फौकानिया और मौलवी की परीक्षा का रूटिन जारी

फौकानिया और मौलवी की परीक्षा का रूटिन जारी – यहाँ से एक क्लिक में करें डाउनलोड

फौकानिया और मौलवी की परीक्षा का रूटिन जारी – यहाँ से एक क्लिक में करें डाउनलोड:-बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड की ओर से होने वाली फौकानिया यानी मैट्रिक और मौलवी यानी इंटर के चारों स्ट्रीम मौलवी साइंस, मौलवी कॉमर्स, मौलवी आर्ट्स और मौलवी इस्लामियात की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होगी।

फौकानिया और मौलवी आर्ट्स की परीक्षा 28 जनवरी तक होगी जबकि मौलवी साइंस, कॉमर्स और इस्लामियात की परीक्षा 27 जनवरी तक। बिहार मदरसा बोर्ड, देश का पहला बोर्ड होगा जो अगले साल भी सबसे पहले परीक्षा लेने जा रहा है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.45 से 12 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 बजे से 5 बजे तक होगी। इसमें 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया गया है।

फौकानिया के 20 नंबर की प्रैक्टिकल परीक्षा 2 फरवरी को होगी। मौलवी के भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान के 30-30 नंबर की प्रैक्टिकल परीक्षा 4 फरवरी को होगी। 4 फरवरी को मौलवी के होम साइंस के 30 नंबर की प्रैक्टिकल परीक्षा 4 फरवरी को होगी। सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं अपने-अपने मदरसों में होंगी। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मो. नूर इस्लाम ने बताया कि फौकानिया में 72 हजार 964 और मौलवी के चारों स्ट्रीम में 32 हजार 283 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। दोनों परीक्षाओं के फार्म अभी भरे जा रहे हैं। इन दोनों परीक्षाओं के कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट www.bsmeb.org पर उपलब्ध है।

तिथिप्रथम पालीदूसरी पाली
22 जनवरीदिनयात प्रथमदिनयात द्वितीय
23 जनवरीउर्दूअरबी
25 जनवरीफारसीहिंदी
27 जनवरीअंग्रेजीगणित
28 जनवरीसामाजिक अध्ययनसाइंस
तिथिप्रथम पालीदूसरी पाली
22 जनवरीदिनयात प्रथमदिनयात द्वितीय
23 जनवरीअरबीउर्दू
25 जनवरीअंग्रेजी/ हिंदी/फारसीइतिहास ((ऐ.)
27 जनवरीअर्थशास्त्र (ऐ.)गृह विज्ञान (ऐ.)
28 जनवरीराजनीतिक शास्त्र (ऐ.)भूगोल (ऐ.)
तिथिप्रथम पालीदूसरी पाली
22 जनवरीदिनयात प्रथमदिनयात द्वितीय
23 जनवरीअरबीउर्दू
25 जनवरीअंग्रेजी/हिंदी/फारसीभौतिकी
27 जनवरीरसायन शास्त्र जीव विज्ञानगणित
तिथिप्रथम पालीदूसरी पाली
22 जनवरीदिनयात प्रथमदिनयात द्वितीय
23 जनवरीअरबीउर्दू
25 जनवरीअंग्रेजी/हिंदी/फारसीअकाउंटेंसी
27 जनवरीबिजनेस स्टडीअर्थशास्त्र / एंटरप्रिन्योरशिप
तिथिप्रथम पालीदूसरी पाली
22 जनवरीदिनयात प्रथमदिनयात द्वितीय
23 जनवरीअरबीउर्दू
25 जनवरीअंग्रेजी/हिंदी/फारसीदिनयात तृतीय
27 जनवरीइस्लामिक सियासयातइस्लामिक इतिहास
TELEGRAMJOIN
Whtsapp ChannelJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *