Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सीएम महिला योजना के बकाया पैसा ₹10 हजार आ गया सबका – 2 लाख इस दिन आएगा

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

सीएम महिला योजना के बकाया पैसा ₹10 हजार आ गया सबका - 2 लाख इस दिन आएगा

सीएम महिला योजना के बकाया पैसा ₹10 हजार आ गया सबका – 2 लाख इस दिन आएगा:-Bihar CM Mahila Rojgar Yojana के तहत बड़ी अपडेट जारी की गई है। बिहार सरकार ने योजना से जुड़ी 10 लाख महिलाओं के बैंक खातों में ₹10,000–₹10,000 की राशि 28 नवंबर को सफलतापूर्वक भेज दी है।

अब सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि बाकी 2 लाख महिलाओं का बकाया भुगतान भी बहुत जल्द जारी होने वाला है। इस आर्टिकल में हम योजना की पूरी जानकारी, भुगतान स्थिति, पात्रता, लाभ, और पैसे चेक करने की प्रक्रिया को विस्तार से बता रहे हैं।

बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में 28 नवंबर को 10-10 हजार रुपए जाएंगे। भेजे मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत यह राशि भेजी जाएगी। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की 9 लाख 50 हजार और शहरी इलाकों की 50 हजार महिलाएं शामिल हैं। ये सभी जीविका समूह से जुड़ी हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं इन महिलाओं के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत अब तक 1.40 करोड़ महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए भेजे जा चुके हैं। अब 10 लाख और महिलाओं के खाते में पैसा भेजा जाएगा। बाकी बची लाभार्थियों को भी जल्द राशि मिल जाएगी।

शहरी क्षेत्र की महिलाओं से ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने ऑफलाइन आवेदन दिए हैं। पहले से जीविका समूह से जुड़ी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को ही इस योजना का अभी तक लाभ मिला है।

अब हाल के दिनों में जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं के खाते में भी 10-10 हजार रुपए भेजे जाएंगे। हाल में जीविका से जुड़ी महिलाओं में से 13 लाख ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं।

2 लाख महिलाओं को कब मिलेगा बकाया पैसा? (Latest Update)

  • राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि बाकी 2 लाख महिलाओं का पैसा अगले 3–5 दिनों में भेज दिया जाएगा।

यानी दिसंबर के पहले सप्ताह तक सभी लाभार्थियों को ₹10,000 मिल जाएंगे।

योजना के प्रमुख लाभ

  • ₹10,000 की सीधी आर्थिक सहायता
  • महिला उद्यमिता को बढ़ावा
  • घर से रोजगार शुरू करने की सुविधा
  • जीविका समूहों से जुड़ाव
  • आर्थिक स्थिति मजबूत करने का मौका

योजना की पात्रता (Eligibility Criteria)

इस योजना का लाभ निम्नलिखित महिलाएं उठा सकती हैं:

  • बिहार की निवासी महिलाएं
  • जीविका / SHG समूह की सदस्य
  • 18 वर्ष या उससे अधिक आयु
  • बैंक खाता आधार से लिंक
  • पहले किसी समान योजना का लाभ न लिया हो (शर्तों के अनुसार)

बैंक खाते में पैसे आए या नहीं — कैसे चेक करें?

यदि आपको अभी तक राशि नहीं मिली है, तो नीचे दिए तरीके से जांच करें:

मोबाइल में *99# डायल करें → बैंक चुनें → बैलेंस देखें।

किसी भी बैंक शाखा में जाकर पासबुक प्रिंट करा लें।

डेबिट कार्ड डालें → बैलेंस इन्क्वायरी करें।

UPI/Bank ऐप से भी बैलेंस देख सकते हैं।

अगर आपका भुगतान तकनीकी कारण से रुका है तो वे स्थिति बता देंगी।

भुगतान नहीं आया? ये कारण हो सकते हैं

  • बैंक खाता आधार से लिंक नहीं
  • KYC अधूरा
  • IFSC कोड बदला
  • खाता निष्क्रिय
  • दस्तावेज़ों में त्रुटि
  • आवेदन Pending Verification में

इन समस्याओं को ठीक करके आप अपना बकाया भुगतान जल्द प्राप्त कर सकते हैं।

अपना पैसा चेक करें (Payment Check)LINK 1 | LINK 2
जीविका से जुड़ेClick Here
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Telegram ChannelJOIN
Official websiteCLICK HERE
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

बुखार को इन घरेलू उपाय से ठीक करें रोने पर आंख से आंसू क्यूँ आता है चश्मा नहीं लगाना है तो आज से करें ये काम दूध में कच्ची हल्दी डाल कर पिने के फायदे मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2026
बुखार को इन घरेलू उपाय से ठीक करें रोने पर आंख से आंसू क्यूँ आता है चश्मा नहीं लगाना है तो आज से करें ये काम दूध में कच्ची हल्दी डाल कर पिने के फायदे मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2026