Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

फ्री में करें सरकारी नौकरी की तैयारी- साथ में 3 हज़ार का महिना भी

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

फ्री में करें सरकारी नौकरी की तैयारी- साथ में 3 हज़ार का महिना भी

फ्री में करें सरकारी नौकरी की तैयारी- साथ में 3 हज़ार का महिना भी:-सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले गरीब, बेरोज़गार और ग्रामीण छात्रों के लिए यह बहुत बड़ी राहत वाली योजना है। अब यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पूरी तरह फ्री कराई जाएगी, और इसके साथ ₹3000 प्रति माह प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

नीचे इस योजना की पूरी जानकारी सरल भाषा में दी जा रही है।

फ्री कोचिंग योजना

बेरोजगार और गरीब युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सरकार फ्री में कोचिंग करा रही है। इसका उद्देश्य पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों को सरकारी नौकरियों की तैयारी में सहयोग करना है। मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग किया जाता है।

फ्री कोचिंग योजना में 38 मान्यता प्राप्त प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। यह केंद्र 36 जिलों में हैं। यहां यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे व अन्य प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जा रही है। हर केंद्र पर दो बैच चलेंगे। एक बैच में 60-60 छात्र तैयारी करेंगे।

75 प्रतिशत उपस्थिति पर छात्रों को प्रतिमाह 3000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। केंद्रों में डिजिटल अध्ययन केंद्र की सुविधा, उन्नत पुस्तकालय, नियमित रूप से प्रेरणा और मार्गदर्शन सत्र आयोजित किए जाते हैं। विद्यार्थियों को संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं की सिलेबस आधारित अध्ययन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

योजना के तहत इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की बेवसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। कोचिंग में सेलेक्शन के लिए छात्रों को एक परीक्षा देनी होगी। इसमें पास छात्र का चयन कोचिंग के लिए होगा। अावेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। बैंक एकाउंट, पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, परिवार का आय प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मेधावी छात्रों के लिए नया साल खुशियों की सौगात लेकर आने वाला है. अब गांव के युवाओं को यूपीएससी, एसएससी और बैंकिंग जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. न ही भारी-भरकम फीस चुकानी होगी. सांसद सह केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री की पहल पर अगले साल ग्रामीण इलाकों में 50 डिजिटल क्लास शुरू करने की तैयारी है.

गांव में बैठा छात्र दिल्ली, पटना या अन्य बड़े शहरों के अनुभवी शिक्षकों से लाइव जुड़ सकेगा. जो छात्र लाइव क्लास नहीं ले पाएंगे, उनके लिए ‘रिकॉर्डेड लेक्चर’ की सुविधा भी होगी.

डिजिटल क्लास में छात्रों को ई-बुक्स ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ और डिजिटल नोट्स उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे उन्हें महंगी किताबें खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती. इन डिजिटल क्लासरूम का मुख्य उद्देश्य यूपीएससी एसएससी, बैंकिंग और रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ग्रामीण छात्रों को तैयार करना है.

अक्सर देखा जाता है कि प्रतिभा होने के बावजूद ग्रामीण छात्र आर्थिक तंगी के कारण बड़े शहरों के कोचिंग संस्थानों में दाखिला नहीं ले पाते. इसी समस्या को दूर करने के लिए यह योजना लाई गई है. योजना के अनुसार, प्रथम चरण में जिले के प्रखंडों में 50 केंद्रों का चयन किया जा रहा है, जहां डिजिटल क्लासरूम संचालित होंगे. यहां शिक्षा पूरी तरह निःशुल्क होगी.

यूपीएससी व राज्य लोक सेवा आयोग एसएसी, सीजीएल, सीएचएसएल बैंकिंग व रेलवे भर्ती परीक्षा, राज्य स्तरीय अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं.

  • स्मार्ट लर्निंगः दिल्ली-पटना के विशेषज्ञों से सीधे जुड़ेंगे छात्र.
  • हाई-स्पीड इंटरनेटः निर्बाध पढ़ाई के लिए हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी
  • डिजिटल सेटअप प्रोजेक्टर और कंप्यूटर के जरिए स्मार्ट लर्निंग
  • दिल्ली, पटना और कोटा जैसे कोचिंग हब के विषय विशेषज्ञों के लाइव सेशन
  • जो छात्र लाइव क्लास नहीं देख पाएंगे, उनके लिए लेक्चर के रिकॉर्डेड वीडियो लाइब्रेरी में उपलब्ध रहेंगे.

यह योजना राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य गरीब, पिछड़े, अति पिछड़े, अल्पसंख्यक और ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल बनाना है।

इस योजना के अंतर्गत निम्न परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है:

  • UPSC (IAS/IPS)
  • BPSC
  • SSC (CGL, CHSL, GD)
  • बैंकिंग (PO, Clerk)
  • रेलवे (RRB)
  • राज्य स्तरीय अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं
  • फ्री पुस्तकालय सुविधा
  • नियमित मॉक टेस्ट
  • मार्गदर्शन सत्र (Mentorship Program)
  • सिलेबस आधारित अध्ययन सामग्री बिल्कुल मुफ्त
  • बिहार के स्थायी निवासी
  • परिवार की वार्षिक आय ₹3 लाख से कम
  • 12वीं / स्नातक पास (परीक्षा अनुसार)
  • गरीब, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक वर्ग
  • सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र
  1. संबंधित पिछड़ा वर्ग / अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाएं
  2. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें
  3. चयन के लिए प्रवेश परीक्षा / मेरिट
  4. चयन के बाद कोचिंग सेंटर अलॉट
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • कोचिंग फीस बिल्कुल ₹0
  • गांव में ही पढ़ाई
  • बड़े शहर जाने की जरूरत नहीं
  • आर्थिक सहायता अलग से
  • गरीब छात्रों के लिए सरकारी नौकरी का सीधा रास्ता

अगर आप या आपके आसपास कोई छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहता है लेकिन पैसे और संसाधनों की कमी है, तो यह योजना जीवन बदलने वाला मौका है।

फ्री कोचिंग + ₹3000 महीना = मेहनत करने वालों के लिए सुनहरा अवसर

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

A r caarier pointa r carrier pointbackward class free coachingbanking free coaching schemebihar education schemeBihar Free Coaching Schemebihar students yojanaBihar Yojanabihar yojana newscompetitive exam free coachingDigital Classdigital class government schemeEducation NewsEducation News HindiFree Coachingfree coaching + stipend schemefree coaching for government jobsfree coaching with stipendfree coaching yojana 2025free government job coachingFree SSCFree UPSCgovernment job preparation freegovernment scheme for studentsGovt Job Freelatest government scheme 2025minority free coaching schemerailway free coaching schemeSarkari Naukrisarkari naukri free coachingssc free coaching schemesumit sirupsc free coaching schemeइन परीक्षाओं की मिलेगी कोचिंगगरीब छात्रों के लिए फ्री कोचिंगगरीब छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जा रहीगांव में डिजिटल क्लासनये साल में बड़ी सौगातः गांवों में लगेगी डिजिटल क्लासफ्री कोचिंग की योजना क्या हैफ्री कोचिंग योजनाफ्री नौकरी तैयारीफ्री में करें सरकारी नौकरी की तैयारीफ्री में करें सरकारी नौकरी की तैयारी- साथ में 3 हज़ार का महिना भीमुफ्त में होगी तैयारीयोजनाएं मेरे लिएसरकारी नौकरी की फ्री तैयारीसरकारी योजना हिंदीसाथ में 3 हज़ार का महिना भी₹3000 stipend scheme₹3000 महीना₹3000 महीना योजना
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम गाड़ी EMI पर लेने के नुकसान
सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम गाड़ी EMI पर लेने के नुकसान