बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं नामांकन 2025- अभी-अभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर में नामांकन के लिए द्वितीय मेरिट लिस्ट को लेकर बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है उन तमाम सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए जो छात्र एवं छात्राओं ने इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे जो प्रथम मेरिट लिस्ट को लेकर इंतजार किए जिनका प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया तो यदि आप भी इंटर नामांकन के लिए द्वितीय मेरिट लिस्ट का इंतिजार कर रहे है तो ई पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे की –
- इंटर नामांकन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथि
- द्वितीय मेरिट लिस्ट में लकिन किन-किन छात्र छात्राओं का नाम आएगा ?
- 2nd Merit List 2025 कब जारी होगा ?
- नामांकन कराने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स लगेगा ?
- मेरिट लिस्ट में नाम आने पर नामांकन कैसे होगा ?
- और भी महत्वपूर्ण जानकारी ..
Bihar Board Inter Admission 2025-27
सबसे पहले आपके जानकारी के लिए बता दे की , OFSS 11th Admission के लिए 24 अप्रैल, 2025 से 20 मई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन लिया गया था | इस आवेदन के आधार पर OFSS पहला चयन सूचि 4 जून, 2025 को जारी किया था | इसमें जिनका भी नाम था | उनका नामांकन 4 जून – 03 जुलाई , 2025 तक हुआ | अब द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी होने जा रहा है |
कक्षा 11वीं नामांकन 2025 द्वितीय मेरिट लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें
प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद बचे हुए छात्रों के लिये द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है। इसमे जिनका नाम द्वितीय चयन सूची में रहता है। उन्हे नामांकन के लिये बुलाया जाता है।
OFSS इन्टर नामांकन 2025-27 सत्र के लिये द्वितीय मेरिट लिस्ट 00/00/2025 को जारी होगा। जिनका नाम द्वितीय चयन सूची में नहीं है । वह घबड़ाएं नहीं वे द्वितीय चयन सूची के कट-ऑफ के अनुसार 00/00/2025 से 00/00/2025 तक नया विकल्प भर सकते है या पूर्व के विकल्पों में परिवर्तन कर सकते है। उनके लिए तृतीया मेरिट सूची जारी होगी
कक्षा 11वीं नामांकन 2025 द्वितीय मेरिट लिस्ट में लकिन किन-किन छात्र छात्राओं का नाम आएगा ?
प्रथम मेरिट लिस्ट जारी से वंचित छात्रों के लिये द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा। और जो भी छात्र स्लाईड अप किये थे उनका भी नाम इस लिस्ट में रहेगा |
कक्षा 11वीं नामांकन 2025-27 के लिये द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि –
BOARD NAME | BSEB OFSS |
TYPE | 11TH ADMISSION |
2ND MERIT LIST | IMPORTANT DATE |
सेकंड मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 00/07/2025 |
नामांकान करने की अंतिम तिथि | 00/07/2025 |
स्लाइड अप करने की तिथि | 00/07/2025 |
मेरिट लिस्ट में नाम आने पर नामांकन कैसे होगा-
मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद आवेदक निर्धारित तिथि के अंतर्गत अपने मेरिट लिस्ट के नाम को डाउनलोड करके कॉलेज मे जाकर नामांकन करा सकते है।
एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज़ों की सूची
- 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC/TC)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो (2–4 प्रतियाँ)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- ऑनलाइन आवेदन की पावती (OFSS आवेदन फॉर्म की प्रिंट कॉपी)
Important Link
11th Admission 2nd Merit List 2025 | CLICK HERE |
STUDENT LOGIN | CLICK HERE |
OFFICIAL NOTIFICATION | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Telegram Channel | JOIN |
Official website | CLICK HERE |