Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नवरात्रि में सरकार का तोहफा | जीएसटी हुआ कम | अब सस्ता हो गया सबकुछ

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

सरकार का बड़ा तोहफ़ा

नवरात्रि में सरकार का तोहफा- त्योहारों के मौसम में सरकार ने जनता को बड़ा तोहफ़ा दिया है। नवरात्रि की शुरुआत होते ही वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में बड़ा बदलाव किया गया है। सरकार ने रोज़मर्रा की ज़रूरतों से लेकर कृषि उपकरण, दवाइयों, मेडिकल उपकरण, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स तक कई वस्तुओं पर जीएसटी घटा दिया है, जिससे अब ये चीजें पहले से सस्ती हो जाएंगी। वहीं, पान मसाला, तंबाकू, कैफीन युक्त पेय और कुछ लग्जरी आइटम्स पर टैक्स बढ़ा दिया गया है।

इस कदम से आम जनता को राहत मिलेगी और महंगाई कुछ हद तक कम महसूस होगी। आइए विस्तार से जानते हैं कि किन-किन वस्तुओं पर जीएसटी घटाया गया है और किन पर बढ़ाया गया है।

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार ने आमजन को बड़ी राहत दी है. जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में 12% और 28% टैक्स स्लैब समाप्त करने की मंजूरी मिल गई.

इसके बाद अब देश में वस्तुओं पर सिर्फ दो स्लैब रहेंगे- पांच और 18 प्रतिशत. जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीएसटी में हुए पूरे बदलावों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मौजूदा स्ट्रक्चर को सरल करने के लिए दो स्लैब 5% और 18% ही नवरात्र के पहले दिन यानी 22 सितंबर से लागू किए जायेंगे. इससे रोजमर्रा के करीब 200 आइटम्स सस्ते होंगे. वित्त मंत्री ने बताया कि दूध, रोटी, पिज्जा ब्रेड, छेना समेत कई फूड आइटम्स व व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है. सीमेंट पर टैक्स 28% से घटाकर 18% हो गया है. लग्जरी आइटम्स और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर 40% जीएसटी लगाया जायेगा.

दवा का नामपहले की GST दरअब की GST दर
एगैल्सिडेज बीटा5%0%
इमिग्लुसेरेज5%0%
एप्टाकोग अल्फा5%0%
ओनासेम्नोजीन एबेपर वोवेक12%0%
एस्किमिनिब12%0%
मेपोलिजुमैब12%0%
डैराटुमुमैब12%0%
टेक्लिस्टामैब12%0%
अमिवैन्टामैब12%0%
रिस्डिप्लैम12%0%
अन्य दवाइयां12%5%
वाहन श्रेणीपहले की GST दरअब की GST दर
पेट्रोल व पेट्रोल हाइब्रिड, एलपीजी, सीएनजी कारें (1200 सीसी और 4000 एमएम तक)28%18%
डीजल व डीजल हाइब्रिड कारें (1500 सीसी और 4000 एमएम तक)28%18%
तीन पहिया वाहन28%18%
मोटरसाइकिल (350 सीसी तक)28%18%
माल ढोने वाले मोटर वाहन28%18%
प्रोडक्टपहले की GST दरअब की GST दर
एयर कंडीशनर28%18%
टीवी (32 इंच से ऊपर सभी प्रकार के)28%18%
मॉनिटर और प्रोजेक्टर28%18%
डिश वॉशिंग मशीन28%18%
वस्तुपहले की GST दरअब की GST दर
हेयर ऑयल, शैंपू, टूथपेस्ट, टॉयलेट सोप बार, टूथ ब्रश, शेविंग क्रीम18%5%
मक्खन, घी, चीज और डेयरी स्प्रेड्स12%5%
पैकेज्ड नमकीन, भुजिया और मिक्सचर12%5%
बर्तन12%5%
बच्चों की बोतलें, नैपकिन और क्लिनिकल डायपर्स12%5%
सिलाई मशीनें और उनके पुर्जे12%5%
वस्तु/उपकरणपहले की GST दरअब की GST दर
ट्रैक्टर टायर और पुर्जे18%5%
ट्रैक्टर12%5%
बायो-पेस्टीसाइड्स, माइक्रो-न्यूट्रिएंट्स12%5%
ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और स्प्रिंकलर्स12%5%
कृषि/बागवानी/फॉरेस्ट्री की मशीनें (जुताई, खेती, कटाई, थ्रेशिंग आदि के लिए)12%5%
वस्तु / उपकरणपहले की GST दरअब की GST दर
थर्मामीटर18%5%
मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन12%5%
डायग्नॉस्टिक किट्स और रिएजेंट्स12%5%
ग्लूकोमीटर और टेस्ट स्ट्रिप्स12%5%
पॉवर वाले चश्मे12%5%
वस्तु / प्रोडक्टपहले की GST दरअब की GST दर
पान मसाला28%40%
कार्बोनेटेड फूड ड्रिंक28%40%
कैफीन युक्त पेय पदार्थ28%40%
बिना प्रसंस्कृत तंबाकू (बीड़ी को छोड़कर)28%40%
निकोटीन/तंबाकू युक्त इनहेलिंग उत्पाद28%40%
हाइब्रिड कारें (1200 सीसी / 1500 सीसी से ऊपर)28%40%
अन्य गैर-मादक शीतल पेय18%40%

जीएसटी परिषद द्वारा मंजूर किये गये व्यापक सुधार नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाएंगे और कारोबार करना आसान करेंगे, विशेष रूप से छोटे व्यापारियों और उद्यमों के लिए आसानी होगी.

You Tube ChannelSUBSCRIBE
Telegram ChannelJOIN
Official websiteCLICK HERE
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment