Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

इंटर परीक्षा 2026 का परीक्षा फॉर्म भरने का मिला अंतिम मौका – जल्दी भरें फॉर्म

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

इंटर परीक्षा 2026 का परीक्षा

इंटर परीक्षा 2026 का परीक्षा फॉर्म भरने का मिला अंतिम मौका – यदि किसी विद्यार्थी का किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म भरना छूट गया था, तो अब उन्हें अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। बिहार बोर्ड ने विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन भरने की तिथि पुनः निर्धारित की है। छूटे हुए विद्यार्थी निर्धारित अवधि में अपना आवेदन ऑनलाइन 03.12.2025 तक पूरा कर सकते हैं। विद्यालय प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे सभी योग्य विद्यार्थियों का आवेदन समय पर सुनिश्चित करें।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वार्षिक इंटर परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू की जा रही है। छूटे हुए विद्यार्थियों को निर्धारित अवधि में विलंब शुल्क के साथ आवेदन भरने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। डमी पंजीयन कार्ड व डमी प्रवेश पत्र से संबंधित सभी सुधार कार्य भी तय समय सीमा के भीतर ऑनलाइन किए जाएंगे। सभी विद्यालय प्रधानों एवं विद्यार्थियों से अपील है कि निर्देशों का पालन करते हुए समय पर समस्त प्रक्रिया पूरी करें।

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा आवेदन से छूटे हुए विद्यार्थियों का
परीक्षा आवेदन दिनांक 29.11.2025 से 03.12.2025 तक की अवधि में विलंब शुल्क के साथ भरने,
इसी अवधि में जिन विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा, उनका डमी प्रवेश पत्र साथ-साथ अपलोड किये जाने तथा इसमें पायी गयी त्रुटि का सुधार दिनांक 04.12.2025 तक करने, एवं
हस्ताक्षरित घोषणायुक्त उगी सूचीकरण कार्ड अपलोड करने से वंचित छूटे हुए विद्यार्थियों का डमी सूचीकरण कार्ड समिति की वेबसाईट पर दिनांक 29.11.2025 से 03.12.2025 तक की अवधि में अपलोड करने के साथ इस अवधि में परीक्षा आवेदन भरने के
संबंध मेंआवश्यक सूचना

एतद द्वारा राज्य के +2 सार के मान्यता प्राप्त विद्यालयों/महाविद्यालयों के प्रधान इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी उनके अनिभावक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने के लिए समिति की वेबसाईट http://saniorsecondary.biharboardonline.com पर परीक्षा आवेदन भरने हेतु विज्ञप्ति संख्यापीठात 232/2025 पीला 250/2025, पीला 256/2025, पी०आर० 263/2025 एवं पी० 273/2025 द्वारा दिनांक 18.11.2025 अवधि निर्धारित थी। कतिपय विद्यार्थियों/अभिभावक/शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन भरने हेतु पुन अपसर प्रदान करने के लिए बार-बार अनुरोध किया जा रहा है।

प्रवहित को ध्यान में रखते हुए इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में अम्मिलित होने के लिए परीक्षा आवेदन भरने से वंचित छूटे हुए विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन विलंब शुल्क के साथ ऑनलाईन भरने हेतु दिनांक 29.11.2025 से दिनाक 01.12.2025 तक की अवधि निर्धारित की जाती है। ऑनलाईन परीक्षा आवेदन मरते समय संबंधित विद्यार्थी की उपस्थिति अपेक्षित है।

  • 10+2 विद्यालय/महाविद्यालय के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) दिनांक 03.12.2022 तक जमा किये जायेंगे तथा इसके साथ-साथ इसी अवधि में परीक्षा आवेदन भी भरे जायेंगे।
  • यहाँ यह भी स्पष्ट किया जाता है कि इस अवधि में निर्धारित परीक्षा शुल्क (विलंब शुल्क के साथ पहले जमा होगा, उसके उपराना की परीक्षा आवेदन गरा जा सकेगा।
  • इस अवधि में वैसे विद्यार्थियों का भी परीक्षा आवेदन मरा जा सकेगा, जिनका पूर्व से निर्धारित शुल्क जमा है. किन्तु किसी कारणवश चनका परीक्षा आवेदन ऑनलाईन भरना छूट गया है।
  • इसी अवधि में हस्ताक्षरित घोषणायुका उगी सूचीकरण कार्य अपलोड करने से वंचित छूटे हुए विद्यार्थियों का हस्तारित घोषणायुका दमी सूचीकरण कार्य समिति की वेबसाईट http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर बपलीक किवा जायेगा तथा इसके आधार पर जारी ऑनलाईन मूल सूचीकरण कार्य का उपयोग करते हुए निर्धारित परीक्षा शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) जगा करते हुए परीक्षा आवेदन समिति की वेबसाईट https://intermediate.biharboandonline.com 30धया http:liseniorsecondary.biharboardonline.com पर भरा जायेगा।
  • इसी अवधि में जिन विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा, उनका सभी प्रवेश पत्र साथ-साथ अपलोड कर दिया जायेगा, जिसे डाउनलोड कर इसमें पायी गयी त्रुटि का सुधार दिनांक 04.12.2025 तक किया जायेगा।

नोट (1) ऑनलाईन शुल्क (०/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तमा चन्हें डी/मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।
(2) इन्टरमीडिएट कला, विज्ञान वाणिज्य एवं व्याकाठ्यक्रम के केवल नियमित (Regular) SC ST EBC कोटि के विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा शुल्क ०280/- दो सौ रुपये मात्र नहीं दिया जाना है. बैंकि जनों इस मुलाका भुगतान करने से छूट है।

उक्त निर्धारित अवधि (दिनांक 29.11.2075 से 03.12.2025 तक) में जिन विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा, उनका दमी प्रवेशपत्र शी समिति की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जायेगा। बगी प्रवेश पत्र में परिलक्षित बुटिका सुपार दिनांक 04.12.2025 तक ऑनलाईन किया जायेगा। इसके लिए समिति द्वारा विज्ञपित संख्या पी०आर० 303/2025 विस्तृत निदेश एवं प्रक्रिया के साथ प्रकाशित है, जिसका अनुपालन कर सभी प्रवेश पत्र बाउनलोड किया जायेगा कोई त्रुटि पायी जाती है तो उसका सार किया जावेगा।

इन्टरनीजिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में लिए सूचीकृत जिन विद्यार्थियों का हस्ताक्षीषणायुका उनी सूचक कार्ड समिति की वेबसाईट पर अपलोड नहीं किया गया है उन कमी सूीकरण कार्यसमिति की वेबसाईट पर अपलोड है जिसे बाइनलीक किया जा सकता है।

यदि घोषणायुक्त उनी सूचीकरण कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि है, तो उसका भी सुधार ऑनलाईन किया जा सकता है-था परिशुद्ध विवरणी के साथ हरित घोषणयुक्त मी चूचीकरण कार्ड डाउनलोड कर विद्यार्थी, उनके माता पिता/अभिभावक एवं विद्यालय/महाविद्यालय प्रधान के सर एवं मुहर के साथ समिति वेबसाईट पर अपलोड करते ही मूल सूचीकरण कार्य समिति के वेवसाईट पर उपलब्ध हो जायेगा जिसके आधार पर निर्धारित शुल्क विलंब शुल्क के साथ जमा करते हुए परीक्षा आवेदन भरा जायेगा। परीक्षा आवेदन भरे जाने के बाद उनी प्रवेशपत्र भी समिति वेबसाईट पर अपलोय कर दिया जायेगा, जिलो बावनलोड कर पायी गयी त्रुटि का सुधार कंडिका में वर्णित निदेश के अनुरूप किया जायेगा।

यहीं यह स्पष्ट किया जाता है कि जिन विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित धवनायुका उनी सुबीकरण कार्ड अपलोड नहीं है उनका हस्ताक्षरित घोषणायुक्त उनी सूचीकरण कार्यसमिति की वेबसाईट पर अपलोड किये जाने के बाद ही मूलसूकरण कार्य जारी किया जा सकेगा, जिसके आधार परीक्षा आवेदन भरने हेतु कार्रवाई की जा सकेगी। यह सम्पूर्ण प्रक्रिया दिनांक 29.11.2025 से 03.12.2025 तक की धि में ही किया जायेगा।

पोषणयुक्त मी सूचीकरण कार्ड डाउनलोड करने इसमें परिलटि विसंगति के ऑनलाइन सुधार करने एवं परिशुद्ध विवरणों सहित विद्यार्थी व उनके माता पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर के साथ-साथ विद्यालय/महाविद्यालय प्रधान द्वारा भी अपना हस्ताक्षर एवं मुहार अंकित कर समिति के पोर्टल पर अपलोड करने हेतु सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं अन्य शर्ते समिति द्वारा पूर्व से प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या पी०बार 148/2025 पी०आर० 167/2025 एवं पी०आर० 181/2025 के अनुरूप रहेंगी।

सत्र 2024-26 के लिए सूचीकृत नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए यह प्रोष्ठों यथा खण्ड- एस-8 में है। खण्ड- में क्रमांक 01 से 17 तक विद्यार्थी का विवरण मरा हुआ है जो विद्यार्थी के सूबीकरण विवरणों के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थीद्वारा क्रमांक 18 से 34 तक विवरणको भना है।

रात्र 2024-26 के पूर्व के सत्रों के सूचीकृत एवं मात्र पूर्ववर्ती कम्पार्टमेन्टल समुन्नत एवं क्वालिफाई कोटि के विद्यार्थियों के लिए यह प्रपत्र एकीकृत (बिना खण्ड-एवं-के) है जिसका उपयोग पूर्वराज के सूबी उन विद्यार्थियों के द्वासा किया जाना है, जो पूर्ववती परीक्षार्थी एवं क्यालिफाई परीक्षार्थी रूप में इन्टरमीडिएट गार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होना बाहते हैं।

यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि केवल मान्यता प्राषा 2 विद्यालयों/महाविद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा। जिन +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों की मान्यता/संबद्धता रहै अथवा निलंबित है या जिनकी मान्यता/संबद्धता वापस ले ली गयी है. वैसे +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों से परीक्षा आवेदन कदापि नहीं भरा जायेगा। साथ ही किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने के दरम्यान विद्यार्थी एवं उनके माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा। ऐसा पाये जाने पर इस तरह के परीक्षा आवेदन को रद्द कराते हुए +2 विद्यालय / महाविद्यालय प्रधान के विरूद्ध कतोर कार्रवाई की जाएगी।

रात्र 2004-20 से नराज्य अंगीभूत दीइन्टर की पतन-पाठन / नामांकन समाना कर दिया गया है। फलतः ऐसे संस्थानों में इन्टरमीजिएट के सत्र 2004-20 के लिए नामांकन नहीं हुजा है किन्तु उक्त संस्थानों में नामांकित सत्र 2024-28 वीं पूर्व के सत्र के पात्र विद्यार्थियों का ऑनलाईन परीक्षानिति शुल्क उही अंगीभूतविधी महाविद्यालयों के माध्यम से जमा किया जाएगा। अर्थात अंगीभूत विधी महाविद्यालयों के सूचीकृत पूर्ववर्ती (Ex) पात्र विद्यार्थिधी काऑनलाईन परीक्षा आवेदन एवं निर्धारित शुल्क (विलम्ब शुल्का के साथ संबंधित अंगीभूमिपूर्व उन्हें प्रेषित गूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर जमा किया जाएगा।

विशेष रूप से ध्यातव्य हो कि उक्त निर्धारित अवधि में दिनांक 29.11.2025 से 03.12.2025 तक) के अन्तर्गत जिन विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन मरा जायेगा उनका डमी प्रवेशपत्रीधत वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जायेगा तथा इसमें परिलक्षित त्रुटि का सुधार दिनांक 04.12.2025 तक किया जायेगा।

विषमांकित वर्ग में किसी प्रकार की सुविधा समिति के नंबर 0612-2230038 अथवा E-mail ID: beebinterhelpdesk@gmail.com पर सूचित कर संबंधित समस्या का निराकरण कराया जा सकता है।

ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 232/2025 की अन्य शर्ते यथावत् रहेगी।

inter Exam Form 2026Download Link
ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Telegram ChannelJOIN
Official websiteCLICK HERE

Bseb inter Dummy Admit Card 2026 download link

Bseb Matric Dummy Admit Card 2026 download link

Bihar board class 12th original Registration card 2026

Bihar board class 10th original Registration card 2026

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी | Simultala entrance exam admit card 2025

सिमुलतला कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा का द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

विधार्थी जीवन में भुलकर भी न करें ये काम बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 का रूटिन भारत के राष्ट्रीय प्रतिक – जो हर परीक्षा में आता है किशमिश खाने से शरीर में होते हैं ये नुकसान बुखार को इन घरेलू उपाय से ठीक करें
विधार्थी जीवन में भुलकर भी न करें ये काम बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 का रूटिन भारत के राष्ट्रीय प्रतिक – जो हर परीक्षा में आता है किशमिश खाने से शरीर में होते हैं ये नुकसान बुखार को इन घरेलू उपाय से ठीक करें