बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी-:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) संयुक्त प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे वेबसाइट deledbihar.com के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
26 अगस्त से डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, प्रवेशपत्र जारी
डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 26 अगस्त से 27 सितंबर तक राज्य के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली की परीक्षा नौ बजे से 11:30 बजे तक होगी. इसके लिए प्रवेश 8:30 बजे तक दिया जायेगा. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से 4:30 बजे तक संचालित की जायेगी. इसके लिए प्रवेश 1:30 बजे तक होगा.
27 सितंबर तक होगा परीक्षा का आयोजन
इस टाइम टेबल के माध्यम से परीक्षा 26 अगस्त से 13 सितंबर तक (31 अगस्त एवं पांच सितंबर को छोड़कर) पटना,भोजपुर, भागलपुर, दरभंगा, गया जी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मुंगेर व पूर्णिया जिले में निर्धारित कुल 19 परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जायेगी.
प्रतिदिन दो पालियों में होगी परीक्षा
इसके साथ ही 14 सितंबर से 27 सितंबर तक पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया जी, मुजफ्फरपुर, सहरसा व मुंगेर में निर्धारित कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जायेगी. इस दौरान पहली पाली की परीक्षा 12 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए प्रवेश 11:30 बजे तक दिया जायेगा. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा 4:30 बजे से शाम सात बजे तक आयोजित की जायेगी. केंद्र के अंदर प्रवेश 4 बजे तक दिया जायेगा. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले केंद्र के अंदर प्रवेश करना होगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) पाठ्यक्रम (सत्र 2025-27) में नामांकन हेतु डी०एल०एड० (संयुक्त प्रवेश) परीक्षा, 2025 के आवेदकों, उनके अभिभावकों एवं अन्य संबंधितों के लिए प्रवेश पत्र निर्गत करने तथा परीक्षा आयोजन संबंधी आवश्यक सूचना|
एतद द्वारा डी०एल०एड० (संयुक्त प्रवेश) परीक्षा, 2025 के आवेदकों, उनके अभिभावकों, संबंधित जिला पदाधिकारियों, संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि डी० एल०एड० (संयुक्त प्रवेश) परीक्षा, 2025 दिनांक 26.08.2025 से 27.09.2025 तक राज्य के निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर संचालित होगी।
परीक्षा कार्यक्रम निम्नवत् है:-
(A) दिनांक 26.08.2025 से 13.09.2025 तक (दिनांक 31.08.2025 एवं 05.09.2025 को छोड़कर) पटना, भोजपुर, भागलपुर, दरभंगा, गया जी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मुंगेर एवं पूर्णिया जिला में निर्धारित कुल 19 परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिदिन दो पाली में आयोजित परीक्षा की अवधि:
पाली | प्रथम पाली | द्वितीय पाली |
Reporting Time | पूर्वाह्न 07:30 बजे | अपराह्न 12:30 बजे |
Gate Closing Time | पूर्वाह्न 08:30 बजे | अपराह्न 01:30 बजे |
Test Time | पूर्वाह्न 09:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक | अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक |
Test Time for differentlyabled | पूर्वाह्न 09:00 बजे से अपराह्न 12:20 बजे तक | अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:20 बजे तक |
(B) दिनांक 14.09.2025 से 27.09.2025 तक पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया जी, मुजफ्फरपुर, सहरसा एवं मुंगेर जिला में निर्धारित कुल 18 परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिदिन दो पाली में आयोजित परीक्षा की अवधि :
पाली | प्रथम पाली | द्वितीय पाली |
Reporting Time | पूर्वाह्न 10:30 बजे | अपराह्न 03:00 बजे |
Gate Closing Time | पूर्वाह्न 11:30 बजे | अपराह्न 04:00 बजे |
Test Time | मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 02:30 बजे तक | अपराह्न 04:30 बजे से अपराह्न 07:00 बजे तक |
Test Time for differentlyabled | मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 03:20 बजे तक | अपराह्न 04:30 बजे से अपराह्न 07:50 बजे तक |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले आवेदक दिनांक 22.08.2025 के पूर्वाह्न से अपने यूजर Application ID एवं जन्मतिथि का उपयोग कर समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com एवं https://biharboardonline.com पर उपलब्ध लिंक (Link) Download Admit Card for D.El.Ed. Combined Entrance Exam-2025 से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावे अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं हो सकेगा।
परीक्षा केन्द्र और जरूरी निर्देश
उक्त परीक्षा के लिए निर्गत प्रवेश पत्र में परीक्षा केन्द्र का नाम, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने का समय, परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द होने का समय आदि का विवरण अंकित रहेगा।
किसी प्रकार की कठिनाई हो तो….
अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में अथवा प्रवेश पत्र संबंधित अन्य किसी प्रकार की कठिनाई हो तो संबंधित अभ्यर्थी E-mail Id: deledentrance2025_helpdesk@yahoo.com एवं फोन नं.:-7353009094 पर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा में ले जाने योग्य/वर्जित चीजें
अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि के कम से कम एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र का Location ज्ञात कर लें, ताकि परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा केन्द्र पर ससमय पहुँचने में कोई कठिनाई न हो।
दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को श्रुतिलेखक की सुविधा
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पत्रांक-F.No. 32-02/2015-DD-III दिनांक 29.08.2018 एवं पत्रांक-F. No. 29-6/2019-DD-III दिनांक 10.08.2022 द्वारा संसूचित प्रावधान के आलोक में वैसे दिव्यांग परीक्षार्थियों को जो स्वयं से लिखने में असमर्थ हैं, वे संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को अनुरोध पत्र समर्पित कर श्रुतिलेखक प्राप्त कर सकते हैं। दिव्यांग अभ्यर्थीगण अपना श्रुतिलेखक भी ला सकते हैं।
उम्मीदवारों और अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण बातें
अभ्यर्थियों को इस ऑनलाईन परीक्षा के पूर्व अभ्यास हेतु एक URL/LINK बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल https://secondary.bihar boardonline.com पर दिनांक 22.08.2025 से उपलब्ध रहेगा, जिसके लिए User ID एवं Password की आवश्यकता नहीं होगी।
डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 हेतु परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निदेशः-
- सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ दिये गये अनुदेश (Instructions) का अध्ययन आवश्यक रूप से तथा सावधानीपूर्वक करेंगे तथा अनुदेश में दिये गये निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
- आवेदन के साथ अपलोड किये गये फोटो की पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो को मूल प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर चिपकाकर साथ में लाएँगे, जिसे परीक्षा कक्ष में वीक्षक को जमा करना होगा। मूल प्रवेश पत्र की छायाप्रति अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे।
- अभ्यर्थी को वैध और मूल फोटो पहचान पत्र यथा-निर्वाचन पहचान पत्र/आधार कार्ड / फोटो युक्त बैंक पासबुक / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त राशन कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र में से कोई एक की मूल प्रति एवं छायाप्रति साथ में लाना आवश्यक है।
- प्रवेश पत्र पर बिना फोटो चिपकाए और बिना वैध फोटो पहचान पत्र के अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि, स्थान एवं समय पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होंगे। निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द हो जाने पर अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- अभ्यर्थी अपने साथ लेखन सामग्री यथा-पेंसिल और बॉल प्वॉयन्ट पेन अवश्य लाएँगे। कोई भी रफ पेपर एवं अन्य सामग्री लाना वर्जित होगा।
- परीक्षा कम्प्यूटर आधारित पद्धति पर होगी। अभ्यर्थी को User Name और Password, जो कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ के 10 मिनट पूर्व सभी अभ्यर्थियों को आवंटित किए जाएँगे, को कम्प्यूटर पर डालने के बाद परीक्षा आरंभ होगी।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 (एक) अंक देय होगा।
- पुस्तक, नोट बुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर घड़ी, पेजर्स, मेमोरी युक्त सेल फोन किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स, इयर फोन या रिकॉडिंग यंत्र इत्यादि परीक्षा भवन में ले जाना सर्वथा वर्जित है। कोई भी अभ्यर्थी इस प्रकार के अवैध सामग्री एवं परीक्षा भवन में निषिद्ध साधनों के रखने, प्रयोग करने, गलत हरकत या गलत आचरण करने या किसी से मदद लेते या देते पाये जाने पर उन्हें परीक्षा केन्द्र से निष्कासित / अयोग्य घोषित करते हुए उनके विरूद्ध अन्य सुसंगत कार्रवाई की जाएगी।
- परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करना वर्जित रहेगा। परीक्षार्थी जूता-मोजा की जगह चप्पल पहन कर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे।
- प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र, परीक्षा तिथि, समय आदि में परिवर्तन का दावा मान्य नहीं होगा।
- प्रवेश पत्र के विहित स्थान पर वीक्षक के समक्ष अभ्यर्थी को अपना हस्ताक्षर करना अनिवार्य है।
- जबतक परीक्षा की अवधि समाप्त नहीं हो जाती है, तब तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष छोड़कर चले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- परीक्षा कक्ष में सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति दर्ज करायी जाएगी। बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति के अन्तर्गत सभी अभ्यर्थियों को बाएँ हाथ के अंगूठे का निशान दर्ज करना होगा।
- अभ्यर्थी को अपने अंगुलियों पर मेंहदी, स्याही, रंग, नेलपॉलिश इत्यादि लगाना पूर्णतया प्रतिबंधित है, ताकि बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति दर्ज करने में कोई कठिनाई न हो।
- अभ्यर्थी को अपने साथ बॉल प्वॉइंट पेन और परीक्षा संबंधी दस्तावेज (प्रवेश पत्र, फोटो परिचय पत्र आदि) लेकर आना आवश्यक है। कोई दूसरी वस्तु लैब / भवन में लाने की अनुमति नहीं है।
- अभ्यर्थी की गतिविधियाँ एवं परीक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया की CCTV कैमरे द्वारा लगातार रिकॉर्ड किया जाएगा।
अभ्यर्थियों और अभिभावकों के लिए सलाह
- परीक्षा खत्म होने के बाद रिजल्ट और काउंसलिंग प्रक्रिया की सूचना भी BSEB की वेबसाइट पर जारी होगी।
- समय से पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुँचे।
- परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की जांच कर लें।
- वेबसाइट पर जारी नोटिस और गाइडलाइन ध्यान से पढ़ें।
निष्कर्ष
बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025, राज्य के हजारों अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में दाखिला लेने का अवसर है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को सलाह है कि वे परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड और जरूरी निर्देशों का पालन करें और तैयारी पूरी मेहनत से करें।
बिहार डीएलएड परीक्षा वर्ष 2025 डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें | यहाँ क्लिक करें |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
TELEGRAM | join |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
Admit Card
- बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी- यहाँ से देखें
- Bihar Board Inter Dummy Registration Card 2026
- Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2026
- Bseb Free Jee neet coaching exam 2025 Admit card & Exam date Out
- BSEB Free JEE NEET Coaching 2025 Admit Card & Exam date
- बिहार पुलिस का एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू – यहाँ से करें डाउनलोड | Bihar police admit card 2025
- डी एल एड परीक्षा वर्ष 2025 का डमी एडमिट कार्ड जारी – एक क्लिक में देखें
- बिहार बोर्ड इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड – डाउनलोड करें
- मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी
Result
- बिहार मतदाता सूची 2025 जारी | एक क्लिक में देखें आपका नाम है कि नहीं
- Bihar ITI CAT result 2025 | आईटीआई परीक्षा 2025 का रिजल्ट और स्कोर कार्ड – यहाँ से देखें
- नीट यूजी रिजल्ट 2025 | नीट टॉपर लिस्ट जारी | देखिए किस टॉपर को कितना अंक मिला
- Inter Compartment Cum Special Exam 2025 Result Declared
- Matric Compartmental Cum Special Exam Result 2025 Declared
- बिहार बोर्ड इंटर स्क्रुटनी रिजल्ट 2025 जारी- यहाँ से देखें
- Bihar board inter Scrutiny Result 2025 – Check Here
- बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रुटनी 2025 का रिजल्ट जारी- यहाँ से देखें
- Bihar board Matric Scrutiny Result 2025 – Check Here
- UP Board 10th 12th Exam 2025 result declared – link active