इंटर और मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म 2026 अब 18 नंवबर तक भरें:-बिहार बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 18 नवंबर 2025 कर दी है। पहले अंतिम तिथि 17 नवंबर थी, लेकिन अब विद्यार्थी विलंब शुल्क (Late Fee) के साथ 18 नवंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
यह फैसला उन छात्रों के लिए बेहद राहत भरा है, जो अभी तक किसी कारणवश अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे।
इंटर : ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, अब 18 नवंबर तक भर सकेंगे
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर वार्षिक परीक्षा-2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा आवेदन विलंब शुल्क के साथ भरने के लिए तिथि बढ़ा दी गई है। अब 9 नवंबर से 18 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
बिहार बोर्ड
परीक्षा-2026 के लिए छात्र विलंब शुल्क के साथ भर सकते हैं
राज्य के प्लस टू स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षक संस्थानों में छात्र-छात्राएं समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्र हित में तिथि बढ़ा दी गई है। छात्रों को विलंब शुल्क 150 रुपए के साथ ऑनलाइन शुल्क 30 रुपए देय होगा। जिन विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन शुल्क पूर्व से जमा है, लेकिन परीक्षा आवेदन नहीं भरा जा सका है, उनका परीक्षा आवेदन भी इस विस्तारित समय में भरा जा सकता है। विद्यालय प्रधान शुल्क जमा करेंगे, जो नहीं करेंगे वे फॉर्म नहीं भर पायेंगे।
हस्ताक्षरित घोषणा युक्त डमी सूचीकरण प्रमाण पत्र अपलोड नहीं तो परीक्षा आवेदन नहीं कर पाएंगे
सत्र 2024-26 के इंटर के वैसे छात्र जिनका हस्ताक्षरित घोषणा-युक्त डमी सूचीकरण प्रमाण पत्र समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं है, को इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हस्ताक्षरित घोषणा-युक्त डमी सूचीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। सिर्फ उन विद्यार्थियों का ही मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र समिति की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। इसके साथ ही उक्त वेबसाइट पर इंटर परीक्षा आवेदन पत्र भी अपलोड कर दिया गया है।
दो प्रकार के आवेदन पत्र का प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड
दो प्रकार के आवेदन पत्र का प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड किया गया है। सत्र 2024-26 के लिए सूची-कृत नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए यह प्रपत्र दो खंडों यथा खंड-ए एवं खंड-बी में है। खंड ए में क्रमांक 1 से 17 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो विद्यार्थी के सूचीकरण विवरणों के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़-छाड़ परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खंड-बी में क्रमांक 18 से 34 तक के विवरणों को भरा जाना है।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है,
केवल मान्यता प्राप्त प्लस टू विद्यालयों या कॉलेजों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र-छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा एवं शुल्क जमा किया जायेगा, जिनका मान्यता, संबद्धता रद्द या निलंबित कर दी गयी है, या वापस ले ली गयी है। सत्र 2024-26 के वैसे स्कूल जिनका पठन-पाठन समाप्त कर दिया गया है।
ऐसे संस्थानों में इंटर के सत्र 2024-26 के लिए नामांकन नहीं हुआ है, लेकिन उक्त संस्थानों में नामांकित सत्र 2024-26 के पूर्व के सत्रों के पात्र विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा आवेदन एवं निर्धारित शुल्क उन्हीं अंगीभूत डिग्री कॉलेजों के माध्यम से किया जायेगा। पूर्व पात्र विद्यार्थी उन्हें प्रेषित यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर जमा करेगे।
किसी तरह की समस्या होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर सूचित कर समस्या का निराकरण कराया जा सकता है।
विलंब शुल्क के साथ 18 तक भरा जाएगा फॉर्म
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक 2026 की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है। बोर्ड ने विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अब 18 नवंबर तक मौका दिया है। इससे पहले विलंब शुल्क के साथ 3 नवंबर परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। जिसे बोर्ड ने छात्रहित में बढ़ा दिया है। बोर्ड ने कहा है किविलंब शुल्क 17 नवंबर तकही जमा किया जाएगा।
बोर्ड ने कहा है
मैट्रिक 2026 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का https://secondary.biharboar donline.com या https://exam.biharboardonli ne.org पर जाकर मूल पंजीयन कार्ड और परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र अपलोड करते हुए ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा।
शुल्क 17 नवंबर तक ही जमा किए जाएंगे
बोर्ड ने कहा है कि जिन परीक्षार्थियों का शुल्क जमा करने के बाद भी किसी कारणवश परीक्षा आवेदन भरना छूट जाता है तो शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि यानी 17 नवंबर के बाद अगले एक दिन यानी 18 नवंबर तक आवदेन भरने का मौका मिलेगा।
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि
जिन विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीकरण सूचीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं होगा उन्हें परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी, प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा।
बोर्ड ने सख्त निर्देश दिया है कि
केवल वैध शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ही छात्र छात्राओं का आवेदन भरा जाएगा। फॉर्म भरने में परेशानी होने पर समिति को 0612-2232239 पर संपर्क कर सकते हैं।
अंतिम तिथि कब है?
| विवरण | अंतिम तिथि |
|---|---|
| बिना विलंब शुल्क | 17 नवंबर 2025 |
| विलंब शुल्क के साथ | 18 नवंबर 2025 |
निष्कर्ष
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 के लिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाकर छात्रों को राहत दी है। यदि आपने अभी तक अपना फॉर्म जमा नहीं किया है, तो तुरंत अपने स्कूल/कॉलेज से संपर्क करें और 18 नवंबर 2025 तक विलंब शुल्क सहित फॉर्म भरवा लें।
IMPORTANT LINK
| Matric परीक्षा फॉर्म 2026 – | Download Link |
| inter परीक्षा फॉर्म 2026 – | Download Link |
| ARATTAI CHANNEL | CLICK HERE |
| WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
| TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
| YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |



