Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड इंटर नामांकन 2025-27 | कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए करें आवेदन

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड इंटर नामांकन 202-27 | कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए करें आवेदन

बिहार बोर्ड इंटर नामांकन 2025-27 | कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए करें आवेदन:-यूनिक आईडी डालने के साथ ही छात्रों के नाम, अंक समेत अन्य जानकारी पोर्टल पर अपडेट हो जाएगी। इंटर नामांकन को लेकर 24 अप्रैल से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी।

बोर्ड ने आवेदन भरने से लेकर नामांकन प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि छात्र-छात्राएं स्कूल का विकल्प देते समय पिछले साल का नामांकन का कटऑफ देख लेंगे और उसी के तहत संस्थान की प्राथमिकता देंगे।

बोर्ड ने निर्देश दिया है कि अधिकतम 20 विकल्प परीक्षार्थी भर सकते हैं। साइबर कैफे, डीआरसी से फॉर्म भरने के लिए अलग-अलग फॉर्मेट है। परीक्षार्थी जहां से फॉर्म भरेंगे, उसी के तहत संबंधित फॉर्मेट चुनेंगे। गुरुवार 11 बजे से बोर्ड के ओएफएसएस के माध्यम छात्र फॉर्म भर सकेंगे। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक करने वाले परीक्षार्थी अपना रॉल नंबर, रॉल कोड और जन्मतिथि फॉर्म भरते समय पास में रखेंगे।

बोर्ड ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी का प्रयोग एक आवेदन भरने के लिए ही होगा। इसी पर संबंधित छात्र-छात्राओं को नामांकन संबंधित मैसेज भेजा जाएगा। एक बार विकल्प भरने के बाद परीक्षार्थी उसमें बदलाव नहीं कर सकेंगे। एक शिक्षण संस्थान में एक विषय एक विकल्प माना जाएगा। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि उच्च प्राथमिकता वाले संस्थान को पहले विकल्प के तौर पर रखें।

किसी भी हाल में ऑफलाइन किये गए आवेदन के आधार पर नामांकन मान्य नहीं होगा या किसी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा।

जिले के 439 स्कूलों में इस बार इंटर में नामांकन होगा। सत्र 2025-27 के लिए प्लस टू स्कूल और इंटर कॉलेज की सूची निर्धारित सीट के अनुसार जारी कर दी गई है। डिग्री कॉलेजों में इसबार इंटर का नामांकन नहीं होना है। इन कॉलेजों में लगभग 5 हजार इंटर की सीट होती थी। जिले में 100 से अधिक अपग्रेड स्कूल में इसबार 8 हजार से अधिक सीट दी गई है। ऐसे में सीटों की संख्या जिले में कम नहीं पड़ेगी। सभी अपग्रेड स्कूल में इंटर की सीट दी गई है। जिले में इंटर में आर्टस में सबसे अधिक तो कॉमर्स में सबसे कम सीट है। आर्टस में 80 से लेकर 400 तक सीट दिया गया है। साइंस में 40 से लेकर 360 तक सीट है। कॉमर्स में अधिकतम 120 सीट एक स्कूल-कॉलेज में है।

  • आज से शुरू होगी दाखिले के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया
  • अधिकतम 20 विकल्प तक भर सकते हैं परीक्षार्थी
  • विकल्प देते समय पिछले साल का देख लें कटऑफ
APPLY ONLINECLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

BSEB Update

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment