फौकानिया और मौलवी की परीक्षा का रूटिन जारी – यहाँ से एक क्लिक में करें डाउनलोड:-बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड की ओर से होने वाली फौकानिया यानी मैट्रिक और मौलवी यानी इंटर के चारों स्ट्रीम मौलवी साइंस, मौलवी कॉमर्स, मौलवी आर्ट्स और मौलवी इस्लामियात की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होगी।
फौकानिया और मौलवी की परीक्षा 22 जनवरी से, प्रैक्टिकल 2 व 4 फरवरी को
फौकानिया और मौलवी आर्ट्स की परीक्षा 28 जनवरी तक होगी जबकि मौलवी साइंस, कॉमर्स और इस्लामियात की परीक्षा 27 जनवरी तक। बिहार मदरसा बोर्ड, देश का पहला बोर्ड होगा जो अगले साल भी सबसे पहले परीक्षा लेने जा रहा है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.45 से 12 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 बजे से 5 बजे तक होगी। इसमें 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया गया है।
प्रैक्टिकल परीक्षा 2 और 4 फरवरी को
फौकानिया के 20 नंबर की प्रैक्टिकल परीक्षा 2 फरवरी को होगी। मौलवी के भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान के 30-30 नंबर की प्रैक्टिकल परीक्षा 4 फरवरी को होगी। 4 फरवरी को मौलवी के होम साइंस के 30 नंबर की प्रैक्टिकल परीक्षा 4 फरवरी को होगी। सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं अपने-अपने मदरसों में होंगी। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मो. नूर इस्लाम ने बताया कि फौकानिया में 72 हजार 964 और मौलवी के चारों स्ट्रीम में 32 हजार 283 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। दोनों परीक्षाओं के फार्म अभी भरे जा रहे हैं। इन दोनों परीक्षाओं के कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट www.bsmeb.org पर उपलब्ध है।
दोनों परीक्षाओं में 1 लाख 5 हजार रजिस्ट्रेशन, परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा
यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।