मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा सेंटर तैयार- बच्चे हुए समय में ऐसे करें पढाई:-इंटर के 74 और मैट्रिक के 83 केन्द्रों पर आवासन व संसाधन की रिपोर्ट लेकर आठ जनवरी को केन्द्राधीक्षकों को बुलाया गया है। एक बजे से जिला स्कूल में समीक्षा होगी। केन्द्राधीक्षकों को इसका निर्देश दे दिया गया है। एक फरवरी से इंटर और 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा होनी है।
मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर संसाधनों की मांगी रिपोर्ट
डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी केन्द्राधीक्षकों को केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के साथ आवासन क्षमता के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं, बेंच डेस्क की वास्तविक स्थिति और अन्य व्यवस्था का आकलन करके लाना है। किस कमरे में कितने परीक्षार्थी बैठाए जाएंगे, बिजली-पानी, शौचालय की क्या स्थिति है, इसपर भी रिपोर्ट मांगी गई है। परीक्षा केन्द्रों पर 300 से लेकर 1200 तक एक पाली में आवासन दिया गया है।
मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा
इस बार एक दर्जन से अधिक परीक्षा केन्द्र ऐसे हैं, जो पहली बार बनाए गए हैं। इनका सभी स्तर से आकलन कर रिपोर्ट लानी है। चाहरदीवारी की स्थिति भी बतानी है।
- इंटर के 74 और मैट्रिक के 83 केंद्र बनाये गए हैं
- 8 को केन्द्राधीक्षकों को रिपोर्ट के साथ बुलाया
मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा सब्जेक्टिव प्रश्नों में व्यवस्थित उत्तर लिखें, अच्छे अंक पायेंगे
इंटर की परीक्षा में अब एक महीने से भी कम समय शेष रह गया है. ऐसे में परीक्षा की तैयारी के लिए रसायनशास्त्र विषय में बेहतर अंक प्राप्त करने को लेकर बागमती उच्च विद्यालय जनाद,औराई के शिक्षक पंकज कुमार ने छात्र-छात्राओं को टिप्स दिये. बताया कि परीक्षार्थियों को बेसिक कंसेप्ट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा परीक्षार्थियों को रसायनशास्त्र की तैयारी के लिए दिये टिप्स
महत्वपूर्ण सूत्रों व व्युत्पत्तियों का नियमित अभ्यास करते रहें. घातांकीय मानो, एवगैड्रो संख्या व अहम अभिव्यक्तियों का संकलन कर बार-बार अध्ययन करें. पूर्व में पूछे गये प्रश्नों का नियमित अभ्यास करें. सब्जेक्टिव प्रश्नों में अच्छे अंक लाने के लिये उत्तरों को व्यवस्थित लिखने का अभ्यास करें. अवधारणाओं का संक्षिप्त परिचय तर्क के बिंदुओं से शुरू करें, कीवर्ड को हाइलाइट करें. सबसे अहम टाइम मैनेजमेंट पर बच्चे ध्यान दें. तनाव नहीं ले, कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक पर विशेष ध्यान दें.
परीक्षा की तैयारी
पढ़े हुये चैप्टर को बार-बार अभ्यास करें. वहीं अब नये टॉपिक को पढ़ने से बचना चाहिए, बोर्ड की ओर से जारी मॉडल पेपर और पिछले वर्ष की परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं. इससे परीक्षा के पैटर्न को समझने में आसानी होगी.
जिले के 7.64 लाख बच्चों का हर सप्ताह मूल्यांकन
जिले के सरकारी स्कूलों के पहली से 12वीं तक के बच्चों का अब हर सप्ताह सोमवार को स्कूल स्तर पर मूल्यांकन होगा। साथ ही उसकी रिपोर्ट पैरेंट्स को भी भेजी जाएगी। जबकि, विभाग के स्तर पर त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा ली जाएंगी। पहले सरकारी स्कूलों में मासिक मूल्यांकन होता था, जिस पर रोक लगा दी गई है। जनवरी से ही परीक्षा की नई व्यवस्था लागू हुई है। अगले सोमवार को पहला साप्ताहिक मूल्यांकन होगा।
बता दें कि ….
जिले के सरकारी स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक 7.64 लाख बच्चों का नामांकन है। इस परीक्षा के जरिए बच्चों की साप्ताहिक प्रगति देखी जाएगी। पिछले महीने शिक्षा विभाग के उपसचिव अमित पुष्पक की ओर से डीईओ को जारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि साप्ताहिक मूल्यांकन के लिए सोमवार का दिन विभाग की ओर से निर्धारित किया गया है। सोमवार को अवकाश रहने की स्थिति – में अगले कार्य दिवस को मूल्यांकन – कराया जाएगा।
यह आंतरिक मूल्यांकन होगा,
जिसका आयोजन विद्यालय स्तर पर ही होगा। वहीं, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा विभाग के स्तर पर होगी। पहली से 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए परीक्षा राज्य शिक्षा शोध एवं – प्रशिक्षण परिषद करेगी। वहीं, 9वीं से 12वीं तक की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति लेगी।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
BSEB Update
- कडाके की ठंड शुरू | सभी स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश | ठंड की छुट्टी शुरू
- इंटर और मैट्रिक परीक्षा में सब होगें पास – इस साल मिलेगा ग्रेस अंक | ग्रेस अंक से होगें पास
- जूता मोजा पहनकर नहीं दे सकेंगे मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा – बड़ा बदलाव
- कक्षा 1 से 12वीं पास तक के विधार्थीयों को सरकार से मिला नया साल का तोहफा
- Bihar Board Matric Exam Routine 2025
- Bihar Board Inter Exam Routine 2025
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025- परीक्षा केंद्र पर ऐसे होगा चेकिंग
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों को मिला अंतिम मौका – जल्दी करें ये काम
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का रूटिन जारी- एक क्लिक में देखें
- Bihar Board Matric Inter Exam 2026 Update
Scholarship
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिला नया साल का तोहफा | फ्री किताबें और सभी योजना का पैसा आपके खाते में जमा
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू
- कक्षा 1 से 12वीं तक के साईकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा | सत्र 2025-26
- मैट्रिक इंटर प्रोत्साहन राशि 2024- ये काम करें एक क्लिक में पैसा आयेगा आपके खाते में
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा – बकाया पैसा सबका जारी
- अपार आईडी कार्ड क्या है? अपार आईडी कार्ड से मिलेंगे ये ये फायदे | APAAR ID CARD
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 – अगर पैसा नहीं आया तो जल्दी करें ये काम
- बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 का बकाया पैसा आया
- स्नातक उतीर्ण छात्राओं को ₹50 हजार मिलना शुरू | आवेदन के लिए भी खुलेगा पोर्टल
- बिहार बोर्ड से मैट्रिक इंटर पास छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति का भरमार | जल्दी करें आवेदन