Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कक्षा 1 से 8वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 | Bseb class 1-8th Half yearly exam routine 2025

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

कक्षा 1 से 8वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025

कक्षा 1 से 8वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025- राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग से VIII के छात्र-छात्राओं का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन-2025 के आयोजन से संबंधित

उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार वर्ग से VIII के छात्र-छात्राओं का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन-2025 के संपादन के लिए निम्नांकित निदेश दिए जाते हैं:-

वर्ग । एवं ॥ के बच्चों का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का स्वरूप पूर्व की तरह ही मौखिक होगा, जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक के द्वारा संपन्न किया जायेगा। वर्ग 1 एवं वर्ग 2 की परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्न पत्रों की E-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके आधार पर निदेशानुसार विद्यालयों में वर्ग 1 एवं वर्ग 2 की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा निर्धारित तिथि के अनुसार आयोजित की जायेगी।

कक्षा ।।। के बच्चों का शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण तथा कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा एवं ग्रेडिंग की जायेगी।

वर्ग VI के बच्चों का शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा, कम्प्यूटर विज्ञान तथा कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा एवं ग्रेडिंग की जायेगी।

वर्ग II से VIII के बच्चों का अन्य विषयों का लिखित मूल्यांकन, मुद्रित प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करा कर सम्पादित किया जायेगा। अंकनीय है कि परिषद् के द्वारा अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन / परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका का निर्माण कराकर आपको दिनांक-03.09.2025 तक उपलब्ध करा दिया जायेगा, जिसे आपके द्वारा जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को संबंधित विद्यालयों में ससमय वितरण हेतु उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

मुद्रित प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका वितरण एवं संग्रहण करते समय प्रत्येक स्तर पर विडियो रिकॉडिंग करना अनिवार्य होगा।

परीक्षा संबंधित सम्पूर्ण गोपनीय सामग्री आप अपने निर्देशन में अपने कार्यालय स्थित गोपनीय कक्ष अथवा चिन्हित निर्दिष्ट स्थल/विद्यालय में सुरक्षित करना सुनिश्चित करेंगे। तदालोक में निर्धारित तिथि के अनुसार अपने निर्देशन में सभी गोपनीय सामग्रियों का वितरण प्रखंडवार सुनिश्चित किया जाए। अंकनीय है कि सभी स्तरों पर प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिए वितरण कार्य में संलग्न कर्मियों से गोपनीयता के संबंध में शपथ पत्र लिया जाएगा।

सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निदेश दिया जाता है कि जिला मुख्यालय से प्राप्त प्रश्न पुस्तिका-सह-उत्तर पुस्तिकाओं का ससमय विद्यालयवार, विषयवार, पालीवार एवं माध्यमवार वितरण करना सुनिश्चित करेंगे।

विद्यालयवार निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका का बंडल तैयार करके सभी विद्यालय प्रधान को ससमय निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका हस्तगत कराते हुए गोपनीयता का शपथ पत्र लिया जाएगा। जिला/प्रखंड कार्यालय के द्वारा यह निश्चित रूप से ध्यान रखा जायेगा कि किसी भी विद्यालय में किसी कक्षा के किसी विषय एवं भाषा के प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका की संख्या कम नहीं हो।

अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी जिलों के द्वारा दिनांक 10 से 15 सितंबर, 2025 की अवधि में नियंत्रण कक्ष स्थापित एवं संचालित किया जाएगा। उक्त अवधि के दौरान किसी भी तरह की पृच्छा के लिए राज्य कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

सभी प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में शैक्षिक रूप से कमजोर छात्र/छात्राओं को विशेष कक्षा आयोजित कर आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। वर्ग III-VIII के छात्र/छात्राओं का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन-2025 के प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच निकटस्थ कॉम्पलेक्स रिर्सोस सेंटर/संकुल स्तर पर किया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि वर्ग 1 एवं चर्ग 2 के छात्र/छात्राओं का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन-2025 मूल विद्यालय में ही किया जायेगा। मूल्यांकन कार्य कॉम्पलेक्स रिर्सोस सेंटर/संकुल द्वारा दिनांक 15.09.2025 से दिनांक 18.09. 2025 तक अधिकतम चार कार्य दिवस की अवधि में पूर्ण कर ली जाएगी।

दिनांक 20 सितम्बर, 2025 को राज्य के सभी प्रारंनिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षक अभिनायक बैठक (PTM) आहूत कर कक्षा से VIII तक के छात्र/छात्राओं की प्रगति साझा की जायेगी। मूल्यांकित प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका छात्र/छात्रा अपने घर ले जायेंगे। वैसे अभिभावक जो PTM में उपस्थित होते हैं. उनके हस्ताक्षर मूल्यांकित प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका प्राप्त करते समय अवश्य लिये जायें। PTM में अनुपस्थित रहने वाले अभिभावकों से तुरन्त पत्राचार किया जाय एवं उन्हें परीक्षा एवं पाठ्यक्रम के संबंध में उचित रूप से अवगत कराया जाए। ग्रेड C,D एवं जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए रणनीति का निर्धारण किया जायेगा।

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया जाता है कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा-2025 में चीक्षण कार्य हेतु प्रखंड स्तर पर एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्त करेंगे, ताकि परीक्षा स्वच्छ एवं कयाचार रहित वातावरण में संपन्न कराया जा सके। प्रतिनियुक्ति के समय यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं एक वरीय शिक्षक को अपने पदस्थापित विद्यालय में ही परीक्षा के सफल संचालन करने हेतु अधिकृत करेंगे। चूँकि सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक उत्स विद्यालय के केन्द्राधीक्षक के रूप में कार्य करेंगे। वीक्षण कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किये जाने वाले शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनांक-08.09.2025 तक निश्चित रूप से तैयार कर संबंधित शिक्षकों को उपलब्ध करायेंगे।

सभी प्रधानाध्यापकों को निवेश दिया जाता है कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा-2025 समाप्त होते ही सभी परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका वर्गवार एवं विषयवार अपने मूल विद्यालय में ही सुरक्षित रखेंगे। तदोपराना उन सभी परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका वर्गबार एवं विषयवार मूल्यांकन की निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व संबंधित स्कूल कम्प्लेक्स के समन्वयक की निगरानी में स्कूल कम्प्लेक्स केन्द्र पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में संबंधित स्कूल कम्प्लेका के संचालक आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

अर्थवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा-2025 के लिए संबंधित जिले के चिद्वित स्कूल कम्प्लेक्स को मूल्यांकन केन्द्र के रूप में निर्धारित करेंगे। इस कार्य में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी के निदेश का दृढता से पालन करेंगे।

अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन से संबंधित बिस्तृत दिशा-निर्देश बाद में राज्य परिषद् कार्यालय से जारी किये जायेंगे। तदनुसार सभी प्रतिनियुक्त मूल्यांकनकर्ता / परीक्षक मूल्यांकन कार्य करेंगे।

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी की निदेश दिया जाता है कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा-2025 की व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति के लिए संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करेंगे।

उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच की अवधि में भी विद्यालय में सामान्य रूप से पठन-पाठन का कार्य निर्वाच रूप से जारी रहेगा।

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी संबंधित जिले के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा नियंत्रक होंगे। साथ ही सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विशेष तौर से निदेश दिया जाता है कि परीक्षा संबंधित कार्य में परीक्षा नियंत्रक को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे, क्योंकि प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहायक परीक्षा नियंत्रक के रूप में कार्य करेंगे। जिला स्तर से अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन-2026 की पूरी प्रक्रिया का सघन अनुश्रवण एवं दस्तावेजीकरण किया जाएगा।

अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के गोपनीय सामग्रियों को जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय तक पहुँचाने हेतु हुए परिवहन व्यय का भुगतान आपके द्वारा समर्पित अभिश्रयों का परिषद स्तर पर जौंचोपरान्त किया जायेगा।

  • वर्ग कक्ष में दो परीक्षार्थियों के बीच की दूरी कम-से-कम दो फीट अवश्य होने चाहिये, इसका भरसक प्रयास करेंगे।
  • परीक्षा कक्ष में प्रवेश के पूर्व सनी परीक्षार्थियों को निदेश दिया जाय कि कम-से-कम पेन्सिल, रबड़, कटर, कलम, ज्यामितीय बौक्स, कार्ड बोर्ड इत्यादि अवश्य अपने साथ लायें।
  • वीक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र समझने में अगर किसी तरह की परेशानी होती है, तो वीक्षक अवश्य सहयोग प्रदान करेंगे।
  • वीक्षकों को सख्त हिदायत दी जाती है कि परीक्षा की पवित्रता बनाये रखेंगे एवं किसी भी तरह की अनियमितता बरते जाने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।
  • परीक्षा के क्रम में परीक्षार्थियों को किसी भी तरह का अनुचित सहयोग पीक्षकों द्वारा नहीं किया जाए।
  • प्रधानाध्यापकों से अपेक्षा की जाती है कि परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में पूरी शांति व्यवस्था बनी रहे, इसका दृढ़ता से पालन किया जाय।
  • परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के बाद ही परीक्षार्थियों को वॉशरूम जाने की अनुमति प्रदान की जाय। विशेष परिस्थिति में वीक्षक अपने स्वविवेक का प्रयोग करेंगे।
  • शैक्षिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में अगली पक्ति में स्थान निर्धारित किया जाय।
  • परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को पाठ्यपुस्तक/नोट बुक इत्यादि साथ ले जाने की अनुमति प्रदान नहीं किया जाए।
  • प्रधानाध्यापकों से अपेक्षा की जाती है कि परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष एवं स्कूल परिसर का निश्चित अंतराल पर भ्रमण करते रहें, ताकि परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार रहित वातावरण में सुचारु रूप से संचालित किया जा सकें।

    कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री किताबें बैग पेन कॉपी

    सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों का ऑनलाइन हाजरी बनना शुरू

    BSEB Update

    Scholarship

    Latest Jobs

    Scholarship

    Important

    Bihar Special

    Syllabus

    arcarrierpoint

    arcarrierpoint

    यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

    Leave a Comment