Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

इंटर बोर्ड परीक्षा 2027 के लिए अब 8 नवंबर तक भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

इंटर बोर्ड परीक्षा 2027 के लिए अब 8 नवंबर तक भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म

इंटर बोर्ड परीक्षा 2027- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2027 (सत्र 2025-27) में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और अनुमति आवेदन भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए आवेदन कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने इस अवधि में आवेदन किया है, उनकी जानकारी का मिलान विद्यालय द्वारा किया जाएगा। इसके लिए स्कूल, कॉलेज के प्रधान को अपने पोर्टल पर जाकर छात्रों के आवेदन को सत्यापित करना होगा

महत्वपूर्ण निर्देशः आवेदन केवल मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रधान द्वारा ही जमा किए जाएंगे। विद्यार्थियों को अपने विद्यालय से प्राप्त प्री-फिल्ड घोषणा पत्र डाउनलोड कर माता-पिता के हस्ताक्षर के साथ जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। जिन विद्यार्थियों की अपार आईडी है, उनके आवेदन उसी के माध्यम से मान्य किए जाएंगे।

समिति ने बताया कि निर्धारित अवधि में जो छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे, वे 7 नवंबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों का शुल्क समय पर नहीं जमा होगा, उनका आवेदन मान्य नहीं माना जाएगा। अगर आवेदन प्रक्रिया या शुल्क भुगतान में किसी तरह की दिक्कत आती है तो विद्यार्थी समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल कर सकते हैं। [bsebintherhelpdesk@ gmail.com] (mailto:bs ebintherhelpdesk@gmail.com)।

साल 2022-24 से राज्य के कई विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा, पर्यटन, खुदरा प्रबंधन, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम और आईटी जैसे व्यावसायिक ट्रेड शुरू किए गए हैं। जिन विद्यालयों में यह कोर्स उपलब्ध नहीं हैं, वहां के छात्र इन ट्रेडों का चयन नहीं कर सकेंगे

ऑनलाईन शुल्क जमा करते हुए सूचीकरण/अनुमति आवेदन भरने हेतु दिनांक 25.10.2025 से 08.11.2025 तक की अवधि विस्तार करने एवं इस अवधि में जिन विद्यार्थियों के सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरे जाएँगे, उनके विवरणों की परिशुद्धता एवं सत्यापन हेतु घोषणा पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी व माता / पिता/अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरोपरान्त समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड कर सूचीकरण / अनुमति आवेदन Submit करने के संबंध में

एतद द्वारा इन्टरमीडिएट /+2 स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, संबंधित विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 220/2025, पी०आर० 236/2025 एवं पी०आर० 254/2025 के द्वारा इन्टरमीडिएट सत्र 2025-2027 के लिए 11 वीं कक्षा में कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम में विधिवत् नामांकित नियमित कोटि के तथा कला एवं वाणिज्य संकाय में स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों का संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन भरने हेतु दिनांक 24.10.2025 तक की अवधि विस्तारित की गई थी।

छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सूचीकरण आवेदन गरे जाने हेतु दिनांक 25.10.2025 से 08.11.2025 तक अवधि विस्तार किया जाता है। इस विस्तारित अवधि में मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों के प्रधान समिति की वेबसाईट https://biharboardexam.com से अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुए सूचीकरण से वंचित विद्यार्थियों का ऑनलाईन सूबीकरण आवेदन भर सकते हैं।

शुल्क दिनांक 07.11.2025 तक ही जमा किया जाना हैः- उक्त विस्तारित अवधि (दिनांक 25.10.2025 से 08.11.2025) के तहत यह व्यवस्था की गई है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा सूचीकरण/अनुमत्ति आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क मात्र दिनांक 07.11.2025 तक की अवधि में ही जमा किए जाएँगे तथा उनके द्वारा जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा कर दिया गया है, उनका सूचीकरण/अनुमति आवेदन ऑनलाईन दिनांक 08.11.2025 तक की अवधि में भरा जाएगा।

किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी विद्यार्थी का ऑनलाईन सूचीकरण/अनुमति आवेदन छूट गया है सूचीकरण/अनुमति आवेदन हेतु शुल्क जमा करने के लिए निर्धारित तिथि 07.11.2025 के बाद अगले दिन अर्थात दिनांक तो 08.11.2025 तक ऑनलाईन सूचीकरण/अनुमति आवेदन भरा जा सकेगा।

नियमित कोटि के विद्यार्थियों के लिए जो सूचीकरण आवेदन प्रपत्र अपलोड किया गया है. उसमें खण्ड ‘A’ एवं खण्ड ‘B’ है। खण्ड ‘A’ में क्रमांक 1 से 17 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो OFSS प्रणाली से नामांकन हेतु उसके द्वारा दी गई सूबनाओं के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई छेड़-छाड/परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खण्ड ‘B’ में क्रमांक 18 से 35 तक में अंकित विवरणों को अनिवार्य रूप से भरा जाना है।

स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी के लिए जो सूचीकरण आवेदन प्रपत्र अपलोड किया गया है, उसमें विद्यार्थी द्वारा अनिवार्य रूप से सभी विवरणों को भरा जाना है।

इस अवधि में जिन विद्यार्थियों के सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरे जाएँगे, उनके विवरणों की परिशुद्धता एवं सत्यापन हेतु पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) घोषणा पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी व माता/ पिता/अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरोपरान्त समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड कर सूचीकरण /अनुमति आवेदन Submit किया जाएगा।

यहीं यह भी स्पष्ट किया जाता है कि केवल मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध विद्यार्थियों का सूचीकरण/अनुमति आवेदन ऑनलाईन भरा जाएगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जाएगा। जिन शिक्षण संस्थानों की मान्यता/सम्बद्धता रद/निलम्बित/वापस ले ली गई है, वैसे शिक्षण संस्थानों के सूचीकरण/अनुमति आवेदन कदापि नहीं भरा जाएगा।

यदि विद्यार्थी को अपार आई०डी० (APAAR ID) आवंटित है, तो सूचीकरण/अनुमति आवेदन प्रपत्र के यथा निर्दिष्ट स्थल पर उसकी प्रविष्टि की जाएगी।

सत्र 2022-24 से राज्य के सभी जिलों के कुछ चिन्हित +2 विद्यालयों में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकायों के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न व्यावसायिक ट्रेड यथा-सुरक्षा (Security), ब्यूटिशियन (Beautician), टूरिज्म (Tourism). रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management), ऑटोमोबाईल (Automobile), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Wellness), टेलीकॉम (Telecom) एवं आई०टी०/आई०टीज० (IT/ITes) ट्रेड के पठन पाठन की शुरुआत की गयी है, जिनकी सूची समिति के पोर्टल / वेबसाईट पर प्रदर्शित की गयी है। व्यावसायिक ट्रेड का पठन पाठन अनिवार्य (Compulsory), ऐच्छिक (Elective) एवं अतिरिक्त (Additional) विषय संरचना के अलावे होगा।

वैसे चिहिन्त +2 विद्यालयों जिन्हें व्यावसायिक ट्रेड आवंटित किया गया है, के 25 विद्यार्थियों द्वारा उपरोक्त ट्रेड समूह में से किसी एक ट्रेड का चयन किया जाना एवं उसकी परीक्षा (सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यद्यपि कि. इसके प्राप्तांक की गणना श्रेणी निर्धारण हेतु नहीं की जाएगी तथा इसे किसी अन्य विषय के प्राप्तांक से परिवर्तित (Interchange/swap) नहीं किया जाएगा।

राज्य/जिला के अन्य +2 विद्यालय, जो व्यावसायिक ट्रेड के पठन-पाठन हेतु चिन्हित नहीं है, के विद्यार्थियों द्वारा उपरोक्त कंडिका 9 में अंकित ट्रेड का चयन नहीं किया जाएगा।

राज्य के वैसे अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान, जहाँ नामांकन OFSS के माध्यम से नहीं हुआ है किन्तु विद्यार्थियों के नामांकन का अपडेशन समिति के पोर्टल पर किया गया है, के विद्यार्थियों का ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन प्रपत्र भी उक्त अवधि में भरा जाएगा।

सत्र-2025-27 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का उन्हीं विषय के साथ परीक्षा आवेदन एवं शुल्क स्वीकार किया जाएगा, जिन विषयों के साथ विद्यार्थी सूचीकृत होंगे। अतः इसमें विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है, कि सूचीकरण/अनुमति आवेदन भरते समय कोई त्रुटि न हो।

अतः अनुरोध है कि विशेष प्राथमिकता देते हुए पूरी सतर्कता के साथ सत्र-2025-27 के सही अभ्यर्थित्व वाले विद्यार्थियों के ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन भरवाने एवं शुल्क जमा करवाने की सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।

निर्धारित शुल्क जमा करते हुए सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरने हेतु सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं अन्य शर्तें समिति द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 220/2025 के अनुरूप रहेंगी।

ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति की हेल्पलाईन नम्बर-0612-2230039 अथवा E-mail ID: bsebinterhelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

Admit Card

Bihar board class 10th original Registration card 2026

Bihar board class 12th original Registration card 2026

Scholarship

BSEB Update

BSEB Inter Registration Form 2026 For Exam 2027

सरकारी स्कूल में अब ऑनलाइन हाज़िरी | स्कूल में ही प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा फॉर्म अब तीन नवम्बर तक भरें

BSEB Matric Registration Form 2026 For Exam 2027

Bihar Board inter Exam Form 2026 – Download Link

Bihar Board Matric Exam Form 2026 – Download Link

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 का परीक्षा का रूटिन देखें

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 का कॉपी जांच करने वाले शिक्षकों का लिस्ट जारी

इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए अब 22 अक्टूबर तक भरें परीक्षा फॉर्म

इंटर परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन 24 तक होगा- 11वीं का रजिस्ट्रेशन

11th 12th एडमिशन और रजिस्ट्रेशन11th रजिस्ट्रेशन शुरू9th रजिस्ट्रेशन शुरूA r caarier pointa r carrier pointBihar Board Inter Exam 2027sumit sirइंटर बोर्ड परीक्षा 2027 के लिए अब 8 नवंबर तक भरें रजिस्ट्रेशनइंटर बोर्ड परीक्षा 2027 के लिए अब 8 नवंबर तक भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्मएग्जाम फॉर्म भरने से पहले जान लेंक्लास 11th का रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें।छूटा हुआ रजिस्ट्रेशन शुरूनया फॉर्म जारीबिहार बोर्ड 11वीं रजिस्ट्रेशन 2025बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम फॉर्म भरने की आखिरी तारीखबिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2026बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026बिहार बोर्ड इंटरपास स्कॉलरशिप एप्लाईबिहार बोर्ड कक्षा 11वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2025बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026बिहार बोर्ड का नया नियमरेलवे भर्ती 2025
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

सोयाबीन के दाना खाने से ये है फायदा स्वामी विवेकानंद की ये बातें आपको ऊर्जा से भर देगी ये बिहारी खाना आपको हांथ चाटने पर मजबूर कर देगा विधार्थी जीवन में भुलकर भी न करें ये काम बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 का रूटिन