मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू- ऑनलाइन पंजीयन / अनुमति आवेदन विलंब शुल्क के साथ भरे जाने हेतु दिनांक 28.08.2025 से 03.09.2025 तक अवधि निर्धारित करने, इस अवधि (28.08.2025 से 03.09.2025 तक) में जिन विद्यार्थियों का पंजीयन / अनुमति आवेदन भरे जायेगें, उनका घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड विद्यार्थी व माता/पिता/अभिभावक तथा शिक्षण संस्थान प्रधान के हस्ताक्षरोपरांत दिनांक 28.08.2025 से 08.09.2025 तक की अवधि में पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने, एवं,
डमी पंजीयन कार्ड अपलोड करने की अंतिम तिथि और अनिवार्यता
जिनका हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड निर्धारित दिनांक 28.08.2025 से 08.09.2025 तक की अवधि में अपलोड नहीं किया जायेगा, उन्हें वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जायेगी एवं तद्नुसार उनका प्रवेश पत्र भी निर्गत नहीं किया जायेगा
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026: फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तक
एतद् द्वारा माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान, संबंधित छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 245/2024, 254/2024, 261/2024, 282/2024, 289/2024, 298/2024 एवं 367/2024 के क्रम में सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 (सत्र 2025-2026) में सम्मिलित होने के लिए छात्र/छात्रा के ऑनलाइन पंजीयन/अनुमति आवेदन विलंब शुल्क के साथ समिति के वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 29.10.2025 तक भरने हेतु अवसर प्रदान किया गया था।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
MATRIC REGISTRATION FORM | FOR EXAM 2026 |
BOARD NAME | BSEB PATNA |
फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि | 28-08-2025 |
फिर से रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | 03-09-2025 |
रजिस्ट्रेशन का अंतिम अवसर 28 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 (सत्र 2025-2026) में सम्मिलित होने हेतु पंजीयन / अनुमति आवेदन से छूटे हुए छात्र/छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए उनके पंजीयन / अनुमति आवेदन विलम्ब शुल्क के साथ भरने हेतु अंतिम अवसर के रूप में दिनांक 28.08.2025 से 03.09.2025 तक निर्धारित किया जाता है। इस अवधि में वैसे छात्र/छात्रा जिनका पंजीयन / अनुमति शुल्क पूर्व से जमा है, किन्तु उनका पंजीयन / अनुमति आवेदन नहीं भरा जा सका है, उनका भी इस अवधि (दिनांक 28.08.2025 से 03.09.2025 तक) में पंजीयन / अनुमति आवेदन ऑनलाइन भरा जा सकता है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026: आवेदन भरने की अंतिम तिथि निर्धारित
ध्यातव्य हो कि इस निर्धारित अवधि (दिनांक 28.08.2025 से 03.09.2025 तक) में यह व्यवस्था की गई है कि विद्यालय के प्रधान द्वारा पंजीयन / अनुमति आवेदन के लिए विलंब शुल्क सहित निर्धारित शुल्क मात्र दिनांक 28.08.2025 से 01.09.2025 तक की अवधि में ही जमा किये जायेगें तथा जिन छात्र / छात्राओं का शुल्क इस अवधि में जमा किया गया है, अथवा, पूर्व से जगा है, उनका पंजीयन / अनुमति आवेदन ऑनलाइन दिनांक 28.08.2025 से 03.09.2025 तक की अवधि में कभी भी भरा जाएगा।
बिहार बोर्ड मैट्रिक 2026: शुल्क जमा करने के बावजूद आवेदन छूटे छात्रों को 3 सितंबर तक अंतिम मौका
किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी छात्र/छात्रा का ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन छूट जाता है, तो पंजीयन / अनुमति आवेदन हेतु शुल्क जमा करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 01.09.2025 के बाद अगले दो दिन अर्थात् दिनांक 03.09.2025 तक ऑनलाईन पंजीयन /अनुमति आवेदन भरा जा सकेगा।
इस तरह वर्णित इस व्यवस्था से विद्यालय प्रधान को शुल्क जमा किये गये छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने हेतु अतिरिक्त दो दिनों का अवसर मिलेगा।
बिहार बोर्ड मैट्रिक पंजीयन 2026: विलंब शुल्क जमा करने की प्रक्रिया और नियम
ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने के लिए यह प्रावधान किया गया है कि विद्यालय प्रधान के द्वारा जितने छात्र/छात्राओं का पंजीयन / अनुमति आवेदन भरा जाएगा, उत्तने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क उनके द्वारा प्रथमतः जमा किया जाएगा। इस विस्तारित अवधि के तहत निर्धारित शुल्क दिनांक 28.08.2025 से 01.09.2025 तक की अवधि में ही जमा किया जाएगा, इसके बाद शुल्क जमा नहीं होगा। इसके लिए निम्नांकित प्रक्रिया का अनुपालन किया जाएगा :-
- प्रथमतः विद्यालयों के प्रधान द्वारा समिति के वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर लॉग-इन किया जाएगा।
- लॉग-इन के उपरांत Fees Menu में Add Fees पर क्लिक कर नियमित / स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्राओं की संख्या प्रविष्ट करेंगे।
बिहार बोर्ड मैट्रिक पंजीयन 2026: विलंब शुल्क सहित शुल्क भुगतान प्रक्रिया और विवरण
छात्र/छात्राओं की संख्या की प्रविष्टि के आधार पर Calculate Fees पर क्लिक करने पर निम्न तालिका के अनुसार निर्धारित शुल्क स्वतः Calculate हो जाएगा। इसके बाद Select Payment Gateway में से किसी एक Payment Gateway को Select कर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग / चालान / NEFT आदि के माध्यम से शुल्क भुगतान करेंगे। जब यह Fee समिति के वेबसाइट पर प्रदर्शित होगा, उसके बाद उत्तनी संख्या में Students का पंजीयन/अनुमति आवेदन भरा जाएगा। विलंब शुल्क सहित निर्धारित शुल्क का विवरण निम्नवत् है
मद | नियमित कोटि के लिए (₹) | स्वतंत्र कोटि के लिए (₹) |
---|---|---|
ऑनलाईन पंजीयन आवेदन पत्र शुल्क | 50 | 50 |
ऑनलाईन डाटा इन्ट्री शुल्क | 50 | 50 |
पंजीयन शुल्क | 250 | 250 |
अनुमति शुल्क | – | 130 |
विलंब शुल्क | 100 | 100 |
कुल राशि | 450 | 580 |
विद्यालय प्रधानों के लिए पंजीयन/अनुमति आवेदन की प्रक्रिया
विद्यालयों के प्रधान द्वारा उपर्युक्त प्रक्रिया छात्र/छात्राओं द्वारा विहित प्रपत्र में समर्पित आवेदन एवं उनके द्वारा जमा किये गए शुल्क के आधार पर आवश्यकतानुसार अपनायी जा सकती है।
इस प्रक्रिया के तहत विद्यालय प्रधान एक बार में अथवा अलग-अलग संख्या में विहित प्रपत्र में आवेदन एवं राशि के आधार पर पंजीयन / अनुमति आवेदन भर सकते हैं।
Download Link Inter Registration Form 2025 For Exam 2026
BSEB REGISTRATION FORM | INTER EXAM 2026 |
OFFICIAL NOTIFICATION | CLICK HERE |
ARTS REG FORM PDF | DOWNLOAD |
SCIENCE REG FORM PDF | DOWNLOAD |
COMMERCE REG FORM PDF | DOWNLOAD |
VOCATIONAL REG FORM PDF | DOWNLOAD |
रेजिस्ट्रैशन फॉर्म भरना सीखे | CLICK HERE |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
कक्षा 1 से 12वीं तक का पैसा | साईकिल पोशाक छात्रवृति प्रोत्साहन राशि