आधा घंटा में परीक्षा सेंटर में करें प्रवेश- इंटर-मैट्रिक परीक्षा में इस बार आधा घंटा ही केंद्र का प्रवेश द्वार खुलेगा. सुबह 8.30 से 9 बजे तक परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति रहेगी. दो फरवरी से इंटर की परीक्षा होनी है. अपर मुख्य सचिव ने वीसी के जरिये परीक्षा की तैयारी को लेकर समीक्षा की. प्रशासनिक, पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की गयी समीक्षा में कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर निर्देश दिया गया.
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में आधे घंटे के लिए ही खुलेगा प्रवेश द्वार
इसबार परीक्षा में केंद्र पर निगरानी को लेकर जाने वाले अधिकारियों के पास भी मोबाइल नहीं रहेगा. वह अपना मोबाइल गाड़ी में ही छोड़कर जाएंगे. जिले में 81 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा होनी है. पिछले वर्ष इंटर परीक्षा में जिले में 74 केंद्र थे. अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि परीक्षार्थी सुबह आठ बजे तक केंद्र पर पहुंच जाएं. केंद्राधीक्षकों को कहा गया कि केंद्र के बाहर खड़े अधिकारी सुबह 8.30 से छात्रों को प्रवेश कराना शुरू कर देंगे. दूसरी पाली में एक बजे से प्रवेश शुरू किया जायेगा और 1.30 बजे मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा. सभी संबंधित अधिकारियों को हर हाल में आठ बजे तक केंद्र पर पहुंच जाना है. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अगर कोई परीक्षार्थी देर से पहुंचने पर जबरदस्ती प्रवेश का प्रयास करते हैं, या चहारदीवारी फांदते हैं तो आपराधिक कृत्य के तहत कार्रवाई की जायेगी.
स्कूलों की चहारदीवारी की मांगी रिपोर्ट
जिन स्कूलों में सेंटर बने हैं, वहां की चहारदीवारी कैसी है, इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने डीइओ से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है. इनके निर्देश के बाद डीइओ ने सभी केंद्राधीक्षकों को स्कूल की चहारीवारी की अद्यतन स्थित बताने को कहा है. जिले में दो केंद्र पर स्कूल के पीछे की तरफ चहारदीवारी नहीं है. इसे दुरुस्त करवाया जा रहा है.
27 से इंटर व दो से मैट्रिक की कॉपियों की जांच
इंटर व मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांच की तिथि के साथ मूल्यांकन केंद्रों का का निर्धारण बिहार बोर्ड ने कर दिया है. 27 फरवरी से इंटर और दो मार्च से मैट्रिक की कॉपियों की जांच होगी. जिले में इंटर के लिए पांच मूल्यांकन केंद्र व मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच छह केंद्रों पर होगी. डीइओ कुमार अरविंद सिन्हा ने बताया कि बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षकों की औपबंधिक सूची जारी कर दी गयी है.. केंद्र निदेशक, सुपरवाइजर, कंप्यूटर शिक्षकों को 29 जनवरी को कार्यशाला में ट्रेनिंग दी जाएगी.
इंटर–मैट्रिक कॉपी जांच के लिए मूल्यांकन केंद्र घोषित
इसमें बिहार बोर्ड के अधिकारी भी रहेंगे, जो बताएंगे कि किस तरह से कॉपी जांच करनी है. इन सभी को पटना में आयोजित कार्यशाला में शामिल होना है. संबंधित केंद्र निदेशक की सूची जारी कर दी गयी है.. इंटर की कॉपियों की जांच चेपमैन बालिका उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, डीएन हाइ स्कूल, मारवाड़ी हाइ स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में होगी. वहीं मैट्रिक की कॉपियों की जांच बीबी कॉलेजिएट स्कूल, विद्या विहार हाइ स्कूल, तिरहुत एकेडमी स्कूल, प्रभात तारा बालिका हाइ स्कूल, आबेदा हाइ स्कूल, राधा देवी हाइ स्कूल में की जाएगी..
दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का आगाज
जीडी मदर स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का आरंभ ड्रिल एवं रंगारंग प्रस्तुति के साथ हुआ. मुख्य अतिथि फिजिकल कॉलेज झपहां के प्राचार्य डॉ शक्तिवान सिंह व स्कूल के निदेशक ने ध्वजारोहण कर किया. धीरज उपनिदेशक सामाजिक सुरक्षा, प्रशासक कविता प्रसाद साह, संयुक्त कार्यकारी निदेशक प्रीति रानी, प्राचार्य नीलम सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया
परीक्षा में लेट हुए और अवैध रूप से प्रवेश किया, तो दो साल के लिए होगा निष्कासन
इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 का संचालन दो से 13 फरवरी तक होगा. परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों द्वारा जबरन या अवैध रूप से परीक्षा परिसर में प्रवेश किये जाने पर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी. इंटर व मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को दोनों पालियों में परीक्षा शुरू होने से कम-से-कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा. वहीं परीक्षा कक्ष का मुख्य द्वार को परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पहले बंद कर दिया जायेगा..
परीक्षा नियम तोड़े तो छात्र और अधिकारी दोनों पर कार्रवाई
इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. समिति ने कहा है कि यदि कोई परीक्षार्थी निर्धारित समय से विलंब से पहुंचने के बाद बाउंड्री फांदकर या गेट पर जबरदस्ती कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का प्रयास करता है, तो उसे क्रिमिनल ट्रेसपास का दोषी माना जायेगा. ऐसे मामलों में संबंधित परीक्षार्थी को दो वर्षों के लिए परीक्षा से निष्कासित किया जायेगा व उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होगी. इतना ही नहीं, ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने वाले केंद्राधीक्षक और अन्य जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ भी निलंबन व कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
परीक्षा के आधा घंटा पहले मुख्य द्वार होगा बंद
मैट्रिक परीक्षा 2026 का आयोजन 17 से 25 फरवरी तक राज्य के सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगा. वहीं, इंटर परीक्षा 2026 का आयोजन 2 से 13 फरवरी तक होगा. प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व, यानी 8:30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा. परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार सुबह नौ बजे बंद होगा. द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को दोपहर दो बजे परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व, यानी एक बजे से प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार दोपहर 1:30 बजे बंद कर दिया जायेगा. समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
छूटे हुए केंद्राधीक्षकों का प्रशिक्षण 30 को
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के सुचारू और कदाचारमुक्त संचालन को लेकर केंद्राधीक्षकों के लिए 20 से 22 दिसंबर तक बोर्ड के सभी प्रमंडलीय क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी. प्रशिक्षण कार्यशाला में छूटे हुये केंद्राधीक्षकों के लिए बिहार बोर्ड एक बार पुनः 30 जनवरी को कार्यशाला आयोजित करेगा. बिहार बोर्ड के सचिव ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. उन्होंने पूर्व में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला मैं किसी कारणवश अनुपस्थित रहे केंद्राधीक्षकों का आयोजित होने वाली कार्यशाला में सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा है. यह एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 11 बजे से दो बजे तक एक ही पाली में आयोजित होगी.
इंटर परीक्षा के लिए 1762 केंद्र बने
मैट्रिक की सैद्धांतिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक होगी. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में 15 लाख 12 हजार 963 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 1699 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में 13 लाख 17 हजार 846 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 1762 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
केंद्राधीक्षकों के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य
बिहार बोर्ड ने परीक्षा संचालन को सुचारू बनाने के लिए 20 से 22 दिसंबर तक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की थी जो केंद्राधीक्षक उस समय उपस्थित नहीं हो सके, उनके लिए 30 जनवरी 2026 को पुनः प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थान: बोर्ड द्वारा निर्धारित केंद्र इसमें भाग लेना अनिवार्य होगा।
परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सलाह
- परीक्षा वाले दिन कम से कम 90 मिनट पहले घर से निकलें
- प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र साथ रखें
- अफवाहों से दूर रहें
- समय से पहले केंद्र पहुंचकर मानसिक रूप से शांत रहें
परीक्षा केंद्र पर क्या ले जाना सख्त मना है
- मोबाइल फोन
- स्मार्ट वॉच
- ब्लूटूथ डिवाइस / ईयरबड
- कैलकुलेटर
- कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट
- कागज की पर्ची या नोट्स
पकड़े जाने पर नकल का मामला दर्ज होगा।
एडमिट कार्ड से संबंधित जरूरी नियम
- एडमिट कार्ड रंगीन या ब्लैक-व्हाइट दोनों मान्य
- एडमिट कार्ड पर फोटो साफ दिखनी चाहिए
- बिना एडमिट कार्ड किसी भी हालत में प्रवेश नहीं मिलेगा
- एडमिट कार्ड पर किसी तरह की कटिंग/लिखावट नहीं होनी चाहिए
पहचान पत्र (ID Proof) अनिवार्य
परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के साथ कोई एक पहचान पत्र जरूर लाना होगा:
- आधार कार्ड
- स्कूल आईडी कार्ड
- वोटर आईडी (यदि उपलब्ध हो)
IMPORTANT LINK
| ARATTAI CHANNEL | CLICK HERE |
| WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
| TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
| YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 | रातों रात बिहार बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव



