Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी- यहाँ से देखें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी- यहाँ से देखें

बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी-:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) संयुक्त प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे वेबसाइट deledbihar.com के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 26 अगस्त से 27 सितंबर तक राज्य के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली की परीक्षा नौ बजे से 11:30 बजे तक होगी. इसके लिए प्रवेश 8:30 बजे तक दिया जायेगा. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से 4:30 बजे तक संचालित की जायेगी. इसके लिए प्रवेश 1:30 बजे तक होगा.

इस टाइम टेबल के माध्यम से परीक्षा 26 अगस्त से 13 सितंबर तक (31 अगस्त एवं पांच सितंबर को छोड़कर) पटना,भोजपुर, भागलपुर, दरभंगा, गया जी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मुंगेर व पूर्णिया जिले में निर्धारित कुल 19 परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जायेगी.

इसके साथ ही 14 सितंबर से 27 सितंबर तक पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया जी, मुजफ्फरपुर, सहरसा व मुंगेर में निर्धारित कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जायेगी. इस दौरान पहली पाली की परीक्षा 12 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए प्रवेश 11:30 बजे तक दिया जायेगा. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा 4:30 बजे से शाम सात बजे तक आयोजित की जायेगी. केंद्र के अंदर प्रवेश 4 बजे तक दिया जायेगा. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले केंद्र के अंदर प्रवेश करना होगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) पाठ्यक्रम (सत्र 2025-27) में नामांकन हेतु डी०एल०एड० (संयुक्त प्रवेश) परीक्षा, 2025 के आवेदकों, उनके अभिभावकों एवं अन्य संबंधितों के लिए प्रवेश पत्र निर्गत करने तथा परीक्षा आयोजन संबंधी आवश्यक सूचना|

एतद द्वारा डी०एल०एड० (संयुक्त प्रवेश) परीक्षा, 2025 के आवेदकों, उनके अभिभावकों, संबंधित जिला पदाधिकारियों, संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि डी० एल०एड० (संयुक्त प्रवेश) परीक्षा, 2025 दिनांक 26.08.2025 से 27.09.2025 तक राज्य के निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर संचालित होगी।

(A) दिनांक 26.08.2025 से 13.09.2025 तक (दिनांक 31.08.2025 एवं 05.09.2025 को छोड़कर) पटना, भोजपुर, भागलपुर, दरभंगा, गया जी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मुंगेर एवं पूर्णिया जिला में निर्धारित कुल 19 परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिदिन दो पाली में आयोजित परीक्षा की अवधि:

(B) दिनांक 14.09.2025 से 27.09.2025 तक पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया जी, मुजफ्फरपुर, सहरसा एवं मुंगेर जिला में निर्धारित कुल 18 परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिदिन दो पाली में आयोजित परीक्षा की अवधि :

डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले आवेदक दिनांक 22.08.2025 के पूर्वाह्न से अपने यूजर Application ID एवं जन्मतिथि का उपयोग कर समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com एवं https://biharboardonline.com पर उपलब्ध लिंक (Link) Download Admit Card for D.El.Ed. Combined Entrance Exam-2025 से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावे अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं हो सकेगा।

उक्त परीक्षा के लिए निर्गत प्रवेश पत्र में परीक्षा केन्द्र का नाम, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने का समय, परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द होने का समय आदि का विवरण अंकित रहेगा।

अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में अथवा प्रवेश पत्र संबंधित अन्य किसी प्रकार की कठिनाई हो तो संबंधित अभ्यर्थी E-mail Id: deledentrance2025_helpdesk@yahoo.com एवं फोन नं.:-7353009094 पर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि के कम से कम एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र का Location ज्ञात कर लें, ताकि परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा केन्द्र पर ससमय पहुँचने में कोई कठिनाई न हो।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पत्रांक-F.No. 32-02/2015-DD-III दिनांक 29.08.2018 एवं पत्रांक-F. No. 29-6/2019-DD-III दिनांक 10.08.2022 द्वारा संसूचित प्रावधान के आलोक में वैसे दिव्यांग परीक्षार्थियों को जो स्वयं से लिखने में असमर्थ हैं, वे संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को अनुरोध पत्र समर्पित कर श्रुतिलेखक प्राप्त कर सकते हैं। दिव्यांग अभ्यर्थीगण अपना श्रुतिलेखक भी ला सकते हैं।

अभ्यर्थियों को इस ऑनलाईन परीक्षा के पूर्व अभ्यास हेतु एक URL/LINK बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल https://secondary.bihar boardonline.com पर दिनांक 22.08.2025 से उपलब्ध रहेगा, जिसके लिए User ID एवं Password की आवश्यकता नहीं होगी।

  1. सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ दिये गये अनुदेश (Instructions) का अध्ययन आवश्यक रूप से तथा सावधानीपूर्वक करेंगे तथा अनुदेश में दिये गये निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
  2. आवेदन के साथ अपलोड किये गये फोटो की पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो को मूल प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर चिपकाकर साथ में लाएँगे, जिसे परीक्षा कक्ष में वीक्षक को जमा करना होगा। मूल प्रवेश पत्र की छायाप्रति अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे।
  3. अभ्यर्थी को वैध और मूल फोटो पहचान पत्र यथा-निर्वाचन पहचान पत्र/आधार कार्ड / फोटो युक्त बैंक पासबुक / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त राशन कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र में से कोई एक की मूल प्रति एवं छायाप्रति साथ में लाना आवश्यक है।
  4. प्रवेश पत्र पर बिना फोटो चिपकाए और बिना वैध फोटो पहचान पत्र के अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  5. प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि, स्थान एवं समय पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होंगे। निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द हो जाने पर अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  6. अभ्यर्थी अपने साथ लेखन सामग्री यथा-पेंसिल और बॉल प्वॉयन्ट पेन अवश्य लाएँगे। कोई भी रफ पेपर एवं अन्य सामग्री लाना वर्जित होगा।
  7. परीक्षा कम्प्यूटर आधारित पद्धति पर होगी। अभ्यर्थी को User Name और Password, जो कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ के 10 मिनट पूर्व सभी अभ्यर्थियों को आवंटित किए जाएँगे, को कम्प्यूटर पर डालने के बाद परीक्षा आरंभ होगी।
  8. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 (एक) अंक देय होगा।
  9. पुस्तक, नोट बुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर घड़ी, पेजर्स, मेमोरी युक्त सेल फोन किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स, इयर फोन या रिकॉडिंग यंत्र इत्यादि परीक्षा भवन में ले जाना सर्वथा वर्जित है। कोई भी अभ्यर्थी इस प्रकार के अवैध सामग्री एवं परीक्षा भवन में निषिद्ध साधनों के रखने, प्रयोग करने, गलत हरकत या गलत आचरण करने या किसी से मदद लेते या देते पाये जाने पर उन्हें परीक्षा केन्द्र से निष्कासित / अयोग्य घोषित करते हुए उनके विरूद्ध अन्य सुसंगत कार्रवाई की जाएगी।
  10. परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करना वर्जित रहेगा। परीक्षार्थी जूता-मोजा की जगह चप्पल पहन कर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे।
  11. प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र, परीक्षा तिथि, समय आदि में परिवर्तन का दावा मान्य नहीं होगा।
  12. प्रवेश पत्र के विहित स्थान पर वीक्षक के समक्ष अभ्यर्थी को अपना हस्ताक्षर करना अनिवार्य है।
  13. जबतक परीक्षा की अवधि समाप्त नहीं हो जाती है, तब तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष छोड़कर चले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  14. परीक्षा कक्ष में सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति दर्ज करायी जाएगी। बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति के अन्तर्गत सभी अभ्यर्थियों को बाएँ हाथ के अंगूठे का निशान दर्ज करना होगा।
  15. अभ्यर्थी को अपने अंगुलियों पर मेंहदी, स्याही, रंग, नेलपॉलिश इत्यादि लगाना पूर्णतया प्रतिबंधित है, ताकि बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति दर्ज करने में कोई कठिनाई न हो।
  16. अभ्यर्थी को अपने साथ बॉल प्वॉइंट पेन और परीक्षा संबंधी दस्तावेज (प्रवेश पत्र, फोटो परिचय पत्र आदि) लेकर आना आवश्यक है। कोई दूसरी वस्तु लैब / भवन में लाने की अनुमति नहीं है।
  17. अभ्यर्थी की गतिविधियाँ एवं परीक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया की CCTV कैमरे द्वारा लगातार रिकॉर्ड किया जाएगा।
  • परीक्षा खत्म होने के बाद रिजल्ट और काउंसलिंग प्रक्रिया की सूचना भी BSEB की वेबसाइट पर जारी होगी।
  • समय से पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुँचे।
  • परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की जांच कर लें।
  • वेबसाइट पर जारी नोटिस और गाइडलाइन ध्यान से पढ़ें।

बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025, राज्य के हजारों अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में दाखिला लेने का अवसर है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को सलाह है कि वे परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड और जरूरी निर्देशों का पालन करें और तैयारी पूरी मेहनत से करें।

Admit Card

Result

26 अगस्त से डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा27 सितंबर तक होगा परीक्षा का आयोजनA r caarier pointa r carrier pointBihar Board DElEd 2025Bihar D.El.Ed Exam 2025Bihar DElEd Admit Card 2025Bihar DElEd Admit Card OutBihar DElEd CBT Exam 2025Bihar DElEd Entrance Exam 2025Bihar DElEd Exam Date 2025Bihar DElEd Official NoticeBihar DElEd Online Exam 2025BSEB DElEd Admit Card Downloadsumit sirउम्मीदवारों और अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण बातेंएडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रियापरीक्षा केन्द्र और जरूरी निर्देशपरीक्षा में ले जाने योग्य/वर्जित चीजेंप्रतिदिन दो पालियों में होगी परीक्षाप्रवेशपत्र जारीबिहार डीएलएड एडमिट कार्ड 2025बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी- यहाँ से देखेंबिहार विद्यालय परीक्षा समिति
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment