70 Small Business Ideas

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें? 30,000 से 35,000 महीना कमाएं (2023)

अगर घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें? 30,000 से 35,000 महीना कमाएं (2023):–अगर आप 2023 में घर बैठकर पैसे कमाना चाहते हैं और घर से ही अपना खुद का नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट में यह बताऊंगी कि घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें? और ghar baithe business kaise kare?

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें

पान मुखवास -बनाने का अपना छोटा व्यापार शुरू करने के लिए आपको मात्र 4 से 5 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा और इसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस में जो प्रोडक्ट बनता है उसे आप मात्र 200 से 250 रुपए में बना सकते हैं और उसे आप 1000 रुपए तक में बेंच सकते हैं इससे आपको एक अच्छा मुनाफा होगा

पान मुखवास बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-बिजनेस शुरू करें?

  • 20 पान के ताजे पत्ते
  • 50 ग्राम चीनी
  • 50 ml पानी
  • 100 ग्राम सूखे पान के पत्ते
  • 2 मेंथॉल क्रिस्टल
  • 1 छोटा चम्मच कश्मीरी सुगंधी
  • 150 ग्राम मीनाक्षी चटनी
  • 50 ग्राम सली सुपारी
  • 1 छोटा चम्मच कत्था
  • 100 ग्राम सौंफ छोटी वाली
  • 100 ग्राम कलर्ड टूटी फ्रूटी
  • 100 ग्राम गुलकंद
  • 30 ग्राम मीठी सौंफ
  • 20 ग्राम सिल्वर पर्ल

इस तरह बनाएं पान मुखवास-बिजनेस शुरू करें?

  • पान मुखवास बनाने के लिए सबसे पहले पान के पत्तों को अच्छे से साफ करके ऊपर का डंठल काटकर निकाल ले।
  • पान के पत्तों को एकदम पतले पतले और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • अब एक दूसरे बड़े बाउल में चीनी और पानी को अच्छे से धोलें।
  • इसमें मेंथॉल क्रिस्टल डाल कर अच्छे से घोलें।
  • अब इसमें कत्था, कश्मीरी सुगंधी, मीनाक्षी चटनी डाल कर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण में कटे हुए पान के पत्ते, सूखे हुए चुनोठी पान के पत्ते डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करे।
  • अब इस मिश्रण को 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • जिससे कि पान के पत्ते हल्के से नरम हो जाएंगे।
  • 20 मिनट बाद इसमें सली सुपारी, सौंफ, मीठी सौंफ, कलरफुल टूटी फूटी, सिल्वर पर्ल, चैरी और गुलकंद डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • मिक्स करने के बाद इस मिश्रण को 24 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • लेकिन हर 2 घंटे बाद इसे हाथों से मिक्स करते हुए ऊपर नीचे कर दें।
    अब यह मुखवास बनकर बिल्कुल तैयार है।
  • इसे किसी एयर टाइट जार में भरकर फ्रिज में रखें।
  • इसे फ्रीज में रख कर एक महीने तक खाया जा सकता है।

व्यापार में लाभ या हानि

इतना आएगा लागत (Investment)

पान के पत्ते-200 रुपएगुलकंद, अलसी, तिल और खरबूजे के दाने -100 रुपए ,खजूर-150 रुपए , सुपारी-400 रुपए ,मुलेठी-250 रुपए ,पान की चटनी, कश्मीरी मसाला, चुना और कत्था-20-30 रुपए में मिल ,लगभग 2000 रुपए, पाउच मटेरियल और पैकिंग मशीन भी खरीदना होगा जो पाउच पैकिंग मशीन आपको 1200 रुपए में मिल जाएगा और साथ ही आपको 500 रुपए का वजन मापने वाला मशीन भी खरीदना होगा यानी की टोटल आपको लगभग 5 हजार रुपए का इन्वेस्टमेट लग जाएगा।

इतना होगा प्रॉफिट (Profit Calculation)

एक किलो पान मुखवास बनाने के लिए आपको लगभग 220 रुपए अगर आप पाउच में पैक करके बेचते हैं तो इसमें आपको लगभग 50 ग्राम पान मुखवास डालना होगा और इसे आप 20 रुपए में बेच सकते हैं आप 50-50 ग्राम के 20 पाउच बना सकते हैं यानी की एक किलो को आप 20×20=400 रुपए में बेच तो 150 रुपए का प्रॉफिट हो रहा है यदि आप दिन का 10 किलो पान मुखवास बेच देते हैं तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 1500 रुपए और महीने की हो जाएगी 45,000 रुपए। आप रोज का 1200 से 1500 रुपए कमा सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक 

TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

घर बैठे मोबाइल से खोले बैंक खाता Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *