Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

इंटर का टॉपर इंटरव्यू समाप्त | टॉपर लिस्ट जारी | एक क्लिक में देखें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

इंटर का टॉपर इंटरव्यू समाप्त | टॉपर लिस्ट जारी | एक क्लिक में देखें

इंटर का टॉपर इंटरव्यू समाप्त | टॉपर लिस्ट जारी | एक क्लिक में देखें:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा-2025 का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी करने का लक्ष्य रखा है। 27 मार्च को रिजल्ट की संभावना है।

हालांकि आधिकारिक तिथि जारी नहीं की गई है। रिजल्ट को लेकर बोर्ड की ओर से तैयारी तेजी से चल रही है। वेरिफिकेशन के बाद टॉपर्स का इंटरव्यू हो चुका है। इंटर परीक्षा एक से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी। मूल्यांकन 27 फरवरी से 8 मार्च तक चला था। परीक्षा में 12.93 लाख परीक्षा शामिल हुए थे। वहीं, मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जारी होने की संभावना है।

बिहार बोर्ड इंटर के टॉपर्स का इंटरव्यू सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। टॉपर वेरिफिकेशन प्रक्रिया के दौरान उन उम्मीदवारों से मुलाकात की गई जिनका प्रदर्शन बेहद उत्कृष्ट रहा था। अब, तीनों स्ट्रीम – आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स – के टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार एक ही क्लिक में टॉपर लिस्ट देख सकते हैं और अपने रिज़ल्ट से संबंधित अन्य जानकारियाँ भी प्राप्त कर सकते हैं।

  1. संबंधित बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ:
  2. रिजल्ट/टॉपर्स सेक्शन ढूंढें:
    होमपेज पर “Results”, “Merit List”, या “Toppers” जैसे विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अपना वर्ष और कोर्स (इंटरमीडिएट) चुनें:
    टॉपर्स की लिस्ट देखने के लिए वर्ष (2025) और कोर्स (12वीं/इंटर) सेलेक्ट करें।
  • सीधा लिंक: कई बार बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट को अखबारों या प्रेस रिलीज़ में भी पब्लिश करते हैं। Google पर ” Inter Toppers List 2025″ सर्च करें (जैसे “BBSE 12th Toppers 2025”)
  • SMS/ऐप के जरिए: कुछ बोर्ड रिजल्ट SMS या मोबाइल ऐप (जैसे DigiLocker) के माध्यम से भी उपलब्ध कराते हैं।
  • मृत्युंजय कुमार – 481 अंक (96.2%)
  • सिमरन गुप्ता – 477 अंक (95.4%)
  • वरुण कुमार – 477 अंक (95.4%)
  • प्रिंस कुमार – 476 अंक (95.2%)
  • आकृति कुमारी – 475 अंक (95%)
  • अन्य नामों में राजा कुमार, साना कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, अनुष्का गुप्ता एवं अंकिता कुमारी भी शामिल हैं।
  • तुषार कुमार – 482 अंक (96.4%)
  • निशी सिन्हा – 473 अंक (94.6%)
  • तनु कुमारी – 472 अंक (94.4%)
  • कुमार निशांत – 469 अंक (93.8%)
  • अभिलाष कुमारी – 468 अंक (93.6%)
  • प्रिया कुमारी – 478 अंक (95.6%)
  • सौरभ कुमार – 470 अंक (94%)
  • गुलशन कुमार – 469 अंक (93.8%)
  • कुणाल कुमार – 469 अंक (93.8%)
  • सुजाता कुमारी – 468 अंक (93.6%)
INTER RESULTANNUAL EXAM 2025
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

1. साइंस स्ट्रीम2. आर्ट्स स्ट्रीम3. कॉमर्स स्ट्रीमA r caarier pointa r carrier pointBihar board 12th toppers 2024Bihar board 12th toppers 2025sumit sirआर्ट्स स्ट्रीमइंटर का टॉपर इंटरव्यू समाप्तइंटर का टॉपर इंटरव्यू समाप्त | टॉपर लिस्ट जारी | एक क्लिक में देखेंइंटर का रिजल्ट माह के अंतिम सप्ताह मेंइंटरटॉपर्सइंटरव्यूएजुकेशनन्यूजकॉमर्स स्ट्रीमटॉपर लिस्ट जारीटॉपर्स का इंटरव्यू समाप्तटॉपर्स का इंटरव्यू समाप्तटॉपर्स का इंटरव्यू समाप्तटॉपर्सलिस्टतो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:-ध्यान देने योग्य बातें:न्यूजअपडेटबिहारबिहारन्यूजबिहारबोर्डबोर्डपरीक्षाबोर्डरिजल्टयदि आप इंटरमीडिएट (12वीं) के टॉपर्स की लिस्ट देखना चाहते हैंरिजल्टअपडेटशिक्षास्टूडेंट्स
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment