Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

आज से सस्ता हो गया ये सभी चीजे | जल्दी देखें नया लिस्ट | ताकि आपसे ज्यादा दाम न लें कोई

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

आज से सस्ता हो गया ये सभी चीजे | जल्दी देखें नया लिस्ट | ताकि आपसे ज्यादा दाम न लें कोई

आज से सस्ता हो गया ये सभी चीजे | जल्दी देखें नया लिस्ट | ताकि आपसे ज्यादा दाम न लें कोई:-नागरिक देवो भवः की भावना के साथ भारत के बचत उत्सव का शुभारंभ

आखिरकार वो घड़ी आ गई, जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था। नवरात्र के पहले दिन यानी सोमवार से आपकी जरूरत की 90% से ज्यादा चीजें सस्ती हो गई हैं। जीएसटी में कटौती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम देश को संबोधित किया।

अब देश में 375 से ज्यादा वस्तुएं सस्ती होंगी। इनमें रोजमर्रा की जरूरत की चीजें जैसे भी, पनीर, मक्खन, नमकीन, ड्राय फ्रूट्स और आइसक्रीम शामिल हैं। टीवी, एसी और वॉशिंग मशीन जैसे उत्पाद भी सस्ते होंगे। नई व्यवस्था में 99% वस्तुएं 5% टैक्स स्लैब में आ गई हैं। अब सिर्फ दो मुख्य दरें होंगी- 5% और 18%। अल्ट्रा लग्जरी वस्तुओं पर 40% टैक्स लगेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि इन सुधारों और 12 लाख रु. तक की आय पर टैक्स छूट से नागरिकों को 2.5 लाख करोड़ रु. की बचत होगी। उन्होंने इसे ‘जीएसटी बचत उत्सव’ कहा।

पीएम ने सूक्ष्म, लघु व कुटीर उद्योगों (एमएसएमई) से अपील की कि वे ‘मेड इन इंडिया’ की खोई हुई प्रतिष्ठा वापस लाएं। उन्होंने कहा कि कभी भारत की ताकत देश में बने उत्पाद थे।

वह स्वदेशी खरीदता और बेचता है। विदेशी वस्तुओं से सावधानी ब्य बरतने की भी अपील की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे खरीदारी करते समय देखें कि उत्पाद स्वदेशी है या नहीं। अब ‘नागरिक देवी भवः’ की भावना के तहत सरकार ने आम लोगों के लिए रोजमर्रा की चीजों को सस्ता किया है।

Q. क्या बाजार में हर चीज पर घटी हुई एमआरपी दिखाई देगी?

नहीं। दुकानदारों के पास MR पुरानी एमआरपी का सामान स्टॉक में है। इसलिए वस्तुओं पर पुरानी एमआरपी ही दिखेगी। सरकार ने साफ किया है कि सामान के ऊपर घटी दरों का स्टीकर लगाना जरूरी नहीं है।

Q. क्या पुराने स्टॉक का सामान लेने पर ग्राहकों को जीएसटी कटौती का लाभ नहीं दिया जाएगा?

पूरा लाभ मिलेगा। सरकार के निर्देश हैं कि 22 से बिकने वाला हर सामान जीएसटी की घटी दरों पर सस्ता मिलेगा। जीएसटी रिटर्न फाइल करते समय दुकानदार इसे एडजस्ट करेंगे।

Q. दुकानदार ने मुझे पूरी छूट दी या नहीं, ये कैसे पता चलेगा?

आप दुकानदार से पूछ सकते हैं। अगर वह टैक्स पेड बिल बनाता है तो बिल में यह साफ दिखेगा कि दाम में नई दरों के आधार पर टैक्स लगाया गया है या नहीं। जिन चीजों पर दर घटी है, उसकी सूची से मिला लें।

Q. ऐसी कौन-सी चीजें हैं, जिनके दाम पर कोई असर नहीं होगा?

आटा, चावल, गेहूं, दालें, ताजा सब्जियां, फल, दूध, दही, छाछ, अंडे, नमक, प्राकृतिक शहद और पेयजल (पैक्ड छोड़कर)। सोना-चांदी, पेट्रोल-डीजल, सिलेंडर, स्मार्टफोन-लैपटॉप पर पहले जैसा टैक्स रहेगा।

Q. प्रति व्यक्ति औसत मासिक बचत कितनी होगी, कब तक होगी ?

क्रिसिल की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, जीएसटी घटने से हर शहरी को हर महीने औसतन 1819 रु. और हर ग्रामीण को औसतन 1154 रु. की बचत होगी। मासिक खर्च तकरीबन 27% तक घटने की उम्मीद है।

Q. टैक्स के रूप में नुकसान झेलने से सरकार को क्या फायदा?

लोगों को क्रय शक्ति बढ़ेगी। महंगाई घटेगी। उद्योगों की लागत कम होने से वे निवेश बढ़ाएंगे, उत्पादन बढ़ेगा, जिससे ज्यादा रोजगार पैदा होंगे। खपत बढ़ने से देश की जीडीपी में तेजी आने की उम्मीद है।

Q. अगर कोई पुरानी एमआरपी पर ही सामान बेचे, तो क्या करें?

1800114000 या 1915 पर शिकायत करें। 8800001915 नंबर पर एसएमएस या वॉट्सएप करें। शिकायत सुबह 8 से शाम 8 बजे के बीच दर्ज कराई जा सकती है। नाच और उमंग एप से भी शिकायत कर सकते हैं। इसकी ट्रेकिंग भी संभव है। ग्राहक उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की साइट https://consumerhelpline.gov.in पर रजिस्टर्ड कराकर शिकायत कर सकते हैं।

WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

A r caarier pointa r carrier pointGrocery Price DropLPG Cylinder Price CutNew Rate List UpdatePetrol Diesel Price Todaysumit sirअगर दुकानदार पुरानी एमआरपी पर ही सामान बेचेआज से सस्ता हो गयाआज से सस्ता हो गया ये सभी चीजेआज से सस्ता हो गया ये सभी चीजे | जल्दी देखें नया लिस्ट | ताकि आपसे ज्यादा दाम न लें कोईआज से सस्ते दिन शुरूआज से हर चीज पर घटी एमआरपी नहीं दिखेगीउत्पादन में तेजी से ज्यादा रोजगार भी पैदा होंगेक्योंकि बहुत स्टॉक पुराना है|खपत बढ़ेगीगैस सिलेंडरजल्दी देखें नया लिस्टज्यादा दाम न देंतो टोल फ्री नंबर 1800114000 या 1915 पर शिकायत कराएंनया रेट लिस्ट 2025पेट्रोल-डीजलमहंगाई घटेगीमोबाइल सस्ता 2025सब्जी सस्ता हुआसस्ता सामान लिस्टसोना-चांदीहर भारतीय को गर्व से कहना चाहिए कि वह स्वदेशी खरीदता और बेचता है: पीएम मोदी
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment