Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा के बीच में ही किया बड़ा बदलाव – जूता मोजा बैन

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा के बीच में ही किया बड़ा बदलाव - जूता मोजा बैन

बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा के बीच में ही किया बड़ा बदलाव – इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के दिनांक 01.02.2025 से 05.02.2025 तक आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों का जूता-मोजा पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी गई थी तथा दिनांक 05.02.2025 के पश्चात् इस संबंध में पुनः समीक्षा कर आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जाना था।

एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि मौसम में सुधार को देखते हुए इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के दिनांक 06.02.2025 से 15.02.2025 तक आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना सर्वथा वर्जित रहेगा, अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में 6 फरवरी से परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसे लेकर समिति ने निर्देश जारी किया है। कहा गया है कि परीक्षा भवन में मुख्य द्वार पर जांच के दौरान इस निर्देश का सख्ती से पालन कराया जाए। समिति की ओर से पूर्व में जारी दिशा-निर्देश में जूता-मोजा पहनकर परीक्षार्थियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी।

ठंड व खराब मौसम को देखकर समिति ने परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर आने की छूट दी थी। कहा गया था कि 5 फरवरी तक यह आदेश प्रभावी रहेगा। इसके बाद मौसम की स्थिति को देखकर निर्णय लिया जाएगा। दो दिनों से मौसम का मिजाज भी ठीक हो गया है। समिति ने मौसम की समीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा प्रतिबंधित कर दिया है। बुधवार को होनेवाली परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर आने की छूट रहेगी। समिति ने कहा है कि 6 से 15 फरवरी तक परीक्षार्थियों का जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित रहेगा।

इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में गणित की परीक्षा थी। । इसमें 170 फीसदी से अधिक सवाल आसान थे, जिसके कारण परीक्षा केंद्र से बाहर निकले छात्रों के चेहरे खिले थे। उनका कहना था कि 30 फीसदी प्रश्न ही थोड़े कठिन लगे। दोहरा विकल्प होने के कारण ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित में अच्छे नंबर की उम्मीद हैं। इस बार का पेपर बहुत अच्छा रह्या। इसमें इंटीग्रेशन का पोर्शन ज्यादा था। पिछली बार के मुताबिक इस बार ग्राफ में भी ज्यादा प्रश्न आया था। इंटीग्रेशन और डिफ्रेंसेशन से काफी ज्यादा प्रश्न पूछ गया था। जिले में 74 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा चल रही है।

परीक्षा में समय को लेकर विशेष सख्ती बरती जा रही है। परीक्षा के लिए निर्धारित समय से आधा घंटे पहले गेट बंद कर दिया जा रहा है। इसको लेकर परीक्षार्थी और अभिभावक डरे हुए हैं। परीक्षा छूटने के डर से कई परीक्षार्थी केंद्रों पर दौड़ते-भागते पहुंचे। इसके बाद भी विलंब से पहुंचने के कारण कइयों की परीक्षा छूट गई। दूसरी पाली में चैपमैन गर्ल्स स्कूल केंद्र पर कई छात्राएं गेट बंद होने के बाद पहुंचीं, जिन्हें प्रवेश नहीं मिला। वे गेट पर खड़े होकर रोती-बिलखती रहीं। अभिभावकों ने हंगामा किया तो उन्हें शिक्षा भवन भेजा गया। हालांकि, अधिकारियों ने कोई मदद करने से इनकार कर दिया। उधर, पहली पाली की परीक्षा छूटने से हरिसभा चौक पर वाहनों का जाम लगा तो कई परीक्षार्थी गाड़ी से उतरकर पैदल ही केंद्र की ओर से भागे।

मुजफ्फरपुर | बोर्ड परीक्षा एप पर कई परीक्षार्थियों के नाम व रोल नंबर नहीं रहने से केंद्राधीक्षक परेशान रहे। परीक्षा केंद्रों से रिपोर्ट लेने के लिए परीक्षा एप बनाया गया है, जिसपर परीक्षा शुरू होने के 20 मिनट के भीतर उपस्थिति व अनुपस्थिति की रिपोर्ट भेजनी होती है। केंद्र पर भेजी गई रोल शीट में परीक्षार्थियों का नाम था, लेकिन एप पर नहीं था। रामेश्वर सिंह कालेज केंद्र पर एक छात्रा का रौल नंबर डाला गया तो डाटा नॉट फाउंड दिखा रहा था। यह स्थिति जिले के कई केंद्रों पर रही। अधिकारियों ने बताया कि कई बार तकनीकी कारणों से डाटा नहीं दिखता है। बोर्ड को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है।

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

BSEB Update

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment