कक्षा 9वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 | सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र उत्तर सहित

कक्षा 9वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 | सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र उत्तर सहित

कक्षा 9वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024- समाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र उत्तर सहित- 9th monthly exam October 2024- Social science question paper with answer:- इस पोस्ट में बिहार बोर्ड से आयोजित मासिक परीक्षा (अक्टूबर) 2024 का प्रश्न पत्र दिया  गया है । यदि आप भी बिहार बोर्ड से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2026 में देंगे । तो आपके लिये स्कूल स्तर पर monthly exam October 2024 का आयोजन 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक हो रहा है । आपके मासिक परीक्षा (अक्टूबर ) के सामाजिक विज्ञान विषय का अरिजनल प्रश्न पत्र उत्तर के साथ दिया  गया है । इस पोस्ट के माध्यम से बिहार बोर्ड 9वीं मासिक परीक्षा (अक्टूबर ) 2024 के सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ डाउनलोड कर सकते है ।

इस पोस्ट के माध्यम से मासिक परीक्षा (अक्टूबर) के सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र का PDF डाउनलोड कर सकते है । इसके साथ-साथ Objective और Subjective प्रश्नों का उत्तर भी डाउनलोड कर सकते है ।

इस परीक्षा का आयोजन आपके विद्यालय के स्तर पर होगा। अर्थात की जिस भी विद्यालय में आपका नामांकन है। उसी में जाकर आपको परीक्षा देना पड़ेगा ।

इस परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड के तरफ से कोई भी ऑफिशियल एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। क्योंकि यह आपके विद्यालय के स्तर पर आयोजित होने वाला एकमात्र आंतरिक जांच परीक्षा है।

कक्षा 9th के मासिक परीक्षा (अक्टूबर ) 2024 का प्रश्न पत्र आपके विद्यालय में अक्टूबर माह तक पढ़ाए गए पाठ से प्रश्न आएगा

कक्षा 9th के मासिक परीक्षा के कॉपी का मूल्यांकन आपके विद्यालय के स्तर पर ही होगा।

CLASS 9th Monthly Exam October 2024 Social science Question Paper

नीचे दिए गए लिंक से आप सब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है ।

नोट- यह प्रश्नपत्र और उत्तर 9th के मासिक परीक्षा (अक्टूबर ) 2024 का है । Social science Question Paper

  • साम्यवाद और लोकतंत्र के बीच विवाद बढ़ा.
  • नाज़ी जर्मनी, जापानी और इतालवी साम्राज्यों का पतन हुआ. 
  • संयुक्त राष्ट्र का गठन हुआ. 
  • संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ महाशक्तियां बनीं. 
  • शीत युद्ध की शुरुआत हुई. 
  • यूरोप का नक्शा बदल गया. 
  • उपनिवेशवाद का अंत हुआ. 
  • पूर्वी एशिया में साम्यवादी प्रभाव बढ़ा. 
  • खाद्यान्न और अन्य ज़रूरी चीज़ों की कमी हो गई और कीमतें बढ़ गईं. 

10th monthly exam May 2024- Social science question paper with answer

12 thoughts on “कक्षा 9वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 | सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र उत्तर सहित”

      1. Rahul Raj Dubey

        कहां से सर हमको नहीं मिला सब्जेक्टिव प्लीज मुझे रिपलाई कीजिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *