Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं नामांकन 2025 | द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी- यहाँ से देखें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

कक्षा 11वीं नामांकन 2025

बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं नामांकन 2025- अभी-अभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर में नामांकन के लिए द्वितीय मेरिट लिस्ट को लेकर बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है उन तमाम सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए जो छात्र एवं छात्राओं ने इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे जो प्रथम मेरिट लिस्ट को लेकर इंतजार किए जिनका प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया तो यदि आप भी इंटर नामांकन के लिए द्वितीय मेरिट लिस्ट का इंतिजार कर रहे है तो ई पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे की –

सबसे पहले आपके जानकारी के लिए बता दे की , OFSS 11th Admission के लिए 24 अप्रैल, 2025 से 20 मई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन लिया गया था | इस आवेदन के आधार पर OFSS पहला चयन सूचि 4 जून, 2025 को जारी किया था | इसमें जिनका भी नाम था | उनका नामांकन 4 जून – 03 जुलाई , 2025 तक हुआ | अब द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी होने जा रहा है |

प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद बचे हुए छात्रों के लिये द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है। इसमे जिनका नाम द्वितीय चयन सूची में रहता है। उन्हे नामांकन के लिये बुलाया जाता है। 

OFSS इन्टर नामांकन 2025-27 सत्र के लिये द्वितीय मेरिट लिस्ट 00/00/2025 को जारी होगा। जिनका नाम द्वितीय चयन सूची में नहीं है । वह घबड़ाएं नहीं वे द्वितीय चयन सूची के कट-ऑफ के अनुसार 00/00/2025 से 00/00/2025 तक नया विकल्प भर सकते है या पूर्व के विकल्पों में परिवर्तन कर सकते है। उनके लिए तृतीया मेरिट सूची जारी होगी

प्रथम मेरिट लिस्ट जारी से वंचित छात्रों के लिये द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा। और जो भी छात्र स्लाईड अप किये थे उनका भी नाम इस लिस्ट में रहेगा |

मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद आवेदक निर्धारित तिथि के अंतर्गत अपने मेरिट लिस्ट के नाम को डाउनलोड करके कॉलेज मे जाकर नामांकन करा सकते है।

  1. 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  2. आधार कार्ड
  3. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC/TC)
  4. जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  5. निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  6. पासपोर्ट साइज फोटो (2–4 प्रतियाँ)
  7. आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  8. ऑनलाइन आवेदन की पावती (OFSS आवेदन फॉर्म की प्रिंट कॉपी)

Admission

कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए 28 तक है मौका | द्वितीय मेरिट लिस्ट इस दिन आएगा

BRABU UG 1st Merit List 2025-29 | बिहार यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन पार्ट-1 नामांकन मेरिट लिस्ट 2025

बिहार बोर्ड फ्री Jee Neet कोचिंग के लिए करें आवेदन | BSEB Free Jee Neet Coaching Scheme 2025

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment