नवोदय विधायक में कक्षा 6 में नामांकन के लिए ऑनलाइन शुरू- सत्र 2025-26 के लिए चयन परीक्षा के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा VI में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
सामान्य विशेषताएं
- हर जिले में सह-शिक्षा आवासीय विद्यालय। बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा
- निःशुल्क शिक्षा, भोजन और छात्रावास की सुविधा
- प्रवास योजना के माध्यम से सांस्कृतिक आदान- प्रदान, खेलकूद के माध्यम से खेलों को बढ़ावा
- एनसीसी, स्काउट एवं गाइड व एनएसएस।
प्रमुख विशेषताएं
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर के परिणामस्वरूप :
- JEE MAIN-2024:12071 में से 4352 (36.5%) विद्यार्थी उत्तीर्ण
- JEE Advanced-2023: 3796 में से 1228 (32.3%) विद्यार्थी उत्तीर्ण।
- NEET-2024:24529 में से 19183 (81.8%) विद्यार्थी उत्तीर्ण।
- बोर्ड कक्षा X और XII (2023-24) में सर्वश्रेष्ठ परिणाम ।
- कक्षा X में 99.09% और कक्षा XII में 98.90% विद्यार्थी उत्तीर्ण ।
पात्रता
अभ्यर्थी, जो जिले के प्रमाणिक निवासी है और शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में उसी जिले में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा V में पढ़ रहे है, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हो रहा है और जिसमें वे प्रवेश पाना चाहते हैं, वे पात्र हैं।
हर कक्षा में शैक्षणिक सत्र में पूरा अध्ययन किया हो और सरकारी / सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा III और IV उत्तीर्ण किया हो। साथ ही 01.05.2013 से 31.07.2015 (दोनों तारीखें शामिल) के बीच जन्मा हो।
आरक्षण
जिले में कम से कम 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थियों से भरी जाएंगी।
सरकारी मानदंडों के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण।
कम से कम 1/3 सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित
आवेदन करने की अंतिम तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 16.09.2024
परीक्षा की तिथि
- ग्रीष्मकालीन जनवि में – 18.01.2025
- शीतकालीन जनवि में – 12.04.2025
पंजीकरण एवं अन्य जानकारी के लिए https://navodaya.gov.in पर लॉग इन करें
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
Apply Now | CLICK HERE |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
BSEB UPDATE
- मैट्रिक मार्कशीट 2024 जारी | मैट्रिक का ओरिजिनल मार्कशीट प्रोविजनल SLC मिलना शुरू
- कक्षा 9वीं 10वीं 12वीं के विधार्थीयों का जुलाई मासिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट डेट जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए अब 29 तक होगा रजिस्ट्रेशन- यहाँ से भरें फॉर्म
- BSEB Matric Registration Form 2025 For Exam 2026
- कक्षा 1-12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रह है फ्री किताबें कॉपी गेस और गाइड
- कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को मिल रहा है फ्री में बुक गेस गाइड कॉपी पेन- लिस्ट में देखें अपना नाम
- नौवीं का रजिस्ट्रेशन शुरू | स्कूल के टाइम में बदलाव | अब बनेगा ऑनलाइन हाजरी
- मैट्रिक परीक्षा 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू | बिहार बोर्ड 10वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026
- अब 9 बजे से चलेंगे स्कूल | नया टाइम टेबल जारी | देखिए किस घंटी क्या पढाई होगा
- 9वीं 10वीं का मासिक परीक्षा कल से शुरू- देखें रूटिन प्रश्नपत्र