बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की एक फरवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. जिला शिक्षा विभाग की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 66 केंद्र बनाये गये हैं. इस साल जिले में कुल 57972 छात्र-छात्राएं इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें आर्ट्स में 35071, साइंस में 19091 व कॉमर्स में 3763 परीक्षार्थी है. इसके साथ ही वोकेशनल में केवल 47 बच्चों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. विभाग की ओर से भौतिक सत्यापन के बाद केंद्रों की सूची फाइनल कर दी गयी है. साथ ही बोर्ड के स्तर से सभी केंद्रों से इंटर स्तरीय स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को अटैच कर दिया गया है. सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा से पहले केंद्र पर सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
एमडीडीएम कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, विद्या बिहार हाइस्कूल, प्रभात तारा स्कूल सीबीएसइ ब्रांच, एमएसकेबी गर्ल्स हाई स्कूल, एमएसकेबी कॉलेज, आरके केडिया गर्ल्स हाई स्कूल, चैपमैन गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल चंदवारा, राधा देवी गर्ल्स हाई स्कूल, सराय सैयद अली गर्ल्स हाई स्कूल, खुदीराम बोस इंटर कॉलेज, आबेदा हई स्कूल पक्की सराय, पवनधारी सिंह इंटर महिला महाविद्यालय, हाई स्कूल कांटी, प्रभात तारा गर्ल्स हाई स्कूल, आरएलएसवाइ इंटर कॉलेज गोबरसही, एमबीबीएल इंटर कॉलेज बैरिया, तिरहुत एकेडमी, मध्य विद्यालय रोहुआ मुशहरी, जैतपुर पब्लिक स्कूल माड़ीपुर, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, एसियन पब्लिक स्कूल ब्रह्मपुरा, आरसीएनडी कॉलेज कांटी, वाणिज्य इंटर कॉलेज गोला रोड, हाई स्कूल भगवानपुर, एलपी शाही इंटर कॉलेज पताही, डॉ आरएमएलएस कॉलेज, नीतीश्वर कॉलेज, चंद्रशील विद्यापीठ एनटीपीसी कांटी, आरएलएसवाइ डिग्री कॉलेज, मुखर्जी सेमिनरी स्कूल, एलएनटी कॉलेज, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौशाला रोड,
आर्ट्स में 35071, साइंस में 19091 व कॉमर्स में 3763 परीक्षार्थी
रामेश्वर कॉलेज, राज नारायण सिंह इंका बालूघाट, डीएवी मालीघाट, डीपी गुप्ता प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कांटी, चिल्ड्रेन पाराडाइज शेखपुर, एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, कॉलेज, डीएवी बखरी, होली मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिघरा, क्राइस्ट ज्योति पब्लिक स्कूल माधोपुर, गांधी जानकी हायर सेकेंडरी स्कूल भटौना मड़वन, बीबी कॉलेजिएट, भारती इंटरनेशनल स्कूल अहियापुर, नवराष्ट्र हाई स्कूल पताही, सनशाइन प्रेप पब्लिक स्कूल शेरपुर, डॉ जे मिश्र कॉलेज, महेश प्रसाद सिंह डिग्री कॉलेज बेला, एसएनएस कॉलेज धीरनपट्टी, भोला सिंह हाइस्कूल पुरुषोत्तमपुर, एमपीएस साइंस कॉलेज, डीएन हाइस्कूल, आरकेपीएन हाइस्कूल बोचहां, हरि सिंह हाई स्कूल छपरा कांटी, गवर्नमेंट हाइस्कूल तुर्की, सीके हाइस्कूल कमतौल कुदनी, बीएनएसएसएन इंका चंद्रहट्टी, मारवाड़ी प्लस टू स्कूल, गवर्नमेंट सीसे स्कूल ब्रह्मपुरा, एमआरएस हाई स्कूल मनियारी, आरके नथुनी भगत हाई स्कूल बैरिया, रमेश रानी अग्रवाल गर्ल्स हाई स्कूल अंडी गोला, आदर्श मवि सरैयागंज.
तैयारी: पारू प्रखंड से सबसे अधिक 766 बच्चे देंगे परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय में छठवीं कक्षा में नामांकन के लिए 20 जनवरी को प्रवेश परीक्षा होगी. इसमें जिले के 5579 बच्चे शामिल होंगे, जिनके लिए सात केंद्र बनाये गये हैं. पारू प्रखंड से सबसे अधिक 766 और पोखरैया से सबसे कम 12 बच्चों ने आवेदन किया है. जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से जवाहर नवोदय विद्यालय संगठन ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र का निर्धारण डीइओ की ओर से किया गया है. लंगट सिंह कॉलेज में सबसे अधिक 1837 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
यहां पारू, मुशहरी रूरल, कटरा, बंदरा व मुशहरी अर्बन का केंद्र बनाया गया है. इसी तरह मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में साहेबगंज व मोतीपुर के 618 बच्चे, विद्या विहार हाइस्कूल में सरैया व पोखरैरा के 518 बच्चे, डीएवी खबरा में कुढ़नी व कांटी के 756 बच्चे, चैपमैन गर्ल्स हाइस्कूल में बोचहां, मुरौल व मौनापुर के 655 बच्चे, राजकीय जिला स्कूल में औराई 1, औराई 2, सकरा व गायघाट के 454 बच्चे और डीएन हाई स्कूल न में में सकरा व मड़वन के 741 1 बच्चे परीक्षा देंगे.
प्रखंडवार परीक्षार्थी
साहेबगंज | 150 |
मोतीपुर | 468 |
पारू | 766 |
मुशहरी रूरल | 524 |
कटरा | 184 |
बंदरा | 208 |
मुशहरी अर्बन | 155 |
सरैया | -506 |
पोखरैरा | 12 |
कुढ़नी | 399 |
कांटी | 357 |
बोचहां | 100 |
मुरौल | 102 |
मीनापुर | 453 |
औराई | 1-132 |
औराई | 2-59 |
गायघाट | 263 |
सकरा | 482 |
जिले में 66 केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा
जिले में 66 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा होगी। इनमें 41 केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा देंगी। छात्रों के लिए 25 केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा में 57972 परीक्षार्थी शामिल होंगे। किस स्कूल-कॉलेज का केंद्र कहां बनाया गया है, इसकी सूची जारी कर दी गई है। इस बार एक मिडिल स्कूल में भी केंद्र बनाया गया है। एक केंद्र पर आवासन क्षमता और परीक्षार्थियों की संख्या पर 10 से 20 स्कूल-कॉलेज के केंद्र बनाये गये हैं। कॉमर्स में इस बार महज 3763 परीक्षार्थी शामिल होंगे। साइंस में 19091 तो आर्ट्स में सबसे अधिक 35071 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वोकेशनल में महज 47 छात्र-छात्राएं ही हैं। विभागीय स्तर पर परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है।
छात्रों के लिए बनाये गये केंद्र
एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, डीएवी बखरी दरभंगा रोड, होली मिशन स्कूल, कृष्ट ज्योति पब्लिक स्कूल, गांधी जानकी हायर सेकेंडरी स्कूल, बीबी कॉलेजियट, भारती इंटरनेशनल स्कूल, नवराष्ट्र हाईस्कूल, सनशाइन प्रेप पब्लिक स्कूल, डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज, महेश प्रसाद सिंह कॉलेज, श्याम नंदन सहाय कॉलेज, भोला सिंह हाईस्कूल पुरुषोतमपुर, साइंस कॉलेज, डीएन हाईस्कूल, आरकेपीएन हाईस्कूल, हरि सिंह हाईस्कूल छपरा, गवर्नमेंट हाईस्कूल तुर्की, हाई स्कूल कमतौल, बीएनएसएन इंटर कॉलेज, मारवाड़ी हाईस्कूल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हाईस्कूल मनिहारी, नथनी भगत स्कूल।
छात्राओं के लिए यहां बनाए गए केंद्र
स्कूल, एमएसकेवी गर्ल्स हाईस्कूल, एमएसकेवी कॉलेज, राधा कृष्ण केडिया गर्ल्स हाईस्कूल, चैपमैन गल्स हाईस्कूल, उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल, राधा देवी गर्ल्स हाईस्कूल, सराय सैयद अली गर्ल्स हाईस्कूल, आरके बॉस इंटर कॉलेज, आबेदा हाईस्कूल, पवनधारी सिंह इंटर कॉलेज, हाईस्कूल कांटी, प्रभात तारा गर्ल्स हाईस्कूल, आरएलएसवाई इंटर कॉलेज, एमबीबीएल इंटर कॉलेज, तिरहुत एकेडमी, एमएस रोहुआ, जैतपुर पब्लिक स्कूल, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, एशियन पब्लिक स्कूल आदि।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक – बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024
BOARD NAME | BIHAR BOARD |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
- बहादुर- अमरकांत Class 10th hindi PDF Notes
- श्रम विभाजन और जाति प्रथा – भीमराव अंबेडकर Class 10th Hindi
- अक्षर ज्ञान – अनामिका Class 10th hindi PDF Notes
- नगर | सुजाता | बिहार बोर्ड मैट्रिक हिन्दी नोट्स
- बिहार बोर्ड कक्षा 9 से 12वीं तक के मासिक परीक्षा का रिजल्ट करेगा जारी
- इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 के लिए अब 13 जनवरी तक भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा एप से होगी सेंटर पर चेकिंग
- इंटर मैट्रिक परीक्षा 2024 – आधा घंटा पहले हो जाएगा प्रवेश बंद
- मैट्रिक इंटर के परीक्षार्थीयों का डमि OMR Sheet जारी
- बिहार के सरकारी स्कूल में अब ऑनलाइन हाज़िरी बनेगा
- BSEB Inter Registration Form 2024 For Exam 2025
- कक्षा 11वीं का रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 30 दिसम्बर तक भरें
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 का मॉडल पेपर जारी
- जुता मोजा पहन कर नहीं दे सकेंगे परीक्षा – मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024
- बोर्ड परीक्षा में 90% अंक लाने का ट्रिक सिखें- टॉपर्स सिक्रेट
- SBI Mudra Loan Online Apply 2024
- Navodaya Vidyalaya Result 2023: Class 6th Result Declared
- Bseb Matric Scrutiny Result 2023
- Matric Compartmental Result 2023-Cum Special Exam
- Inter Compartmental Result 2023-Cum Special Exam
- BSEB Inter Scrutiny Result 2023
- BSEB Classs 10th Result 2023 Direct Link
- BSEB Class 12th Result 2023 Direct Link
- BSEB Inter Result 2022- रिजल्ट जारी एसे करें चेक