परीक्षा केंद्र पर 1 बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी | बेंच पर सटा रहेगा रॉल नम्बर:-इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के दौरान किसी केंद्र पर बेंच-डेस्क की कमी होगी तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इसकी व्यवस्था करानी होगी। प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी बैठेंगे। दो बेंच के बीच पर्याप्त दूरी रखी जाएगी। 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी।
प्रत्येक परीक्षा हॉल में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। सभी वीक्षक परीक्षा शुरू होने के पहले विहित घोषणापत्र में अंकित करेंगे कि इनके प्रभार के अंतर्गत 25 परीक्षार्थियों की जांच कर ली गई है। उनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई है।
इंटर परीक्षा 1 फरवरी, मैट्रिक की 17 फरवरी से
इंटर परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक और मैट्रिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक दो पालियों में होगी। सीट प्लानिंग ऐसे होगी कि परीक्षा कक्ष में एक रौल कोड के सभी परीक्षार्थी आरोही क्रम में परीक्षा में बैठ सकें, जिससे कि उनके मुद्रित रौल नंबर वाली उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआर उत्तर पत्रक को परीक्षार्थियों के बीच वितरित करने में कोई परेशानी न हो। परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिका और ओएमआर उत्तर पत्रक का संग्रह करने में भी कोई कठिनाई नहीं होगी।
एक बेंच पर दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे
सीट प्लान की एक प्रति परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार और परीक्षा केंद्र के परिसर में ब्लैक बोर्ड पर भी बड़े-बड़े अक्षरों में चिपका देंगे और उसकी एक प्रति परीक्षा केंद्र पर रखते हुए एक प्रति उसी दिन प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के हस्ताक्षर के साथ बोर्ड के सचिव को भेज देंगे। परीक्षार्थी अपने बैग या पॉलीथिन थैलों को परीक्षा कक्ष के बाहर ही रखेंगे। परीक्षा केंद्र के बाहर यह सूचना लगाई जाएगी कि कोई भी छात्र नकल करनेवाले उपकरणों के साथ भीतर प्रवेश न करें।
इंटर परीक्षा : बेंच की कमी को दूर करने का निर्देश
इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 को लेकर तैयारी जारी है. परीक्षा कक्ष हॉल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे. एक बेंच से दूसरे बेंच के बीच प्रर्याप्त दूरी रखी जायेगी. परीक्षा आयोजित करने के लिए किसी परीक्षा केंद्र पर आवश्यकतानुसार यदि बेंच डेस्क की कमी होती है, तो संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इसकी समुचित व्यवस्था, अन्य विद्यालयों से की जायेगी.
25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की होगी प्रतिनियुक्ति
25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक के अनुपात में वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, लेकिन प्रत्येक परीक्षा हॉल में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे. सभी वीक्षक प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू होने के पूर्व विहित घोषणापत्र में अंकित करेंगे कि इनके प्रभार के अंतर्गत 25 परीक्षार्थियों की जांच इनके द्वारा कर ली गयी है. तथा उनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पायी गयी है. गौरतलब है कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 एक से 15 फरवरी व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जायेंगी. परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों के बैठने के लिए सीट प्लान की एक प्रति परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर और परीक्षा केंद्र के परिसर में ब्लैक बोर्ड पर भी बड़े-बड़े अक्षरों में चिपका देंगे
बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों पर बेंच डेस्क की व्यवस्था बीईओ करेंगे
शिक्षा विभाग ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर बेंच और डेस्क की कमी नहीं होगी। केंद्र पर आवश्यकता अनुसार बेंच-डेस्क उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) की दी गई है।
बता दें कि इंटर की परीक्षा एक से और मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा के दौरान हॉल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी बैठेंगे। एक बेंच से दूसरे बेंच के बीच प्रर्याप्त दूरी रखी जाएगी। प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। एक परीक्षा कक्ष में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। सभी वीक्षक हर दिन परीक्षा शुरू होने के पहले विहित घोषणा-पत्र में अंकित करेंगे कि इनके प्रभार के अंतर्गत 25 परीक्षार्थियों की जांच की गई।
केंद्र के बाहर सीट प्लानिंग की देनी होगी जानकारी
सीट प्लानिंग की व्यवस्था इस प्रकार की जाएगी कि परीक्षा कक्ष में एक रौल कोड के सभी परीक्षार्थी रौल नंबर बढ़ते क्रम में बैठ सकें। परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों के बैठने के लिए सीट प्लान की एक प्रति परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर और परीक्षा केंद्र के परिसर में ब्लैक बोर्ड पर भी बड़े-बड़े अक्षरों में चिपकाने को कहा गया है। परीक्षार्थी अपने पॉलीथिन थैलों को परीक्षा कक्ष के बाहर रखेंगे। परीक्षा केन्द्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक व अन्य उपकरणों को अंदर लेना जाना प्रतिबंधित होगा।
- बेंच की कमी को दूर करेंगे बीईओ, केंद्रों को देनी होगी जानकारी
- प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की होगी प्रतिनियुक्ति
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
BSEB Update
- बचे हुए समय में ऐसे करें पढाई | आएगा 400+ | बोर्ड परीक्षा 2025
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 | प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका और OMR sheet भेजा गया
- बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 | परीक्षा में ऐसे लाएं 40 में 40 अंक
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा केंद्र पर ये ये डॉक्यूमेंट लेकर जाना है- नहीं तो नहीं मिलेगा प्रवेश
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 | परीक्षा केंद्र तैयार | देखें परीक्षा केंद्र की व्यवस्था
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का ओरिजिनल कॉपी और OMR शीट डाउनलोड करें
- बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 के लिए प्रश्नपत्र जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के लिए उड़नदस्ता दल का गठन – रातों रात हुआ बदलाव
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 – परीक्षा सेंटर पर ऐसा होगा चेकिंग – रातों रात हुआ बदलाव
- इंटर परीक्षा 2024 का मूल प्रमाणपत्र जारी | कोई भी त्रुटि है तो ऐसे कराये सुधार
Scholarship
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया | एक क्लिक में चेक करें
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिला नया साल का तोहफा | फ्री किताबें और सभी योजना का पैसा आपके खाते में जमा
- कक्षा 1 से 12वीं तक के साईकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा | सत्र 2025-26
- मैट्रिक इंटर प्रोत्साहन राशि 2024- ये काम करें एक क्लिक में पैसा आयेगा आपके खाते में
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा – बकाया पैसा सबका जारी
- अपार आईडी कार्ड क्या है? अपार आईडी कार्ड से मिलेंगे ये ये फायदे | APAAR ID CARD
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 – अगर पैसा नहीं आया तो जल्दी करें ये काम
- बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 का बकाया पैसा आया
- स्नातक उतीर्ण छात्राओं को ₹50 हजार मिलना शुरू | आवेदन के लिए भी खुलेगा पोर्टल