Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

जूता मोजा पहनकर नहीं दे सकेंगे मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा – बड़ा बदलाव

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

जूता मोजा पहनकर नहीं दे सकेंगे मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा - बड़ा बदलाव

जूता मोजा पहनकर नहीं दे सकेंगे मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा – बड़ा बदलाव:-इंटर व मैट्रिक परीक्षा में विद्यार्थी चप्पल पहनकर ही परीक्षा देंगे. बोर्ड ने जूता मोजा पहनकर परीक्षा देने पर रोक लगायी है. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित करने के लिए सभी केंद्रों को भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार सुपर जोन व जोन के अंतर पर बांटा जायेगा. इस आधार पर सुपर जोनल व जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की जायेगी.

केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए अलग से गश्ती दंडाधिकारी की नियुक्ति भी होगी. परीक्षा हॉल में एक बेंच पर अधिकतम दो ही परीक्षार्थी बैठेंगे. दोनों ही पालियों में परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा. देर से आने वाले परीक्षा नहीं दे पायेंगे.

प्रथम पाली के लिए सुबह आठ बजे से पहले व दूसरी पाली के लिए 11.30 बजे से पहले किसी भी परिस्थिति में प्रश्न पत्रों की निकासी नहीं की जायेगी. गोपनीय प्रश्न पत्रों की निकासी के समय वीडियोग्राफी भी होगी. गाइड लाइन के तहत अगर किसी छात्र का प्रवेश पत्र गुम हो जाता है, या भूलवश घर पर छूट जाता है तो उन्हें परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. उपस्थिति पत्रक में स्केन्ड फोटो से पहचान करते हुए रोल नंबर सीट से सत्यापन कर उसकी एंट्री परीक्षा में करायी जायेगी.

जिले में वैसे विद्यालय जो अभी तक अपार आइडी बनवाने के लिये कार्य शुरू नहीं किए है. इस संदर्भ में डीइओ ने वेतन कटौती की चेतावनी दी है. बताया है कि अगले दो दिन में इन सभी विद्यालयों के द्वारा कार्य शुरू नहीं होने की स्थिति में वेतन कटौती सहित अन्य कार्रवाई की जायेगी. इस कार्य के लिये जिला कार्यालय की ओर से पूर्व से सभी सभी बीपीएम और बीआरपी को पत्र के माध्यम से प्राधिकृत किया गया है. गुरुवार से काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

मशाल कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिला स्कूल में जिले के 93 संकुल के 93 शारीरिक शिक्षकों नामित शिक्षक का प्रशिक्षण होगा. वहीं पीटीइसी चंदवारा में 93 कंप्यूटर टीचर का प्रशिक्षण होगा. 26 दिसंबर को ट्रेनिंग करने वाले शारीरिक व कंप्यूटर शिक्षक 27 दिसंबर को अपने निकट के सभी संकुल के शारीरिक तथा कंप्यूटर शिक्षक को अपने अपने संकुल में बुलाकर ट्रेनिंग देंगे.

यहां ट्रेनिंग पाने वाले सभी शारीरिक शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षक 28 दिसंबर को अपने- अपने संकुल अधीन मध्य विद्यालय के शारीरिक शिक्षक और कंप्यूटर जानकारी वाले शिक्षक को अपने-अपने संकुल में ट्रेनिंग देंगे. वहीं मध्य विद्यालय के सभी शारीरिक तथा कंप्यूटर शिक्षकों की ट्रेनिंग अपने-अपने संकुल में होगी.

इंटर परीक्षा को लेकर जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 90 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। परीक्षा में कदाचार नहीं हो इसके लिए 12 गश्ती दल दंडाधिकारी, छह जोनल दंडाधिकारी सह उड़नदस्ता और पांच सुपर जोनल दंडाधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सभी एसडीओ और डीएसपी भी इलाके में दौरा करेंगे। सोमवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की।

डीएम ने कहा कि नकल करने वाले परीक्षार्थी एवं इसमें सहयोग करने वाले अभिभावकों के साथ परीक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मियों पर भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधान के तहत कार्रवाई होगी।

परीक्षा केन्द्रों के आसपास फोटो स्टेट के साथ अन्य दुकानें परीक्षा के दौरान बंद रहेंगी। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार बोर्ड द्वारा बनाये गए वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से परीक्षा संबंधी आवश्यक सूचनाओं के लिए वरीय पदाधिकारियों को समय पर अवगत कराते रहेंगे।

  • परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक केंद्र पर प्रवेश मिलेगा
  • कैलकुलेटर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, व्हाइटनर आदि ले जाना वर्जित परीक्षा समाप्त होने के बाद ही
  • परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने की अनुमतिपरीक्षार्थी साथ में प्रवेश पत्र बॉलपेन ही लेकर जायेंगे
  • प्रवेश पत्र गुम होने पर भी मिलेगी परीक्षा देने की अनुमति
  • जूता-मोजा में परीक्षा देने की अनुमति नहीं
  • हर केंद्र पर हर कक्षा में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी
  • केंद्र पर धारा 144 लागू हर केंद्र पर वीडियोग्राफी होगी
  • परीक्षार्थी की जांच तीन बार होगी

पटना सदर अनुमंडल में 39, सिटी में 13, दानापुर में 12, बाढ़ में सात, मसौढ़ी में 5, पालीगंज में 4 केंद्र । वहीं 1811 महिला और 2402 पुरुष वीक्षक बनाए गए हैं।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, जेडी वीमेंस कॉलेज और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग।

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

BSEB Update

Admit Card

79641 परीक्षार्थी शामिल इनमें 41593 छात्राएं व 38048 छात्र अपार आइडी : वेतन कटौती की हुई कार्रवाई इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए दिये दिशा-निर्देश इंटर की बोर्ड परीक्षा - बड़ा बदलाव इंटर परीक्षाः 90 केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट तैनात होंगे एक बेंच पर दो ही परीक्षार्थी बैठकर दे सकेंगे परीक्षा चप्पल पहन परीक्षा देंगे विद्यार्थी चार आदर्श परीक्षा केंद्र जिला स्कूल व पीटीइसी चंदवारा में ट्रेनिंग आज से जूता मोजा पहनकर नहीं दे जूता मोजा पहनकर नहीं दे सकेंगे मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा - बड़ा बदलाव जूता-मोजा नहीं परीक्षा केंद्रों के पास फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी परीक्षार्थी के लिए जरूरी जानकारी बड़ा बदलाव मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा - बड़ा बदलाव सभी अनुमंडलों में है केंद्र
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment