बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के लिए उड़नदस्ता दल का गठन –बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की परीक्षा कदाचारमुक्त तरीके से हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता पदाधिकारी नामित कर दिए हैं। किस जिले में कौन पदाधिकारी होंगे, यह भी तय कर दिया गया है।
38 पदाधिकारियों को कदाचार रोकने के लिए अलग अलग जगहों पर लगाया गया
नामित किए गए पदाधिकारी विभिन्न जिले के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डायट, बाइट, पीटीईसी, सीटीई के व्याख्याता हैं। इनकी जिम्मेवारी कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित कराना, कोषागार से प्रश्न-पत्रों की निकासी की निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर समेत अन्य कार्यों की होगी। हर जिले में एक एक अफसर उड़नदस्ता पदाधिकारी के रूप में नामित हुए हैं। कुल 38 पदाधिकारियों को परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए अलग से लगाया गया है।
पदाधिकारियों को आवंटित जिले में 30 जनवरी को जाना होगा
शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता में नामित पदाधिकारियों को 30 जनवरी को आवंटित जिले में प्रस्थान करने को कहा है। विभाग ने कहा है कि पदाधिकारी परीक्षा की समाप्ति तक जिला मुख्यालय में कैंप कर परीक्षा के कार्यों के पर्यवेक्षण करेंगे। इन्हें दैनिक कार्यों की रिपोर्ट मुख्यालय और वरीय प्रभार को सौंपनी होगी। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र की कोषागार से निकासी, गोपनीयता की जिम्मेवारी, इनके ऊपर होगी। निकासी के वक्त उन्हें वहां उपस्थित रहना होगा।
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025
इसके साथ ही पुलिस एवं दण्डाधिकारी, संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर ससमय उपस्थित हो इसे सुनिश्चित करना भी इन पदाधिकारियों की जिम्मेवारी होगी। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पर समन्वय स्थापित कर निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। दूसरी तरफ इन पदाधिकारियों के भ्रमण के लिए वाहन की सुविधा बिहार बोर्ड की होगी। इसको लेकर समिति के स्तर से बैठक आयोजित की जाएगी। इसकी सूचना समिति द्वारा सभी संबंधितों को दी जाएगी।
इंटर में 12.89 लाख तो मैट्रिक में 15.81 लाख विद्यार्थी
बिहार बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में 12 लाख 89 हजार 601 और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में 15 लाख 81 हजार 079 विद्यार्थी शामिल होंगे। इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1 से 15 फरवरी तो वहीं मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक चलेगी।
एक फरवरी से इंटर परीक्षा, 40910 होंगे परीक्षार्थी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार जिले के कुल 40910 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 20980 छात्र तथा 19930 छात्राएं शामिल हैं। पहली फरवरी से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में इस बार सर्वाधिक 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
79 होंगे केंद्र: 20980 छात्र व 19930 छात्राएं परीक्षार्थी,
इसमें अकेले जिला मुख्यालय बेतिया में ही 56 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि अनुमंडल मुख्यालय बगहा में 11 तथा नरकटियागंज में कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की अधिक संख्या की वजह से इस बार जिला व अनुमंडल मुख्यालय के साथ साथ उसके 10-12 किलोमीटर की परिधि में आने वाले शैक्षणिक संस्थानों में भी इंटरमीडिएट परीक्षा का केंद्र बनाया गया है।
बगहा व नरकटियागंज में सिर्फ छात्राओं का केंद्र
इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक तरफ जहां जिले के स्कूल स्कूल कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षा ली जा रही है। वहीं दूसरी तरफ केंद्राधीक्षकों को संबंधित परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं के आकलन के साथ कमियों को दुरुस्त करने का टास्क सौंपा गया है। बगहा व नरकटियागंज में सिर्फ छात्राओं के लिए लिए ही ही केंद्र होंगे। जिला मुख्यालय बेतिया के 56 केंद्रों पर सबसे अधिक 29306 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 20980 छात्र तथा 8326 छात्राएं शामिल हैं। वहीं बगहा में 5914 व नरकटियागंज में 5690 छात्राओं की परीक्षा होगी।
कला में सबसे अधिक तो वाणिज्य में हैं कम परीक्षार्थी
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में हर साल की तरह इस साल भी कला संकाय में सर्वाधिक 29032 परीक्षार्थी हैं। जिसमें 12441 छात्र तथा 16591 छात्राएं हैं। वहीं विज्ञान संकाय के कुल 11242 परीक्षार्थियों में छात्रों की संख्या 8115 तथा छात्राओं की संख्या 3127 है। वाणिज्य संकाय में सबसे कम मात्र 636 परीक्षार्थी हैं जिसमें 424 छात्र व 212 छात्राएं शामिल हैं।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
BSEB Update
- इंटर परीक्षा 2024 का मूल प्रमाणपत्र जारी | कोई भी त्रुटि है तो ऐसे कराये सुधार
- एचएमपीवी (HMPV) वायरस का बोर्ड परीक्षा पर क्या होगा असर ? क्या फिर लगेगा लॉकडाउन ?
- मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 | बच्चे हुए समय में ऐसे करें तैयारी 400+ आएगा
- मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रश्नपत्र आया | यहाँ से देखें नया रूटिन और प्रश्नपत्र
- Bihar Board Inter Exam Routine 2025
- इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का प्रश्नपत्र जारी- परीक्षा सेंटर 2025 भी तैयार
- Bihar Board Matric Exam Routine 2025
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का ओरिजिनल कॉपी और OMR शीट डाउनलोड करें
- इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 | परीक्षा केंद्र तैयार | ऐसे करें तैयारी | अंतिम टिप्स
- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा सेंटर तैयार- बच्चे हुए समय में ऐसे करें पढाई
Scholarship
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया | एक क्लिक में चेक करें
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिला नया साल का तोहफा | फ्री किताबें और सभी योजना का पैसा आपके खाते में जमा
- कक्षा 1 से 12वीं तक के साईकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा | सत्र 2025-26
- मैट्रिक इंटर प्रोत्साहन राशि 2024- ये काम करें एक क्लिक में पैसा आयेगा आपके खाते में
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा – बकाया पैसा सबका जारी
- अपार आईडी कार्ड क्या है? अपार आईडी कार्ड से मिलेंगे ये ये फायदे | APAAR ID CARD
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 – अगर पैसा नहीं आया तो जल्दी करें ये काम
- बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 का बकाया पैसा आया
- स्नातक उतीर्ण छात्राओं को ₹50 हजार मिलना शुरू | आवेदन के लिए भी खुलेगा पोर्टल