Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

डीएलएड प्रवेश परीक्षा 19 जनवरी से – ऐसे करें तैयारी मिलेगा सरकारी कॉलेज

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

डीएलएड प्रवेश परीक्षा 19 जनवरी से - ऐसे करें तैयारी मिलेगा सरकारी कॉलेज

डीएलएड प्रवेश परीक्षा 19 जनवरी से – ऐसे करें तैयारी मिलेगा सरकारी कॉलेज:-बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले हजारों छात्रों के लिए डीएलएड (Diploma in Elementary Education) एक महत्वपूर्ण कोर्स है। इसी कोर्स में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा हर वर्ष डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (D.El.Ed CET) आयोजित की जाती है।
साल 2026 के लिए डीएलएड प्रवेश परीक्षा 19 जनवरी से 18 फरवरी 2026 के बीच ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है।

इस आर्टिकल में हम आपको डीएलएड परीक्षा क्या है, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, कौन-कौन से विषय पढ़ने से ज्यादा नंबर आएंगे, सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा और पूरी तैयारी रणनीति विस्तार से बताएंगे।

बिहार बोर्ड की ओर से डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए बुधवार को अंतिम मौका है। राज्यभर के 306 डीएलएड कॉलेजों के 30,800 सीटों पर नामांकन के लिए विद्यार्थी 24 दिसंबर तक https://www.bsebdeled.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

समिति के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में 19 जनवरी से 18 फरवरी 2026 के बीच होगी। रिजल्ट मार्च में जारी कर दिया जाएगा।

डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट व नामांकन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन, स्लाइड-अप इत्यादि की प्रक्रिया मार्च अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी। जून अंत तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर लिया जाएगा।

नया सत्र जुलाई में शुरू कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य कोटि, आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य कोटि के अभ्यर्थी, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को आवेदन शुल्क 960 रुपये देने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 760 रुपये देने होंगे। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी।

डीएलएड (Diploma in Elementary Education) एक 2 वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स है, जो कक्षा 1 से 5 (प्राथमिक स्तर) में शिक्षक बनने के लिए जरूरी होता है।

  • सरकारी प्राथमिक शिक्षक बनने का रास्ता
  • BPSC / STET / CTET जैसी परीक्षाओं की पात्रता
  • सरकारी और निजी दोनों स्कूलों में नौकरी
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थायी करियर

डीएलएड प्रवेश परीक्षा Objective Type (MCQ) होती है।

समय: 2.30 घंटे
नेगेटिव मार्किंग: नहीं

सरकारी-कॉलेज पाने के लिए मेरिट सबसे महत्वपूर्ण होती है।

  • 70+ अंक: बहुत अच्छा मौका
  • 65+ अंक: सामान्य वर्ग में संभावना
  • SC/ST/OBC को थोड़ी कम मेरिट पर भी मौका
  • काउंसलिंग में सही विकल्प भरना

जितने ज्यादा अंक, उतना बेहतर कॉलेज।

  • प्रतिशत, अनुपात
  • औसत
  • साधारण ब्याज
  • संख्या पद्धति
    • रोज 20–25 सवाल प्रैक्टिस करें
  • व्याकरण (संधि, समास, काल)
  • गद्यांश
  • पर्यायवाची, विलोम
    • NCERT + सामान्य हिंदी पुस्तक पर्याप्त
  • कक्षा 8–10 स्तर
  • मानव शरीर
  • भौतिक और रसायन विज्ञान के बेसिक प्रश्न
  • इतिहास (आधुनिक भारत)
  • संविधान के बेसिक तथ्य
  • भूगोल के सामान्य प्रश्न
  • Grammar (Tense, Preposition)
  • Vocabulary
    • डरने की जरूरत नहीं, लेवल आसान रहता है
  • हर दिन 2 विषय
  • गणित + हिंदी अनिवार्य
  • नोट्स बनाएं
  • रोज 1 मॉक टेस्ट
  • कमजोर विषय पर फोकस
  • केवल रिवीजन
  • पुराने प्रश्न पत्र
  • समय प्रबंधन अभ्यास
  • टाइम मैनेजमेंट सुधरता है
  • गलतियों का पता चलता है
  • ऑनलाइन परीक्षा का डर खत्म होता है

कम से कम 10–15 मॉक टेस्ट जरूर दें।

  1. रिजल्ट जारी
  2. मेरिट लिस्ट
  3. ऑनलाइन काउंसलिंग
  4. कॉलेज चॉइस
  5. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  6. नामांकन
  • 10वीं / 12वीं मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यदि आप डीएलएड 2026 में सरकारी कॉलेज पाना चाहते हैं, तो अभी से स्मार्ट तैयारी जरूरी है।
गणित और हिंदी पर ज्यादा फोकस करें, रोज मॉक टेस्ट दें और अंतिम समय में घबराएं नहीं।

अनुशासन + सही रणनीति = सरकारी डीएलएड कॉलेज

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम गाड़ी EMI पर लेने के नुकसान
सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम गाड़ी EMI पर लेने के नुकसान