Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री किताबें बैग पेन कॉपी

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री किताबें बैग पेन कॉपी

कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री किताबें बैग पेन कॉपी:-जिले की सरकारी विद्यालयों में वर्ग 01-12 वीं के बच्चों को स्टूडेंट किट मिलेगा। स्टूडेंट किट का निर्माण वर्ग के अनुसार किया गया है। जिसमें बच्चों को बैग, पेंसिल, कॉपी व अन्य सामग्री दी जाएगी। स्टूडेंट किट मिलने से छात्रों को विद्यालय आने में रूची बढ़ेगी।

किट में नोटबुक, पेंसिल, कलर, इरेजर, शार्पनर बैग मिलने से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के अभिभावकों को ज्यादा लाभ होगा। जो तंगी के कारण अपने बच्चों के लिए बैग व नोटबुक नहीं खरीद सकते हैं। वहीं सभी बच्चों के बीच एक तरह का बैग मिलने से उनके अंदर एकरूपता आएगी। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे अन्य बच्चों के बैग देख मानसिक रूप से प्रताड़ित भी नहीं हो सकेंगे।

जिसे लेकर बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य निदेशक मयंक वारवाडे ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एंव सर्व शिक्षा अभियान को पत्र भेजा है। स्टूडेंट किट की आपूर्ति के लिए तीन एजेंसी टीसीआईएच, रेलटेल व बीईसीआईएल को दी गई है। जिले में किट का वितरण रेलटेल के माध्यम से किया जाएगा। उक्त एजेंसी के माध्यम से प्रखंड संसाधन केंद्रों को किट उपलब्ध कराया जाएगा। किट वितरण की जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड संसाधन केंद्रों पर कार्यरत लिपिक को दी गई है।

एजेंसी के माध्यम से प्रखंडों व बच्चों के बीच स्टूडेंट किट वितरण को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा एमआईएस ट्रैकिंग सॉफ्टवेय भी तैयार किया गया है। प्रखंड संसाधन केंद्रों को किट की आपूर्ति होने पर उसे पोर्टल के माध्यम से अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। ताकि समय पर किट की आपूर्ति व मॉनिटरिंग की जा सके। वहीं प्रखंड संसाधन केंद्रों से बच्चों के बीच वितरित की गई किट की भी मॉनिटरिंग एमआईएस पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। ताकि किट बच्चों तक पहुंच सके।

प्रखंड कार्यालय से किट प्राप्त कर उसे विद्यालय के स्टॉक पंजी मे इन्ट्री जरूर करें। विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के बीच किट वितरण की स्थिति को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर विद्यार्थीवार अपडेट करना होगा। साथ ही हुए प्रत्येक कक्षा का एक समूह फोटोग्राफ नोट कैम कैमरा से लेने के बाद उसे भी अपलोड करना हागा

वर्ग 01-02 के बच्चों को बैग के साथ अन्य सामग्री भी मिलेगी। बैग के साथ बच्चों को 120 पेज का पांच नोटबुक, 172 पेज का एक बुक, पेंसिल सेट (10), इरेजर, प्रिंटेड ड्राइंग बुक, कलर सेंट दिया जाएगा। वहीं वर्ग तीन के बच्चों को बैग, नोटबुक 120 पेज का पांच, 172 पेज का एक नोटबुक, पेंसिल, इरेजर, शार्पनर, ड्राइंग बुक, वर्ग 04-05 के बच्चों को बैग, नोटबुक 120 पेज का चार, नोटबुक 172 पेज का एक, पेंसिल सेट, इरेजर, शार्पनर, ड्राइंग बुक दिया जाएगा। वर्ग 06-08 के बच्चों को बैग, नोटबुक 120 पेज का सात, नोटबुक 172 पेज का एक और वर्ग 09-12 के बच्चों को बैग व 120 पेज का छह रजिस्टर दिया जाएगा।

स्टूडेंट किट वितरण से लेकर इसके अनुश्रवण की जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंडों के लेखापाल व कंप्यूटर ऑपरेटर को दी गई है। किट की आपूर्ति होने पर नमुना से मिलान कर बीआरसी पर स्टॉक रजिस्टर में इंट्री, एमआईएस ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर पर डाटा अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही स्कूल स्तर पर बच्चों को वितरित की गई किट के अनुश्रवण करने को भी कहा गया है।

जिले में वर्ग 01-12वीं तक के 400251 बच्चों को किट उपलब्ध कराया जाएगा। स्टूडेंट किट के माध्यम से वर्ग 01-12वीं तक के बच्चे लाभान्वित होंगे। जिसमें वर्ग 01-02 के 53333, वर्ग तीन के 37175, वर्ग 04-05 के 85096, वर्ग 06-08 के 109082 व वर्ग 09-12वीं के 115565 बच्चे लाभान्वित होंगें। स्टूडेंट किट पहले एफएलएन किट के नाम से जाना जाता था। वर्ग 01-05 के बच्चों को एफएलएन किट व वर्ग 06-12वीं के बच्चों को एलईपी किट का वितरण किया जाता था। इस शैक्षणिक सत्र से किट का नाम बदलकर स्टूडेंट किट कर दिया गया है।

वर्ग 01-12वीं तक के बच्चों के बीच स्टूडेंट किट का वितरण किया जाएगा। जिसमें बैग, पेंसिल, नोटबुक, इरेजर, शार्पनर, कलर व अन्य सामग्री शामिल होगी। किट को वर्गवार तैयार किया गया है। रोहित रौशन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एंव सर्व शिक्षा अभियान

  • 04 लाख 251 बच्चे होंगे लाभांवित, 01-02 वर्ग के 53333 बच्चे शामिल
  • 09 से 12वीं के एक लाख 15 हजार 565 बच्चे होंगे लभान्वित

राज्य सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। इससे बच्चों को पढ़ाई का सामान खरीदने की चिंता नहीं रहेगी और वे एक समान संसाधनों के साथ शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। यह योजना न सिर्फ शिक्षा को प्रोत्साहित करेगी बल्कि ड्रॉपआउट दर को भी कम करने में मदद करेगी।

  • 👉 हमारे Telegram/WhatsApp चैनल से जुड़ें
  • 👉 इस खबर को शेयर करें ताकि हर शिक्षक और अभिभावक तक जानकारी पहुंचे।

BSEB Update

01-02 वर्ग के 53333 बच्चे शामिल04 लाख 251 बच्चे होंगे लाभांवित09 से 12वीं के एक लाख 15 हजार 565 बच्चे होंगे लभान्वितA r caarier pointsumit sirकक्षा 1 से 12 तककक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री किताबें बैग पेन कॉपीकिट के माध्यम से वर्ग 01-12वीं के बच्चे होंगे लभान्वितकिट में वर्गवार मिलेगी सामग्रीकिट वितरण से लेकर अनुश्रवण तक की बीईओ को दी गई जिम्मेदारीछात्रवृत्ति अपडेटजल्दी देखेंपेन कॉपी मुफ्तप्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई जिम्मेदारीप्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि किफ्री किट वितरणफ्री स्टडी मटेरियललिस्ट जारीशिक्षा किट वितरणशिक्षा विभाग खबरसरकारी योजनास्कूल न्यूज़ 2025स्कूल बैग और किताबेंस्कूलों में अध्ययनरत 12 वीं तक के बच्चों को मिलेगा विशेष किट
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment