बिहार बोर्ड मैट्रिक ऑफिसियल आंसर की जारी –बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में (सैद्धांतिक परीक्षा) पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की उत्तर कुंजी जारी कर दी है।
मैट्रिक परीक्षा : वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की उत्तर कुंजी जारी
उत्तर कुंजी समिति की वेबसाइट https://biharboardonlin e.com पर उपलब्ध है। बोर्ड ने कहा है कि किसी भी परीक्षार्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की उत्तर कुंजी में कोई आपत्ति है तो वह समिति की वेबसाइट पर जाकर 10 मार्च तक आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। बोर्ड ने कहा है कि 10 मार्च को शाम 5:00 तक ही उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज की जा सकेगी।
10 मार्च तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के लिए समिति की उक्त वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर ऑब्जेक्शन रिगार्डिंग आंसर की मैट्रिक एग्जाम 2025 लिंक या http://objmatric. biharboardonline.com पर जाकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि निर्धारित तिथि के बाद आपत्तियां किसी माध्यम से दर्ज की जाएंगी तो उस पर विचार नहीं होगा। मालूम हो कि 50% अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न परीक्षार्थियों से पूछे गए हैं।
वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा,
2025 में परीक्षार्थियों से पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (Objective Questions) का Answer Key पर आपत्ति / आपत्तियाँ दर्ज करने के संबंध में आवश्यक सूचना|
एतद् द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा,
2025 की सभी सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में निर्धारित अंकों के 50% (पचास प्रतिशत) अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions) परीक्षार्थियों से पूछे गए हैं, जिसमें OMR (Optical Mark Reader) आधारित उत्तर-पत्रकों (Answer-Sheets) का प्रयोग सभी विषयों में परीक्षार्थियों द्वारा किया गया है। परीक्षार्थियों के द्वारा दिये गए उत्तर के मूल्यांकन (जाँच) के लिए समिति द्वारा विषय विशेषज्ञों की टीम से सभी विषयों के प्रश्नों का Answer Key तैयार कराया गया है, जो समिति की वेबसाईट https://biharboardonline.com पर उपलब्ध है।
समिति की वेबसाईट पर अपलोड
वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के Answer Key के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति / व्यक्तियों (परीक्षार्थियों सहित) को कोई आपत्ति /आपत्तियाँ हो, तो वे दिनांक 10.03.2025 के अपराह्न 05:00 बजे तक समिति के उक्त वेबसाईट https://biharboardonline.com पर दिये गये Link “Register objection regarding Answer Key Matric Exam 2025” अथवा http://objmatric.biharboardonline.com पर जाकर अपनी आपत्ति /आपत्तियाँ दर्ज कर सकते हैं।
निर्धारित तिथि के बाद किसी भी व्यक्ति / व्यक्तियों द्वारा आपत्ति/आपत्तियाँ किसी माध्यम से की जाती है, तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा।
कब तक कर सकते है आपती दर्ज –
BOARD NAME | BSEB PATNA |
MATRIC EXAM 2024 | OBJECTIVE ANSWER KEY |
SUBJECT | ALL SUBJECTS |
जारी होने की तिथि | 06 MARCH 2025 |
डाउनलोड करने की अंतिम तिथि | 10 MARCH 2025 |
आपती दर्ज करने की अंतिम तिथि | 10 MARCH 2025 |
50% ऑब्जेक्टिव का 100% सही उत्तर 10 मार्च तक बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर रहेगा 10 मार्च से पहले अपना आपत्ति दर्ज करें या अपना आंसर को मिलान करें कितना सही हुआ है 10 मार्च के बाद इस वेबसाइट से ऑप्शन को हटा दिया जाएगा !
मैट्रिक अब्जेक्टिव Answer Key डाउनलोड डायरेक्ट लिंक –
matric official objective answer key | एक क्लिक में देखें |
TELEGRAM | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
Whtsapp Channel | JOIN |