कक्षा 1 से 8वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025- राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग से VIII के छात्र-छात्राओं का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन-2025 के आयोजन से संबंधित
विद्यालय प्रधान द्वारा अनुलग्नक-1 में दिये गये निदेश के अनुरूप सभी बच्चों के सह-शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया जाएगा।
उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार वर्ग से VIII के छात्र-छात्राओं का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन-2025 के संपादन के लिए निम्नांकित निदेश दिए जाते हैं:-
कक्षा 1 और 2 के लिए मौखिक परीक्षा
वर्ग । एवं ॥ के बच्चों का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का स्वरूप पूर्व की तरह ही मौखिक होगा, जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक के द्वारा संपन्न किया जायेगा। वर्ग 1 एवं वर्ग 2 की परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्न पत्रों की E-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके आधार पर निदेशानुसार विद्यालयों में वर्ग 1 एवं वर्ग 2 की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा निर्धारित तिथि के अनुसार आयोजित की जायेगी।
कक्षा 1 से 8वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025
कक्षा ।।। के बच्चों का शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण तथा कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा एवं ग्रेडिंग की जायेगी।
वर्ग VI के बच्चों का शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा, कम्प्यूटर विज्ञान तथा कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा एवं ग्रेडिंग की जायेगी।
कक्षा 1 से 8वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 टाइम टेबल
तारीख | प्रथम पाली | द्वितीय पाली |
---|---|---|
10 सितंबर | पर्यावरण अध्ययन (सभी कक्षाएं) | सामाजिक विज्ञान/विज्ञान (केवल कक्षा 6 से 8) |
11 सितंबर | हिंदी / दूसरी भाषा (कक्षा 3 से 8) | गणित (कक्षा 3 से 8) |
12 सितंबर | हिंदी या बांग्ला (कक्षा 3 से 8) | संस्कृत (केवल कक्षा 6 से 8) |
13 सितंबर | अंग्रेज़ी (केवल कक्षा 1 व 2) | अंग्रेज़ी (कक्षा 3 से 8) |
14 सितंबर | उर्दू (केवल कक्षा 3 से 8) | — |
15 सितंबर | हिंदी / उर्दू / बांग्ला (केवल कक्षा 1 व 2) | गणित (केवल कक्षा 1 व 2) |
अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र
वर्ग II से VIII के बच्चों का अन्य विषयों का लिखित मूल्यांकन, मुद्रित प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करा कर सम्पादित किया जायेगा। अंकनीय है कि परिषद् के द्वारा अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन / परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका का निर्माण कराकर आपको दिनांक-03.09.2025 तक उपलब्ध करा दिया जायेगा, जिसे आपके द्वारा जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को संबंधित विद्यालयों में ससमय वितरण हेतु उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका प्रखंड सुनिश्चित करेंगे
मुद्रित प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका वितरण एवं संग्रहण करते समय प्रत्येक स्तर पर विडियो रिकॉडिंग करना अनिवार्य होगा।
परीक्षा संबंधित सम्पूर्ण गोपनीय सामग्री आप अपने निर्देशन में अपने कार्यालय स्थित गोपनीय कक्ष अथवा चिन्हित निर्दिष्ट स्थल/विद्यालय में सुरक्षित करना सुनिश्चित करेंगे। तदालोक में निर्धारित तिथि के अनुसार अपने निर्देशन में सभी गोपनीय सामग्रियों का वितरण प्रखंडवार सुनिश्चित किया जाए। अंकनीय है कि सभी स्तरों पर प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिए वितरण कार्य में संलग्न कर्मियों से गोपनीयता के संबंध में शपथ पत्र लिया जाएगा।
प्रश्नपत्र और मूल्यांकन व्यवस्था
सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निदेश दिया जाता है कि जिला मुख्यालय से प्राप्त प्रश्न पुस्तिका-सह-उत्तर पुस्तिकाओं का ससमय विद्यालयवार, विषयवार, पालीवार एवं माध्यमवार वितरण करना सुनिश्चित करेंगे।
विद्यालयवार निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका का बंडल तैयार करके सभी विद्यालय प्रधान को ससमय निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका हस्तगत कराते हुए गोपनीयता का शपथ पत्र लिया जाएगा। जिला/प्रखंड कार्यालय के द्वारा यह निश्चित रूप से ध्यान रखा जायेगा कि किसी भी विद्यालय में किसी कक्षा के किसी विषय एवं भाषा के प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका की संख्या कम नहीं हो।
1 से 8वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी जिलों के द्वारा दिनांक 10 से 15 सितंबर, 2025 की अवधि में नियंत्रण कक्ष स्थापित एवं संचालित किया जाएगा। उक्त अवधि के दौरान किसी भी तरह की पृच्छा के लिए राज्य कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
सभी प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में शैक्षिक रूप से कमजोर छात्र/छात्राओं को विशेष कक्षा आयोजित कर आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। वर्ग III-VIII के छात्र/छात्राओं का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन-2025 के प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच निकटस्थ कॉम्पलेक्स रिर्सोस सेंटर/संकुल स्तर पर किया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि वर्ग 1 एवं चर्ग 2 के छात्र/छात्राओं का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन-2025 मूल विद्यालय में ही किया जायेगा। मूल्यांकन कार्य कॉम्पलेक्स रिर्सोस सेंटर/संकुल द्वारा दिनांक 15.09.2025 से दिनांक 18.09. 2025 तक अधिकतम चार कार्य दिवस की अवधि में पूर्ण कर ली जाएगी।
छात्रों की प्रगति, मूल्यांकन और सुधारात्मक रणनीति पर विशेष ध्यान”
दिनांक 20 सितम्बर, 2025 को राज्य के सभी प्रारंनिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षक अभिनायक बैठक (PTM) आहूत कर कक्षा से VIII तक के छात्र/छात्राओं की प्रगति साझा की जायेगी। मूल्यांकित प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका छात्र/छात्रा अपने घर ले जायेंगे। वैसे अभिभावक जो PTM में उपस्थित होते हैं. उनके हस्ताक्षर मूल्यांकित प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका प्राप्त करते समय अवश्य लिये जायें। PTM में अनुपस्थित रहने वाले अभिभावकों से तुरन्त पत्राचार किया जाय एवं उन्हें परीक्षा एवं पाठ्यक्रम के संबंध में उचित रूप से अवगत कराया जाए। ग्रेड C,D एवं जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए रणनीति का निर्धारण किया जायेगा।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025: परीक्षा स्वच्छ संचालन हेतु शिक्षक प्रतिनियुक्ति का आदेश
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया जाता है कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा-2025 में चीक्षण कार्य हेतु प्रखंड स्तर पर एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्त करेंगे, ताकि परीक्षा स्वच्छ एवं कयाचार रहित वातावरण में संपन्न कराया जा सके। प्रतिनियुक्ति के समय यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं एक वरीय शिक्षक को अपने पदस्थापित विद्यालय में ही परीक्षा के सफल संचालन करने हेतु अधिकृत करेंगे। चूँकि सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक उत्स विद्यालय के केन्द्राधीक्षक के रूप में कार्य करेंगे। वीक्षण कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किये जाने वाले शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनांक-08.09.2025 तक निश्चित रूप से तैयार कर संबंधित शिक्षकों को उपलब्ध करायेंगे।
प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका के सुरक्षित रखाव एवं मूल्यांकन केन्द्र पर समयबद्ध प्रस्तुति हेतु निर्देश”
सभी प्रधानाध्यापकों को निवेश दिया जाता है कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा-2025 समाप्त होते ही सभी परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका वर्गवार एवं विषयवार अपने मूल विद्यालय में ही सुरक्षित रखेंगे। तदोपराना उन सभी परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका वर्गबार एवं विषयवार मूल्यांकन की निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व संबंधित स्कूल कम्प्लेक्स के समन्वयक की निगरानी में स्कूल कम्प्लेक्स केन्द्र पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में संबंधित स्कूल कम्प्लेका के संचालक आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया जाता है कि
अर्थवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा-2025 के लिए संबंधित जिले के चिद्वित स्कूल कम्प्लेक्स को मूल्यांकन केन्द्र के रूप में निर्धारित करेंगे। इस कार्य में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी के निदेश का दृढता से पालन करेंगे।
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन से संबंधित बिस्तृत दिशा-निर्देश बाद में राज्य परिषद् कार्यालय से जारी किये जायेंगे। तदनुसार सभी प्रतिनियुक्त मूल्यांकनकर्ता / परीक्षक मूल्यांकन कार्य करेंगे।
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी की निदेश दिया जाता है कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा-2025 की व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति के लिए संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करेंगे।
उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच की अवधि में भी विद्यालय में सामान्य रूप से पठन-पाठन का कार्य निर्वाच रूप से जारी रहेगा।
प्रखंड एवं जिला स्तर पर परीक्षा संचालन की जिम्मेदारियों का निर्धारण
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी संबंधित जिले के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा नियंत्रक होंगे। साथ ही सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विशेष तौर से निदेश दिया जाता है कि परीक्षा संबंधित कार्य में परीक्षा नियंत्रक को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे, क्योंकि प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहायक परीक्षा नियंत्रक के रूप में कार्य करेंगे। जिला स्तर से अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन-2026 की पूरी प्रक्रिया का सघन अनुश्रवण एवं दस्तावेजीकरण किया जाएगा।
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के गोपनीय सामग्रियों को जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय तक पहुँचाने हेतु हुए परिवहन व्यय का भुगतान आपके द्वारा समर्पित अभिश्रयों का परिषद स्तर पर जौंचोपरान्त किया जायेगा।
परीक्षा के दिन वर्ग कक्ष का प्रबंधन निम्नरूपेण किया जाय
- वर्ग कक्ष में दो परीक्षार्थियों के बीच की दूरी कम-से-कम दो फीट अवश्य होने चाहिये, इसका भरसक प्रयास करेंगे।
- परीक्षा कक्ष में प्रवेश के पूर्व सनी परीक्षार्थियों को निदेश दिया जाय कि कम-से-कम पेन्सिल, रबड़, कटर, कलम, ज्यामितीय बौक्स, कार्ड बोर्ड इत्यादि अवश्य अपने साथ लायें।
- वीक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र समझने में अगर किसी तरह की परेशानी होती है, तो वीक्षक अवश्य सहयोग प्रदान करेंगे।
- वीक्षकों को सख्त हिदायत दी जाती है कि परीक्षा की पवित्रता बनाये रखेंगे एवं किसी भी तरह की अनियमितता बरते जाने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।
- परीक्षा के क्रम में परीक्षार्थियों को किसी भी तरह का अनुचित सहयोग पीक्षकों द्वारा नहीं किया जाए।
- प्रधानाध्यापकों से अपेक्षा की जाती है कि परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में पूरी शांति व्यवस्था बनी रहे, इसका दृढ़ता से पालन किया जाय।
- परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के बाद ही परीक्षार्थियों को वॉशरूम जाने की अनुमति प्रदान की जाय। विशेष परिस्थिति में वीक्षक अपने स्वविवेक का प्रयोग करेंगे।
- शैक्षिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में अगली पक्ति में स्थान निर्धारित किया जाय।
- परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को पाठ्यपुस्तक/नोट बुक इत्यादि साथ ले जाने की अनुमति प्रदान नहीं किया जाए।
- प्रधानाध्यापकों से अपेक्षा की जाती है कि परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष एवं स्कूल परिसर का निश्चित अंतराल पर भ्रमण करते रहें, ताकि परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार रहित वातावरण में सुचारु रूप से संचालित किया जा सकें।
Important Link-
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Telegram Channel | JOIN |
Official website | CLICK HERE |
कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री किताबें बैग पेन कॉपी
सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों का ऑनलाइन हाजरी बनना शुरू
BSEB Update
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री किताबें बैग पेन कॉपी
- सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों का ऑनलाइन हाजरी बनना शुरू
- बिहार के सरकारी स्कूल में इस दिन से बनेगा ऑनलाइन हाजरी- पुरी प्रक्रिया समझे
- बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 और स्क्रुटनी का मार्कशीट जारी
- इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 और स्क्रुटनी का मार्कशीट जारी
- 18-28 वर्ष के युवाओं को सरकार दे रही ₹4 हजार से ₹6 हजार की महिना
- कक्षा 01 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री बुक पेन कॉपी – जल्दी देखें
- बिहार के सरकारी स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया में बदलाव- जल्दी देखें
- बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं 10वीं 12वीं का त्रैमासिक परीक्षा शुरू | स्कूल के टाइम में हुआ बदलाव
- कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों का ऑनर हाजरी बनाने के लिए | स्कूल में आया टैबलेट
Scholarship
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति की राशि आया | नया सत्र का पैसा- यहाँ से चेक करें
- मैट्रिक इंटर स्नातक पास प्रोत्साहन राशि के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन
- Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2025- Apply Online
- Bihar board Matric Pass Protsahan Rashi 2025- Apply Online
- Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )
- आधार सीडिंग जरूरी | तभी मिलेगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि का लाभ
- बिहार में गाय पालन के लिए मिल रहा है पैसा | गाय पालने का सम्पूर्ण खर्चा सरकार दे रही है
- स्नातक पास प्रोत्साहन राशि| ₹50 हजार के लिए इस दिन से होगा ऑनलाइन
- कोटक कन्या स्कालरशिप 2025 | Inter pass Scholarship – यहाँ से करें आवेदन
- कक्षा 1 से 12वीं तक का पैसा | साईकिल पोशाक छात्रवृति प्रोत्साहन राशि
Latest Jobs
- IB Security Assistant Vacancy 2025 | खुफिया विभाग में सिक्युरिटी असिस्टेंट पद पर बम्पर बहाली | मैट्रिक पास करें आवेदन
- UPSC EPFO Vacancy 2025 | UPSC में EPFO के पद पर बम्पर बहाली | जल्दी करें आवेदन
- Bihar police CSBC driver constable form 2025 | बिहार पुलिस में ड्राइवर की बम्पर बहाली
- बिहार में क्लर्क पद पर बम्पर बहाली | 8298 पद पर बहाली- यहाँ से देखें नोटिफिकेशन
- BPSC LDC 2025 Form | BPSC लोवर डिवीजन क्लर्क के लिए करें आवेदन
- Railway SWR Apprentice 2025 Form | रेलवे में मैट्रिक पास के लिए बम्पर बहाली | जल्दी करें आवेदन
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और एयरपोर्ट लोडर पद पर बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर पास जल्दी करें आवेदन
- Railway ICF Apprentice 2026 Form | रेलवे में मैट्रिक पास के लिए बम्पर बहाली | जल्दी करें आवेदन
- Railway में मैट्रिक पास के लिए नौकरी | 15 से 24 साल के लिए सरकारी नौकरी | Railway BLW Apprentice 2025
- बिहार में बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर स्नातक पास सबके लिए सरकारी नौकरी
Scholarship
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 | इस दिन से शुरू होगा आवेदन | आ गया नोटिफिकेशन
- इंटर और स्नातक पास छात्राओं को मिलेगा ₹25000 और ₹50 हजार की प्रोत्साहन राशि
- बीएससी नर्सिंग डिग्री कोर्स करने के फायदे | बीएससी नर्सिंग डिग्री कोर्स कैसे करें
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | 75% हाजरी की अनिवार्यता खत्म | सबका पैसा आया
- Bihar Board NSP Scholarship 2025 Cut Off List
- बिहार बोर्ड मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि 2025 – ₹10 हजार के आवेदन शुरू
- बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 – ₹25000 के लिए आवेदन शुरू
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | सबका पैसा आया | जल्दी देखें नया लिस्ट
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | कक्षा 1 से 12वीं का पैसा | यहाँ से देखें
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | मिल रहा है ₹36 हजार की छात्रवृत्ति
Important
- वोटर कार्ड बनवाने के लिए अब ये ये डॉक्यूमेंटस लगेगा | आधार मान्य नहीं
- Pan card kaise banaye | घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनवाये?
- मैट्रिक इंटर के बाद विदेश में जाकर करें पढाई | यहाँ से भी कम फी में
- ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी | देखिए कौन कौन हथियारो ने मचाया तबाही
- 300 रूपया करें इनवेस्टमेंट और लाखों का फायदा | जल्दी करें
- Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )
- NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन आज समाप्त – आवेदन प्रक्रिया में हुए प्रमुख बदलावों की जाँच करें
- घर बैठे बनवाये वोटर आइडी कार्ड | कुछ भी गलती हो सुधार कराये घर बैठे
- वार्षिक राशिफल | पूरे 2025 का राशिफल पढें | देखें 2025 में आपके साथ क्या होगा
- इस पुरे साल कब है शादी, गृहप्रवेश और जनेऊ का लगन – पूरा लिस्ट देखें
Bihar Special
- बिहार वोटर लिस्ट रिविजन फॉर्म अपने मोबाइल से भरें | नया नाम भी जोडें
- स्कूल कॉलेज में कोई भी समस्या हो इस नम्बर पर करें शिकायत – तुरंत होगा समाधान
- घर बैठे खेलें Crossword और जीते ₹11 हजार | बिहार बोर्ड के विधार्थी करे आवेदन
- बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं 10वीं का त्रैमासिक परीक्षा 2025 का रूटिन जारी
- बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं त्रैमासिक परीक्षा 2025 का रूटिन प्रश्नपत्र जारी
- इंटर परीक्षा 2025 का ओरिजिनल मार्कशीट मिलना शुरू | मार्कशीट के साथ ये सर्टिफिकेट जरूर लें
- बिहार का मौसम का हाल | होगा भीषण बारिश | इस इस जिला में तुफान
- वोटर आइडी कार्ड घर बैठे बनवाएं या सुधार कराएं – एक क्लिक में
- BSEB 11th Annual exam 2025 All Subject question paper With Answer
- BSEB 9th Annual exam 2025 All Subject question paper With Answer
Syllabus
- कॉलेज प्रोफेसर कैसे बनें? कॉलेज प्रोफेसर को कितना रूपया महिना मिलता है
- Commando kaise bane? कमांडो कैसे बने? कितना मिलता है सैलरी?
- सीबीआई अधिकारी कैसे बने | सीबीआई बन कर कमा सकते हैं लाखों
- एसएससी की परीक्षा पास करने पर कौन सी नौकरी लगती है और कितना वेतन मिलता है? जल्दी देखें
- बैंक क्लर्क कैसे बने? बैंक क्लर्क को कितना सैलरी मिलता है | पूरा जॉब प्रोफाइल देखें
- बिहार पॉलिटेक्निक की तैयारी ऐसे करें | सिलेबस और परीक्षा पैटर्न देखें
- 12वीं बाद ये कोर्स कर लो | जल्दी मिलेगा नौकरी | लाखों का महीना
- CUET परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव | CUET क्या है पढीए पूरी अपडेट
- बिहार पुलिस कैसे बने? बिहार पुलिस को कितना रूपया वेतन मिलता है
- Bihar Deled Syllabus 2025 | बिहार डीएलएड परीक्षा 2025 का परीक्षा पैटर्न और सिलेबस