Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का रूटिन जारी- एक क्लिक में देखें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Published On:

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का रूटिन जारी- एक क्लिक में देखें

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का रूटिन जारी- एक क्लिक में देखें:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को 2025 की वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया। इंटर परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगी। वहीं मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली 9:30 से 12 :45 बजे तक तो दूसरी दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक चलेगी।

परीक्षा के शुरुआती 15 मिनट परीक्षार्थियों को कूल ऑफ टाइम के रूप में दिए जाएंगे। पहली पाली में 9:30 से 9:45 तो वहीं दूसरी में 2 बजे से 2:15 बजे तक कूल ऑफ टाइम होगा। यह समय परीक्षार्थियों को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया जाएगा। कोई भी परीक्षार्थी इस दौरान प्रश्नों का हल नहीं करेंगे।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के परिणाम मार्च-अप्रैल तक प्रकाशित करने का लक्ष्य है। इंटर के लिए मूल प्रवेश पत्र 21 से 31 जनवरी तक शिक्षण संस्थान के प्रमुखों द्वारा डाउनलोड कर विद्यार्थियों को निर्गत करना है।

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट से डाउनलोड कर 6 जनवरी से 15 जनवरी परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा देना है। समिति ने कहा है कि इंटर और मैट्रिक दोनों ही परीक्षाओं के लिए सह परीक्षकों एवं प्रधान शिक्षकों का मूल नियुक्ति पत्र जनवरी में समिति की वेबसाइट पर जारी करना और इसे जिला शिक्षा कार्यालय में भेजा जाना निर्धारित किया गया है। समिति ने कहा इसके लिए जनवरी में ही विज्ञापन भी प्रकाशित किया जाएगा।

  • 12 लाख 89 हजार 601 विद्यार्थी होंगे शामिल इंटर की परीक्षा में
  • 15 लाख 81 हजार 079 विद्यार्थी देंगे परीक्षा मैट्रिक की
  • इंटर की 15 फरवरी तक होगी, मैट्रिक की 25 तक आयोजित की जाएगी
  • मैट्रिक वार्षिक आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक होगी

वर्ष 2025 से इंटर-मैट्रिक के टॉपरों की पुरस्कार राशि दोगुनी होगी। इंटर में तीनों संकाय में प्रथम पांच स्थान पाने वाले तो वहीं मैट्रिक में प्रथम 10 स्थान वालों की पुरस्कार राशि दोगुनी होगी। प्रथम स्थान के लिए अब 2 लाख, दूसरे के लिए 1.5 लाख और तीसरे के लिए 1 लाख मिलेंगे। इंटर में चौथा और पांचवां स्थान पाने वाले को 30 हजार मिलेंगे। वहीं मैट्रिक में चौथा से दसवां स्थान पाने वाले को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही टॉपरों को एक-एक लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

तिथिप्रथम पालीद्वितीय पाली
1 फरवरीजीव विज्ञानइकोनॉमिक्स
4 फरवरीगणितपॉलिटिकल-फाउंडेशनल
5 फरवरीभौतिकी जियोग्रॉफी-बिजनेस
6फरवरीअंग्रेजीहिंदी
7फरवरीरसायन विज्ञान इंग्लिश
8 फरवरीहिंदी हिस्ट्रीएग्रीकल्चर-वोकेशनल-1
10 फरवरीभाषा विषयसाइकोलॉजी
11 फरवरीम्यूजिकहोमसाइंस वोकेशनल-2
13 फरवरीसाइकोलॉजी-एकाउंटेंसीवोकेशनल कोर्स
15 फरवरीभाषाकंप्यूटर साइंस
तिथिप्रथम पालीद्वितीय पाली
17 फरवरीमातृभाषा (हिंदी, बंगाली, उर्दू, मैथिली)मातृभाषा
18 फरवरीगणितगणित
19 फरवरीद्वितीय भारतीय भाषा (संस्कृत, भोजपुरी,अरबी आदि)द्वितीय भारतीय भाषा
20 फरवरीसामाजिक विज्ञानसामाजिक विज्ञान
21 फरवरीविज्ञानविज्ञान
22 फरवरीअंग्रेजीअंग्रेजी
24 फरवरीवैकल्पिक विषय (उच्चगणित, अर्थशास्त्र आदि)ऐच्छिक विषय
25 फरवरीव्यावसायिक विषय ऐच्छिक विषय
Matric Exam Routine 2025CLICK HERE
Inter Exam Routine 2025CLICK HERE
WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

BSEB Update

Admit Card

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment