Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड फ्री जेई नीट कोचिंग प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी- यहाँ से करें डाउनलोड

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड फ्री जेई नीट कोचिंग प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी- यहाँ से करें डाउनलोड

बिहार बोर्ड फ्री जेई नीट कोचिंग प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी- यहाँ से करें डाउनलोड:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने फ्री JEE एवं NEET कोचिंग योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (Written Test) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए है जो कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रहे हैं और इंजीनियरिंग (JEE) या मेडिकल (NEET) की निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करना चाहते हैं।

यह पोस्ट खास तौर पर छात्रों के लिए तैयार की गई है, ताकि एडमिट कार्ड से जुड़ी हर जानकारी, परीक्षा की तिथि, समय, सिलेबस, जरूरी दस्तावेज और निर्देश—सब कुछ एक ही जगह मिल सके।

इंजीनियरिंग (JEE) तथा मेडिकल (NEET) प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क आवासीय तथा गैर आवासीय अनुशिक्षण में प्रवेश के लिए दिनांक 21.12.2025 (रविवार) को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा (Written Test) के लिए प्रवेश पत्र जारी करने के संबंध में आवश्यक सूचना|

इंजीनियरिंग (JEE) तथा मेडिकल (NEET) की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क आवासीय तथा गैर आवासीय अनुशिक्षण में प्रवेश के लिए जिन परीक्षार्थियों द्वारा समिति की वेबसाइट https://coaching.biharboardonline.com पर ऑनलाईन आवेदन निर्धारित अवधि में समर्पित किया गया है. उनकी लिखित परीक्षा का आयोजन बापू परीक्षा परिसर, गौर्या विहार कॉलोनी, कुम्हरार, पटना में दिनांक 21.12.2025 (रविवार) को किया जाएगा।

उक्त परीक्षा का आयोजन एक पाली में पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक किया जायेगा। परीक्षा केन्द्र में पूर्वाहन 10:00 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।

इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (Admit card) समिति की वेबसाईट https://coaching.biharboardonline.com पर अपलोड है। संबंधित परीक्षार्थी दिनांक 14.12.2025 से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

वेबसाईट https://coaching.biharboardonline.com पर “ADMIT CARD DOWNLOAD (2026-2028) FOR CLASS 11th STUDENTS” लिंक पर क्लिक कर पूर्व से निर्गत BSEB Unique ID/Application ID एवं पासवर्ड की प्रविष्टि के उपरांत प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

किसी भी तरह की असुविधा होने पर समिति की वेबसाईट https://coaching.biharboardonline.com पर उपलब्ध हेल्पलाईन नंबर 9155191194, उप निदेशक, आई०टी० (मा०) के मोबाईल नंबर 8308266481 तथा ई-मेल आई०डी० FREECOACHINGSTUDENTHELP@GMAIL.COM पर संपर्क किया जा सकता है।

  1. आधिकारिक वेबसाइट खोलें:
    https://coaching.biharboardonline.com
  2. होमपेज पर दिए लिंक पर क्लिक करें:
    “ADMIT CARD DOWNLOAD (2026–2028) FOR CLASS 11th STUDENTS”
  3. अपना BSEB Unique ID / Application ID दर्ज करें
  4. सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
  5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें

बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

यह परीक्षा JEE/NEET स्तर की प्रारंभिक योग्यता जांच के लिए होती है। प्रश्न ऑब्जेक्टिव (MCQ) होंगे।

  • भौतिकी (Physics)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • गणित (Mathematics) – JEE के लिए
  • जीवविज्ञान (Biology) – NEET के लिए

प्रश्नों का स्तर मुख्य रूप से कक्षा 9वीं–10वीं के बेसिक कॉन्सेप्ट पर आधारित होता है, ताकि छात्र की नींव (Foundation) को परखा जा सके।

  • निःशुल्क JEE / NEET कोचिंग
  • आवासीय एवं गैर-आवासीय सुविधा
  • अनुभवी फैकल्टी द्वारा पढ़ाई
  • स्टडी मटेरियल एवं टेस्ट सीरीज
  • लक्ष्य: IIT / NIT / AIIMS / मेडिकल कॉलेज

परीक्षा केंद्र पर जाते समय छात्र निम्नलिखित चीजें अवश्य साथ रखें:-

  • एडमिट कार्ड (Printed Copy)
  • एक वैध फोटो पहचान पत्र
    • आधार कार्ड / स्कूल ID / कोई सरकारी ID
  • नीला या काला बॉल पेन
  • मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर पूरी तरह प्रतिबंधित
  • परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुँचे
  • एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें
  • किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या गलती होने पर तुरंत हेल्पलाइन से संपर्क करें
  • परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी

अगर आप JEE या NEET की तैयारी करना चाहते हैं और आर्थिक कारणों से कोचिंग नहीं ले पा रहे हैं, तो बिहार बोर्ड की यह फ्री कोचिंग योजना आपके लिए सुनहरा अवसर है। समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, परीक्षा की तैयारी करें और अपने भविष्य की दिशा तय करें।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

ठंडी में नहीं फटेगा त्वचा- करें ये काम विदुर नीति के ये बातें जिवन बदल देगी पढाई के साथ सिखें ये स्किल- पढाई के साथ कमाइ भी इन 5 राशियों के लिए 2026 रहेगा- सबसे अच्छा ये गेम आपका मांइड तेज कर देगा
ठंडी में नहीं फटेगा त्वचा- करें ये काम विदुर नीति के ये बातें जिवन बदल देगी पढाई के साथ सिखें ये स्किल- पढाई के साथ कमाइ भी इन 5 राशियों के लिए 2026 रहेगा- सबसे अच्छा ये गेम आपका मांइड तेज कर देगा