Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड इंटर सत्र 2025-27 में नामांकन को मिला अंतिम मौका – स्पॉट एडमिशन का डेट बढा

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड इंटर सत्र 2025-27 में नामांकन को मिला अंतिम मौका - स्पॉट एडमिशन का डेट बढा

बिहार बोर्ड इंटर सत्र 2025-27 में नामांकन को मिला अंतिम मौका – स्पॉट एडमिशन का डेट बढा:-सत्र 2025-27 के लिये राज्य के इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक / प्राचार्य एवं उस संस्थान में इण्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों के लिये स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु तिथि विस्तारित करने के संबंध में आवश्यक सूचना|

सत्र 2025-27 में इण्टरमीडिएट कक्षा में Online Facilitation System For Students (OFSS) प्रणाली से स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के लिए समिति की विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 173/2025 एवं पी0आर0 182/2025 के माध्यम से दिनांक 04.08.2025 से 18.08.2025 तक संबंधित शिक्षण संस्थानों में नामांकन लेने हेतु तिथि निर्धारित किया गया था।

विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुये इण्टरमीडिएट कक्षा में स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की तिथि दिनांक 09.09.2025 से 12.09.2025 तक विस्तारित की जाती है।

विभिन्न +2/ इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक / प्राचार्य स्पॉट नामांकन के लिए उपलब्ध रिक्त सीटों संबंधी सूचना अपने शिक्षण संस्थानों के न्यूनतम तीन स्थलों पर प्रदर्शित करेंगे।

वहाँ नामांकन के लिए प्राचार्य से मिलकर अनुरोध करेंगे एवं संबंधित प्राचार्य रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन ले सेकेंगे। C.B.S.E, C.I.S.C.E एवं अन्य बोर्ड से उतीर्ण विद्यार्थी भी स्पॉट नामांकन करा सकते हैं।

OFSS नामांकन प्रक्रिया के तहत प्रथम / द्वितीय/तृतीय सूची में चयनित तथा नामांकित विद्यार्थी जिन्होनें नामांकन के पश्चात् स्लाईड-अप का विकल्प दिया था, लेकिन स्लाईड-अप वाले संस्थान में अंतिम रूप से नामांकन नहीं ले सके, ऐसे विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनका पूर्व में लिया गया नामांकन स्वतः रदद हो गया है तथा उन्हें स्पॉट नामांकन के तहत नामांकन लेने के लिए फिर से ऑनलाईन आवेदन करना होगा, अन्यथा वे इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2027 में शामिल होने के योग्य नहीं होंगे।

इसी क्रम में सूचित किया जाता है कि वैसे शिक्षण संस्थान जहाँ कतिपय तकनीकी एवं अन्य कारणों से नामांकित विद्यार्थियों के नामांकन को ऑनलाईन अपडेशन नहीं किया जा सका है, वैसे विद्यार्थियों को भी स्पॉट नामांकन की अवधि के दौरान ऑनलाईन अपडेशन करने की सुविधा प्रदान की जायेगी।

  • मैट्रिक अंकपत्र व प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC/CLC)
  • जाति/आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • नामांकन शुल्क (संस्थान के अनुसार)

नामांकन Update करेंगे तथा सभी नामांकित विद्यार्थियों का अंतिम रूप से ऑनलाईन अपडेशन दिनांक 13.09.2025 तक करना सुनिश्चित करेंगे। नामांकन अपडेट नहीं होने के स्थिति में इसकी सभी जवाबदेही संबंधित प्रधानाध्यापक / प्राचार्य की होगी।

सभी नामांकित विद्यार्थियों को वर्ष 2027 में होने वाले वार्षिक उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए सूचीकरण
किया जा सकेगा।

नोटः- इस अवधि में इंटरस्तरीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित 10+2 आवासीय विद्यालयों के प्राचार्य / प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय में 11 वीं कक्षा में नामांकित शेष विद्यार्थियों के नामांकन को पूर्व के विज्ञप्ति संख्या-पी0आर0 174/2025 के अनुसार OFSS के पोर्टल पर UPDATE करना सुनिश्चित करेंगे।

बिहार बोर्ड ने एक बार फिर छात्रों को राहत दी है। अब जिनका नामांकन छूट गया था, वे 9 से 12 सितम्बर 2025 तक स्पॉट एडमिशन के जरिए दाखिला ले सकते हैं। यह सचमुच इंटर सत्र 2025-27 में प्रवेश का अंतिम मौका है, इसलिए इच्छुक विद्यार्थी देर न करें और तुरंत अपने नजदीकी संस्थान से संपर्क करें।

Q1. बिहार बोर्ड इंटर सत्र 2025-27 स्पॉट एडमिशन की नई तिथि कब तक है?
स्पॉट एडमिशन की नई तिथि 09 सितम्बर 2025 से 12 सितम्बर 2025 तक है।

Q2. स्पॉट एडमिशन के लिए किन छात्रों को मौका मिलेगा?
वे छात्र जिनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आया, जिन्होंने समय पर नामांकन नहीं कराया, या CBSE/ICSE से पास छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

Q3. स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन कहाँ से करना होगा?
आवेदन के लिए OFSS बिहार पोर्टल या संबंधित कॉलेज/विद्यालय से संपर्क करना होगा।

Q4. स्पॉट एडमिशन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
मैट्रिक अंकपत्र व प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, SLC/CLC, जाति/आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और नामांकन शुल्क।

Q5. कॉलेज/संस्थान को छात्रों का डेटा कब तक अपडेट करना होगा?
सभी संस्थानों को 13 सितम्बर 2025 तक नामांकन का डेटा OFSS पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य है।

Q6. क्या स्पॉट एडमिशन से नामांकित छात्र इंटर परीक्षा 2027 में शामिल हो पाएंगे?
हाँ, स्पॉट एडमिशन से नामांकन कराने वाले सभी विद्यार्थी वार्षिक इंटर परीक्षा 2027 में शामिल हो सकेंगे।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment