Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

इंटर परीक्षा 2024 का मूल प्रमाणपत्र जारी | कोई भी त्रुटि है तो ऐसे कराये सुधार

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

इंटर परीक्षा 2024 का मूल प्रमाणपत्र जारी | कोई भी त्रुटि है तो ऐसे कराये सुधार

इंटर परीक्षा 2024 का मूल प्रमाणपत्र जारी | कोई भी त्रुटि है तो ऐसे कराये सुधार:-बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा, विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 (व्यावसायिक पाठ्यक्रम सहित) में सफल स्टूडेंट्स का मूल प्रमाणपत्र जारी कर दिया है. प्रमाणपत्र गुरुवार को जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दिया गया. बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) को इसकी सूचना दे दी है.

इंटर व मैट्रिक वार्षिक व कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा 2024 में सम्मिलित परीक्षार्थियों के अंकपत्र और मूल प्रमाणपत्र में त्रुटि है, तो सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के लिए अंक पत्र, मूल प्रमाणपत्र में लघु, दीर्घ त्रुटि सुधार या संशोधन के लिए संगत साक्ष्य की स्वसत्यापित छायाप्रति व प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी के माध्यम से शपथपत्र की मूल प्रति के साथ अपना आवेदन शिक्षण संस्थान के प्रधान से आवेदन को अग्रसारित करायेंगे.

2024 (व्यावसायिक पाठ्यक्रम सहित) में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजे जाने तथा वहाँ से शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा प्राप्त कर छात्र/छात्रा को वितरण कराने के संबंध में आवश्यक सूचना|

उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा/विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 (व्यावसायिक पाठ्यक्रम सहित) के उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में समिति द्वारा विशेषदूत के माध्यम से दिनांक 09.01.2025 को भेज दिया गया है।

अपने शिक्षण संस्थान के छात्र/छात्राओं का उपर्युक्त कंडिका-01 में निर्दिष्ट वर्ष के उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का मूल प्रमाण पत्र दिनांक 10.01.2025 को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से स्वयं अथवा अपने विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से प्राप्त कर संबंधित छात्र/छात्राओं को अनिवार्य रूप से हस्तगत् कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे और उसकी सूची अभिलेख स्वरूप अपने शिक्षण संस्थान में संधारित कर सुरक्षित रख लेंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से कंडिका-01 में निर्दिष्ट वर्ष में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का मूल प्रमाण पत्र प्राप्त कर उसका मिलान कर आश्वस्त हो लेंगे कि सभी मूल प्रमाण पत्र उनके शिक्षण संस्थान के अभ्यर्थियों का ही है। यदि मूलवश किसी दूसरे + 2 विद्यालय / महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र दूसरे शिक्षण संस्थान को प्राप्त हो जाय, तो उसे तत्क्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को वापस करेंगे, ताकि उसे संबधित शिक्षण संस्थान के प्रधान को प्राप्त कराया जा सके।

समिति द्वारा प्रतिनियुक्त विशेषदूत के माध्यम से भेजे गये कंडिका-01 में निर्दिष्ट वर्ष का मूल प्रमाण पत्र संबंधित +2 विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधान अथवा उनके द्वारा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि को हस्तगत् करना सुनिश्चित करेंगे और प्राप्ति रसीद अपने पास संधारित कर सुरक्षित रख लेंगे। वर्तमान में जिन +2 विद्यालय / महाविद्यालय की मान्यता निलंबित / रद्द है, उन +2 विद्यालय / महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र निर्गत करने से पूर्व उनसे संबंधित साक्ष्य की वैधता की जाँच कर पूर्णरूप से संतुष्ट हो लेने के उपरान्त ही अपने स्तर से संबंधित छात्र/छात्राओं को प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

2024 में सम्मिलित परीक्षार्थियों के अंक पत्रादि एवं मूल प्रमाण पत्र में त्रुटि सुधार हेतु आवश्यक सूचना|

इन्टरमीडिएट / माध्यमिक वार्षिक एवं कम्पार्टमेन्टल एवं विशेष परीक्षा, 2024 में सम्मिलित परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा० शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि उक्त वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का अंक पत्रादि एवं मूल प्रमाण पत्र समिति द्वारा निर्गत किया जा चुका है।

परीक्षार्थी के निर्गत पंजीयन / सूचीकरण प्रमाण पत्र तथा प्रवेश पत्र में त्रुटि सुधार शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से ऑनलाईन करने हेतु समिति द्वारा विभिन्न विज्ञप्तियों के माध्यम से कई बार अवसर प्रदान किया गया था। इसके बावजूद कतिपय छात्र/छात्राओं/उनके अभिभावक / शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से अभी भी अंक पत्रादि/मूल प्रमाण पत्र में त्रुटि सुधार करने हेतु आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।

परीक्षा से संबंधित निर्गत अंक पत्रादि / मूल प्रमाण पत्र में लघु/दीर्घ त्रुटि रह गई है, उनके लिए छात्रहित को ध्यान में रखते हुए त्रुटि सुधार कराने के लिए समिति के प्रमण्डलीय क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन साक्ष्य सहित समर्पित / जमा करने हेतु अवसर प्रदान किया जाता है।

ऐसे छात्र/छात्रा अपने अंक पत्रादि / मूल प्रमाण पत्र में लघु/दीर्घ त्रुटि सुधार/ संशोधन हेतु संगत साक्ष्य की स्वसत्यापित छायाप्रति तथा प्रथम श्रेणी दण्डाधिकारी के माध्यम से शपथ-पत्र (Affidavit) की मूल प्रति के साथ अपना आवेदन शिक्षण संस्थान/विद्यालय/+2 विद्यालय के प्रधान के पास जमा करेंगे।

जाँच शिक्षण संस्थान / विद्यालय के प्रधान अपने शिक्षण संस्थान में संधारित अभिलेख यथा-पंजीयन / सूचीकरण एवं प्रवेश पत्र निर्गत से संबंधित पंजी (रजिस्टर), मूल नामांकन पंजी एवं क्रॉस लिस्ट (टी०आर०) आदि से करेंगे तथा सत्यापनोपरांत अपनी स्पष्ट अनुशंसा / मंतव्य के साथ आवेदन को अग्रसारित कर छात्र/छात्रा को हस्तगत् करा देंगे।

शिक्षण संस्थान/+2 विद्यालय के प्रधान द्वारा सत्यापित आवेदन की प्रति (वर्णित साक्ष्य / अभिलेख सहित) के साथ छात्र/छात्रा अपने अंक पत्रादि में लघु/दीर्घ त्रुटि त्रुटि सुधार/संशोधन के लिए निर्धारित शुल्क एवं साक्ष्य के साथ समिति के प्रमण्डलीय क्षेत्रीय कार्यालय में संबंधित काउन्टर पर जमा करेंगे एवं प्राप्ति रसीद ले लेंगे। तत्पश्चात् अंक पत्रादि में संशोधन की कार्रवाई होने के उपरान्त छात्र/छात्रा अपना संशोधित / त्रुटिरहित अंक पत्र/औपबंधिक प्रमाण पत्र/ मूल प्रमाण पत्र (जिसके लिए आवेदन किया गया है) की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकते हैं।

छात्र/छात्राओं के द्वारा जमा किये गये आवेदन तथा उसके साथ संलग्न साक्ष्यों की भली-भांति जाँच कर त्रुटिसुधार/ संशोधन हेतु निर्धारित शुल्क सहित आवेदन स्वीकार करना सुनिश्चित करेंगे एवं छात्र/छात्राओं को प्राप्ति रसीद निर्गत करेंगे। तदोपरान्त समर्पित आवेदन के आलोक में अपेक्षित संशोधन की कार्रवाई समिति के स्तर पर DMS के माध्यम से अविलंब करते हुए संबंधित छात्र/छात्रा का अंक पत्रादि निर्गत किया जाएगा।

उपर्युक्त वर्णित कार्य के संबंध में जिलान्तर्गत मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय/+2 स्तर के सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान को अपने स्तर से सूचित करने की कृपा किया जाए।

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

BSEB Update

Scholarship

Result

A r caarier point a r carrier point sumit sir इंटर परीक्षा 2024 इंटर परीक्षा 2024 का मूल प्रमाणपत्र जारी | कोई भी त्रुटि है तो ऐसे कराये सुधार इन्टरमीडिएट / माध्यमिक वार्षिक एवं कम्पार्टमेन्टल एवं विशेष परीक्षा एतद् द्वारा राज्य के माध्यमिक/+2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान एतद् द्वारा संबंधित छात्र/छात्राओं छात्र/छात्रा द्वारा त्रुटि सुधार हेतु जमा किये गये आवेदन एवं उसके साथ संलग्न साक्ष्य की जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि तो ऐसे कराये सुधार परीक्षा संचालन के क्रम में मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि मूल प्रमाणपत्र जारी वैसे छात्र/छात्रा जिनके उक्त वर्ष की शिक्षण संस्थान के प्रधान को निदेशित किया जाता है कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि सभी प्रमण्डलीय क्षेत्रीय कार्यालय के उप सचिव को निदेश दिया जाता है कि
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment