Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 – सेंटर पर ऐसे बैठाया जाएगा

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Published On:

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 - सेंटर पर ऐसे बैठाया जाएगा

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 – जिले में अगले वर्ष फरवरी में होने वाली इंटर और मैट्रिक दोनों ही परीक्षा में छात्रों से अधिक छात्राएं शामिल होंगी। इंटर परीक्षा में छात्रों से अधिक 820 छात्राएं तो मैट्रिक में छात्रों से अधिक 7102 छात्राएं परीक्षा देंगी। इस तरह इंटर में 58172 तो मैट्रिक में 81794 स्टूडेंट्स परीक्षार्थी होंगे। जिला शिक्षा विभाग की ओर से दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं के लिए संभावित परीक्षार्थियों की संख्या जारी की गई है|

इंटर के लिए छात्रों की संख्या 28676 और छात्राओं की संख्या 29496 दर्ज की गई है। मैट्रिक के लिए छात्रों की संख्या 37346 और छात्राओं की संख्या 44448 है। दूसरी ओर इंटर की परीक्षा के लिए 65 तो मैट्रिक के लिए 79 संभावित केंद्र होंगे। 2024 में होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में इस वर्ष हुई बोर्ड परीक्षा की तुलना में अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

जिला शिक्षा विभाग की ओर से 92 केंद्रों का चयन किया गया है। इन केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाएं जैसे बैठने की क्षमता, चहारदीवारी, प्रकाश की व्यवस्था, बरामदे पर बेंच-डेस्क लगाए जाने समेत अन्य बिंदुओं पर * भौतिक निरीक्षण किया जाना है। इसी आधार पर केंद्रों पर आने वाली समस्याओं को दूर किया जाएगा। सभी डीपीओ से लेकर मड़वन, मुशहरी, बोचहां, कांटी और कुढ़नी के बीईओ को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी मैट्रिक का सेंटअप टेस्ट चल रहा है।

इंटर-मैट्रिक की परीक्षा में शहर के प्रमुख स्कूलों के अलावा ग्रामीण इलाकों में प्रखंड मुख्यालयों के आसपास के विद्यालयों में भी केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए मरवन प्रखंड के 4 स्कूल, मुशहरी के 3, बोचहां के 3, कांटी के 4 और कुढ़नी के 7 विद्यालयों का चयन केंद्र के रूप में किया गया है। सभी प्रखंडों को बीईओ को इसका भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देनी है। इसके अलावा मैट्रिक और इंटर में 4-4 केंद्रों को आदर्श केंद्र बनाया जाएगा। इसका भी चयन जिला शिक्षा विभाग के स्तर से होना है।

हाई स्कूल-प्लस टू विद्यालयों में 9-12वीं के छात्र-छात्राओं की मासिक परीक्षा के कारण बाकी कक्षाओं का वर्ग संचालन नहीं किया जा रहा है। विद्यालय निरीक्षण के क्रम में यह मामला सामने आया है। ऐसे में अब 9-12वीं में पढ़ने वालों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति/विभाग की निर्धारित विभिन्न परीक्षा ओं के आयोजन के समय जिन कक्षाओं के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हैं उनका वर्ग संचालन किया जाएगा। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी डीईओ को निर्देश जारी किया है। कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में वर्ग संचालन स्थगित नहीं रहेगा।

वर्ग संचालन स्थगित पाए जाने पर संबंधित माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य /प्रभारी प्राचार्य को इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से कहा गया है कि राज्य के माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मासिक परीक्षा व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2023-24 से लागू की गई है।

तुलनात्मक डाटा
वर्ष 2023
इंटर – कुल स्टूडेंट्स – 56102, छात्र – 27513, छात्रा – 28589
मैट्रिक – कुल स्टूडेंट्स – 75382, छात्र – 34893, छात्रा – 40489
वर्ष 2024
इंटर-कुल स्टूडेंट्स 58172, छात्र – 28676, छात्रा 29496
मैट्रिक – कुल स्टूडेंट्स – 81794, छात्र – 37346,
छात्रा – 44448

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की तैयारी शुरू हो गई है। फ़रवरी 2024 में आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले भर में प्रारंभिक रूप से कुल 53 केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इनमे जिला मुख्यालय बेतिया में जहां 34 केंद्रों को चिन्हित किया गया है। वहीं अनुमंडल मुख्यालय बगहा में 10 तथा नरकटियागंज में 09 केंद्र चिन्हित किए गए हैं। वहीं जिले भर में वार्षिक मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 48 केंद्र चिन्हित किए गए हैं। जिसमें जिला मुख्यालय बेतिया में चिन्हित केंद्रों की संख्या 25 है। जबकि अनुमंडल मुख्यालय बगहा में 11 तथा नरकटियागंज में 12 परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। हालांकि परीक्षा केंद्रों पर अंतिम निर्णय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को ही करना है।

केंद्रों के लिए केंद्राधीक्षक चयन की प्रक्रिया भी जारी है। इधर बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में कई नियोजित शिक्षक व प्रभारी प्रधानाध्यापक भी चयनित हुए हैं। जिन्होंने या तो अपने नए आवंटित विद्यालय में योगदान कर लिया है या फिर योगदान की तैयारी में हैं। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी हाई व प्लस टू स्कूल प्रधानों से ऐसे शिक्षकों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है।

BOARD NAMEBIHAR BOARD
Type2ND Dummy Admit Card
ClassMatric / 10th
Year2023-2024
Matric / 10th DOWNLOAD LINK LINK1 // LINK2 
Inter / 12th DOWNLOAD LINKLINK1 // LINK2 
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

कक्षा 11वीं वार्षिक परीक्षा 2024 | इंटर सत्र 2023-25 | 11वीं वार्षिक परीक्षा होगा

BSEB Inter Registration Form 2024 For Exam 2025

75% उपस्थिति को लेकर बड़ी खबर – 24 लाख बच्चों का नाम कटा- लिस्ट जारी

बिहार बोर्ड के मासिक और सेंट अप परीक्षा का रिजल्ट जारी – यहाँ देखें

9वीं 10वीं 11वीं मासिक परीक्षा और 12वीं सेंट अप परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका

मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2024- सेंटर लिस्ट और परीक्षा का डेट जारी

बिहार के सरकारी स्कूल से 14 लाख बच्चों का नाम कटा – लिस्ट जारी जल्दी देखें

BSEB Inter Sent Up Exam 2024 Routine

Bseb Matric Dummy Admit Card 2024 download link
Bseb Inter Dummy Admit Card 2024 download link
Bihar Board Class 10th Registration Card 2024 जारी
Bihar Board Class 12th Registration Card 2024 जारी- डाउनलोड लिंक

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment