छठी से बारहवीं के बच्चों का होगा साप्ताहिक मूल्यांकन

छठी से बारहवीं के बच्चों का होगा साप्ताहिक मूल्यांकन

छठी से बारहवीं के बच्चों का होगा साप्ताहिक मूल्यांकन:–सरकारी स्कूलों में छठी से बारहवीं के छात्र-छात्राओं का अब साप्ताहिक मूल्यांकन होगा। विद्यालयों में सप्ताह में केवल एक ही बार मूल्यांकन किया जाएगा।

बिहार के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में छठी से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले लाखों छात्र-छात्राओं का साप्ताहिक मूल्यांकन होगा। इससे संबंधित निर्देश बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी. कार्तिकेय धनजी द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा माध्यमिक शिक्षा और प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए के प्रभार वाले जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिये गये हैं।

इस पोस्ट में क्या-क्या है-छठी से बारहवीं साप्ताहिक मूल्यांकन

  • साप्ताहिक मूल्यांकन में प्रश्न कितने आएंगे |
  • प्रश्न पत्र कहां से चयन जाएंगे |
  •  प्रश्न पत्र की छपाई नहीं होगी । 
  •  छात्र-छात्राएं अपने साथ एक नोटबुक रखेंगे |
  • किसने साप्ताहिक मूल्यांकन का नियम निकाला |
  • 6 लाख से अधिक बच्चे मूल्यांकन में होंगे शामिल |
  • सप्ताहिक मूल्यांकन में कितने अंक प्राप्त होंगे|
  • सप्ताहिक मूल्यांकन किस किस महीने में होगी|

साप्ताहिक मूल्यांकन में प्रश्न कितने आएंगे

  •  छठी से आठवीं के बच्चों के लिए अधिकतम 10 अंकों के प्रश्न होंगे।
  •  नौंवी से बारहवीं के लिए अधिकतम 20 अंकों के प्रश्न होंगे।

प्रश्न पत्र कहां से चयन  जाएंगे |

शिक्षक विभिन्न कक्षाओं के लिए निर्धारित लर्निंग आउटकम के आधार पर पाठ्य पुस्तकों की सहायता से प्रश्नों का चयन करेंगे। 

प्रश्न पत्र की छपाई नहीं होगी । -छठी से बारहवीं साप्ताहिक मूल्यांकन

  •  प्रश्न पत्र की छपाई नहीं होगी ।
  •  शिक्षक प्रश्नों को ब्लैकबोर्ड पर लिखेंगे | 
  • इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी डीईओ डीपीओ को निर्देश जारी किया है। 

 छात्र-छात्राएं अपने साथ एक नोटबुक रखेंगे |

  •   साप्ताहिक मूल्यांकन के लिए सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राएं अपने साथ एक नोटबुक रखेंगे।
  •  इसका इस्तेमाल केवल साप्ताहिक मूल्यांकन के लिए ही किया जाएगा। 
  • इसे बच्चों को घर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  •  इसे स्कूल स्तर पर ही रखा जाएगा ताकि इसकी मॉनिटरिंग करते हुए बच्चों की प्रगति का आकलन किया जा सके।

किसने साप्ताहिक मूल्यांकन का नियम निकाला

  • शिक्षाविद् प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि साप्ताहिक मूल्यांकन से बच्चों की प्रगति की समीक्षा की जा सकेगी।
  • इससे उन्हें अपनी वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी करने में सहूलियत होगी। 
  • अगर बच्चे साप्ताहिक परीक्षा की तैयारी बेहतर करेंगे तो सावधिक परीक्षा के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी। 
  • बच्चों की प्रगति रिपोर्ट के आधार पर कक्षा के शिक्षक लर्निंग डेफिसिट के आधार पर कक्षा में योजना तैयार करेंगे।

6 लाख से अधिक बच्चे मूल्यांकन में होंगे शामिल-छठी से बारहवीं साप्ताहिक मूल्यांकन

जिले में 6 लाख से अधिक बच्चों का साप्ताहिक मूल्यांकन होगा। अबतक पहली से आठवीं के बच्चों का अर्द्धवार्षिक और वार्षिक मूल्यांकन होता रहा है। पिछले दिनों बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से पिछले दिनों विद्यालय आधारित मूल्यांकन का निर्देश जारी किया गया था।

छठी से बारहवीं साप्ताहिक मूल्यांकन

सप्ताहिक मूल्यांकन में कितने अंक प्राप्त होंगे|

  • इसके लिए अधिकतम 50 अंक का निर्धारण किया गया है।
  •  मूल्यांकन की रिपोर्ट को अभिभावक शिक्षक गोष्ठी में भी प्रस्तुत किया जाएगा।
  •  विद्यालयों के दैनिक निरीक्षण में भी मूल्यांकन की प्रक्रिया को अनिवार्य घटक के रूप में जोड़ा जाएगा।

सप्ताहिक मूल्यांकन किस किस महीने में होगी|

  • इसके तहत अधिकतम 8 बार मूल्यांकन किया जाना निर्धारित हुआ है। 
  • बच्चों का अप्रैल, मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, नवंबर, जनवरी और फरवरी में मूल्यांकन होगा। 

महत्वपूर्ण लिंक-छठी से बारहवीं साप्ताहिक मूल्यांकन

शपथ पत्र PDF DOWNLOADCLICK HERE
12th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
11th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
10th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
9th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
TELEGRAMJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

75% से कम उपस्थिती वाले विधार्थी नहीं दे पायेंगे बिहार बोर्ड से मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षाCLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *