Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

आधार कार्ड में घर बैठे होगा त्रुटि सुधार- यहाँ से देखें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

आधार कार्ड में घर बैठे होगा त्रुटि सुधार- यहाँ से देखें

आधार कार्ड में घर बैठे होगा त्रुटि सुधार- यहाँ से देखें:-देशभर में आधार कार्ड सबसे ज़रूरी पहचान दस्तावेज़ है। बैंक, स्कूल-कॉलेज, सरकारी योजनाएँ, नौकरी, राशन कार्ड, पेंशन – हर जगह इसकी आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में आधार कार्ड में नाम, पता, जन्म तिथि या अन्य विवरण में गलती होना आम बात है।

आधार कार्ड बनवाने में त्रुटि न हो, इसके लिए इसे जन्म प्रमाणपत्र से जोड़ा जाएगा।

नगर निगम और यूआईडीआईए की ओर से नागरिक पंजीकरण प्रणाली यानी सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) बनाया गया है। सभी बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र को सीआरएस में अपलोड किया जाएगा। जिससे बाल आधार बनाते समय जन्म प्रमाण पत्र से जानकारी ली जा सके। यह होने से बच्चे के नाम, माता-पिता के नाम, पता आदि में गलतियां नहीं होंगी।

बता दें कि आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए हर दिन हजारों लोग आधार सेवा केंद्र पहुंच रहे हैं। यूआईडीआईए की मानें तो जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड में एक ही व्यक्ति अलग-अलग जानकारी देते हैं।

ऐसे में जब जरूरत होती है तो फिर वो आधार कार्ड में सुधार के लिए पहुंचते हैं। क्योंकि जन्म प्रमाणपत्र में सुधार नहीं हो सकता है तो वो आधार कार्ड में ही सुधार करने पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए आधार कार्ड में वहीं जानकारी हो जो जन्म प्रमाण पत्र में हैं, इसलिए सीआरसी को लागू किया गया है।

डाक विभाग बिहार सर्किल के डाकिया घर-घर जाकर मोबाइल से पांच साल तक के बच्चों का बाल आधार कार्ड बनाते हैं। आधार फॉर्म भरते समय डाकिया द्वारा स्पेलिंग मिस्टेक हो जाती है। कई बार पता तो जन्मतिथि गलत लिख जाता है। अब डाकिया जैसे ही आधार बनाते वक्त फॉर्म भरेंगे तो उन्हें सीआरएस से संबंधित बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में दिये गये डिटेल्स ही लेना है। सभी जानकारी को डाउनलोड करेंगे। इसके बाद ही आधार पंजीकरण फॉर्म भरा जाएगा।

अबतक आधार पंजीकरण फॉर्म ऑफलाइन भरा जाता है। ऑफलाइन के बाद वही जानकारी ऑनलाइन भी भरी जाती है। इससे कई बार त्रुटि होने की आशंका रहती है।

जन्म प्रमाण पत्र में दी गई जानकारी को ही आधार फॉर्म में भी भरना है। अब इस सिस्टम में बदलाव कर दिया गया है। अब आधार पंजीकरण फॉर्म नहीं भरा जाएगा। बल्कि नगर निगम और यूआईडीआईए के सीआरएस पर अपलोड जन्म प्रमाण पत्र से तमाम जानकारी डाउनलोड कर ली जाएगी।

सीआरएस के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस लिंक से सभी आधार केंद्र को जोड दिया गया है। इससे आधार कार्ड बनाते वक्त जन्म प्रमाण पत्र की जानकारी ली जा सकेगी।

घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कैसे होगा? (नई प्रणाली)

UIDAI के अनुसार नई प्रक्रिया इस प्रकार होगी:-

  • जन्म प्रमाण पत्र से जानकारी UIDAI में पहले से उपलब्ध होगी
  • अपडेट रिक्वेस्ट डालते ही सिस्टम डेटा मैच करेगा
  • अगर जानकारी मैच हो गई → सुधार तुरंत पूरा
  • किसी दस्तावेज़ की हार्ड कॉपी देने की ज़रूरत नहीं
  • आधार अपडेट की स्थिति SMS/Portal पर मिलेगी

किन-किन सुधारों में Birth Certificate काम आएगा?

  • नाम सुधार (Name Update)
  • जन्म तिथि सुधार (DOB Update)
  • माता-पिता के नाम में सुधार
  • बच्चे के आधार में जानकारी जोड़ना
  • पता अपडेट (कुछ मामलों में)

इस सुविधा के मुख्य फायदे

  • आधार अपडेट अब बेहद आसान
  • गलतियों की संभावना लगभग समाप्त
  • समय और पैसे दोनों की बचत
  • ऑनलाइन सिस्टम होने से पारदर्शिता
  • सभी विभागों का डेटा एक जगह उपलब्ध

निष्कर्ष

UIDAI की नई लिंक्ड प्रणाली के बाद आधार कार्ड में सुधार अब और आसान हो गया है। जन्म प्रमाण पत्र और नगर निगम की जानकारी सीधे UIDAI से जुड़ जाने के कारण:

  • आधार में त्रुटि सुधार तुरंत होगा
  • गलतियों की संभावना कम होगी
  • घर बैठे आधार अपडेट संभव होगा

यह बदलाव देशभर के करोड़ों लोगों को राहत देगा।

आधार कार्ड में घर बैठे होगा त्रुटि सुधार- यहाँ से देखें
ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

रोने पर आंख से आंसू क्यूँ आता है चश्मा नहीं लगाना है तो आज से करें ये काम दूध में कच्ची हल्दी डाल कर पिने के फायदे मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2026 BSEB Free Jee neet coaching
रोने पर आंख से आंसू क्यूँ आता है चश्मा नहीं लगाना है तो आज से करें ये काम दूध में कच्ची हल्दी डाल कर पिने के फायदे मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2026 BSEB Free Jee neet coaching