Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

अप्रैल में दूबारा होगा मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा – बडा़ बदलाव

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

अप्रैल में दूबारा होगा मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा - बडा़ बदलाव

अप्रैल में दूबारा होगा मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा – इंटर परीक्षा में विभिन्न कारणों से परीक्षा से वंचित रहे विद्यार्थियों को बीएसईबी एक और मौका देगी। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जायेगी। पटना जिले में ही पहले दिन की परीक्षा में 590 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार अप्रैल अंत या मई में विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी।

समिति ने कहा है कि विभिन्न कारणों से परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों का साल बर्बाद नहीं जायेगा। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए अप्रैल अंत या मई में विशेष परीक्षा ली जायेगी। विशेष परीक्षा के लिए मार्च में ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भराया जाएगा। केंद्रों पर एक घंटे पहले पहुंचे परीक्षार्थी

बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों की परीक्षा न छूटे इसके लिए वह परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले केन्द्र पर पहुंच जाएं और प्रवेश ले लें। दोनों ही पाली की परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले प्रवेश बंद हो जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने परीक्षार्थियों को समय लेकर घर से निकलने को कहा है।

परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर बड़े-बड़े अक्षरों में कितने बजे तक प्रवेश कर ले लेना है इसकी जानकारी चिपकाई गई है। कई स्कूलों के गेट पर अखबारों में छपी प्रथम पाली और दूसरे पाली की परीक्षा शुरू होने का समय, प्रवेश शुरू होने का समय, कितने बजे तक प्रवेश का अंतिम समय है इन सबकी जानकारी चिपकाई गई है। बता दें कि इंटर की परीक्षा 15 फरवरी तक चलेगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) लगातार तीन सालों से शीर्ष पांच बोर्ड में शामिल है। दसवीं और बारहवीं में सबसे अधिक नियमित और प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल होने में बिहार बोर्ड देश के शीर्ष पाचं बोर्डों में तीन वर्षों से अपनी जगह बनाए हुए है।

शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शीर्ष पांच बोर्डों में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। दसवीं और बारहवीं दोनों ही में सबसे अधिक परीक्षार्थी यूपी बोर्ड से शामिल होते हैं। वहीं सीबीएसई दूसरे स्थान पर है। दसवीं की परीक्षा में शामिल होने में बिहार बोर्ड 2023 में तीसरे तो 12वीं में शीर्ष पांच में चौथे स्थान पर रहा। वहीं पांचवें स्थान पर राजस्थान बोर्ड है। 2022 और 2021 में भी यूपी बोर्ड पहले स्थान पर जबकि बिहार बोर्ड चौथे स्थान पर था। साल 2024 की रिपोर्ट अप्रैल में जारी की जाएगी।

सभी प्रक्रियाओं में एआईएमएल का इस्तेमाल: बिहार बोर्ड अपने सभी प्रक्रियाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करेगा। परीक्षा के लिए आने वाले सभी आवेदनों को इसी से सत्यापित किया जाएगा। इससे नाम, जन्म तिथि में होने वाले फर्जीवाड़ा को रोका जा सकेगा। इसके साथ ही बोर्ड अब विद्यार्थियों के सवालों के त्वरित जवाब के लिए चैटबॉट की भी सुविधा लाने जा रहा है। इसके अलावा बोर्ड के सभी कामकाज का आईएसओ प्रमाणीकरण होगा।

बिहार बोर्ड द्वारा हाल के वर्षों में परीक्षा संबंधित और छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जिसमें इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए आवासीय और गैर आवासीय कोचिंग की सुविधा समेत अन्य चीजें शामिल हैं। इसी कड़ी में वर्ष 2025 से मैट्रिक इंटर के टॉपरों की पुरस्कार राशि भी दोगुनी कर दी गई है। इंटर में तीनों संकाय में प्रथम पांच स्थान और मैट्रिक में प्रथम दस स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि दोगुनी मिलेगी। प्रथम स्थान पाने वाले को अब दो लाख, दूसरे के लिए 1.5 लाख और तीसरे के लिए एक लाख मिलेंगे। इंटर में चौथा और पांचवां स्थान पाने वाले को 30 हजार और मैट्रिक में चौथा से दसवां स्थान पाने वाले को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे।

मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने से वंचित छात्र-छात्राओं को विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देगी। इनके लिए अप्रैल में विशेष परीक्षा होगी। जिन बच्चों की परीक्षा सेंटर पर देर से पहुंचने पर छूटी थी, वे भी विशेष परीक्षा दे सकेंगे। इंटर और मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने एक हफ्ते बाद ही कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होगी। समिति ने कहा कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल होने से वंचित वैसे रजिस्टर्ड छात्रों जो स्कूलों और कॉलेजों द्वारा आयोजित सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, लेकिन शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनका ऑनलाइन आवेदन पत्र नहीं भरा जा सका। इससे इन बच्चों की परीक्षा छूटी। अब इन्हें विशेष अवसर दिया जाएगा। विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल तक और रिजल्ट मई या जून में प्रकाशित करने का लक्ष्य है।

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

BSEB Update

A r caarier point a r carrier point sumit sir अप्रैल में दूबारा अप्रैल में दूबारा होगा मैट्रिक इंटर अप्रैल में दूबारा होगा मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा अप्रैल में दूबारा होगा मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा - बडा़ बदलाव इंटर की बोर्ड परीक्षा इंटर परीक्षा : छूटे परीक्षार्थियों के लिए अप्रैल में विशेष परीक्षा इस साल से मैट्रिक टॉपरों को दोगुनी राशि मिलेगी दूबारा होगा मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा दूबारा होगा मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा - बडा़ बदलाव परीक्षा छूटी उन्हें अप्रैल में मिलेगा मौका बोर्ड ने छात्रों का साल बर्बाद न हो इसलिये दिया मौका मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा यूपी बोर्ड पहले तो सीबीएसई दूसरे स्थान पर
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment