Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से शुरू- ऐसे मिलेगा 30 में 30 अंक

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा

इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से शुरू- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. स्टूडेंट्स नौ तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, इंटर सैद्धांतिक परीक्षा का एडमिट कार्ड 16 जनवरी को जारी कर दिया जायेगा. परीक्षार्थी इसे 31 जनवरी 2026 तक डाउनलोड कर सकते हैं.

वहीं, मैट्रिक परीक्षार्थियों का इंटरनल एसेसमेंट व प्रैक्टिकल परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक होगी. एडमिट कार्ड आठ जनवरी 2026 को जारी कर दिया जायेगा. एडमिट कार्ड 15 जनवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए विज्ञान के स्थान पर संगीत व गणित के स्थान पर गृह विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी.

प्रैक्टिकल-परीक्षा वह परीक्षा होती है जिसमें छात्रों का व्यावहारिक ज्ञान (Practical Knowledge) परखा जाता है।इसमें छात्र केवल किताबों से नहीं, बल्कि प्रयोग (Experiment), चार्ट, रिकॉर्ड और मौखिक प्रश्नों (Viva) के आधार पर अंक प्राप्त करते हैं।

  • प्रैक्टिकल फाइल पूरी और साफ-सुथरी रखें
  • सभी प्रयोग पहले से प्रैक्टिस करें
  • Viva के लिए कॉन्सेप्ट क्लियर रखें
  • शिक्षक के निर्देशों का पालन करें
  • आत्मविश्वास के साथ उत्तर दें
  • टिप: अक्सर वाइवा में आसान सवाल पूछे जाते हैं, घबराएं नहीं।
  • स्टेप 1- बिहार बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2026 आंसर की डाउनलोड करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com व www.biharboards.com |
  • स्टेप 2- आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने के बाद 12th Practical Answer key 2026 के बटन पर क्लिक करना है |
  • स्टेप 3- क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा |
  • स्टेप 4- 12th Physics Practical Answer Key 2026 व 12th Chemistry Practical Answer key 2026 या 12th Biology Practical Answer key 2026 के बटन पर क्लिक करना है |
  • स्टेप 5- क्लिक करने के बाद नया पेज खुलकर आएगा और उसके बाद आराम से डाउनलोड कर पाएंगे प्रैक्टिकल आंसर की |

विज्ञान संकाय (Science Stream)

  • भौतिकी (Physics)
  • रसायन शास्त्र (Chemistry)
  • जीव विज्ञान (Biology)

वाणिज्य संकाय (Commerce Stream)

  • लेखाशास्त्र (Accountancy – Project Work)
  • बिजनेस स्टडीज (Project + Viva)

कला संकाय (Arts Stream – चयनित विषय)

  • मनोविज्ञान
  • भूगोल
  • गृह विज्ञान

नोट: सभी विषयों में प्रैक्टिकल नहीं होता, केवल प्रैक्टिकल-आधारित विषयों में ही यह परीक्षा ली जाती है।

  1. उपस्थिति (Attendance)
  2. कॉपी / प्रैक्टिकल रिकॉर्ड जमा करना
  3. प्रयोग करना (Experiment / Activity)
  4. वाइवा-वॉइस (Viva Questions)
  5. चार्ट/प्रोजेक्ट की जांच

इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि अच्छे अंक पाने का सुनहरा मौका है। यदि छात्र सही तैयारी, फाइल और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देते हैं, तो 30 में 30 अंक पाना बिल्कुल संभव है।

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम गाड़ी EMI पर लेने के नुकसान
सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम गाड़ी EMI पर लेने के नुकसान