updateEducation News Hindiexam centre news biharexam centre update 2026inter exam 2026 bihar boardmatric exam 2026 bihar boardmatric inter centre problemmatric inter exam centre liststudents exam problem biharsumit sirकई केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था भी नदारदकई केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था भी नदारद मैट्रिक-इंटर के कई केंद्रों पर बेंच-डेस्क नहींकदाचार पर फोकसपरीक्षा केंद्र पर रहेगी ये व्यवस्थापरीक्षा को लेकर हुई समीक्षा में केन्द्राधीक्षकों ने दी रिपोर्टपहला अनुभव से होगी परेशानीबीपीएससी से आए एचएम के लिए होगी चुनौतीमैट्रिक इंटर परीक्षा 2026मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 - परीक्षा केंद्र तैयारवार्षिक माध्यमिक परीक्षासीनियर्स से तालमेल बनाकर कराएं परीक्षा
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

ज्यादा पसीना आना इस बिमारी के है संकेत सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम
ज्यादा पसीना आना इस बिमारी के है संकेत सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम