Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का ओरिजिनल मार्कशीट जारी

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का ओरिजिनल मार्कशीट जारी

बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का ओरिजिनल मार्कशीट जारी:-वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए पंजीकृत छात्र/छात्रा का पंजीयन पत्रक (वर्ष 2024). माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2025 एवं माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा, 2025 के अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र (पुनरीक्षण सहित) एवं क्रॉस लिस्ट / सारणीयन पंजी विद्यालय प्रधान द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर छात्र/छात्रा को वितरण कराने के संबंध में आवश्यक सूचना|

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए पंजीकृत छात्र/छात्रा का पंजीयन पत्रक (वर्ष 2024), माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2025 एवं माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा, 2025 का अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र (पुनरीक्षण सहित) एवं क्रॉस लिस्ट / सारणीयन पंजी विद्यालयवार समिति द्वारा प्रतिनियुक्त विशेष दूत के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजा जा चुका है।

विदित हो कि माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2025 एवं माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा, 2025 के पुनरीक्षणोपरान्त जिन छात्र/छात्राओं के अंक में परिवर्तन हुआ है, मात्र उन छात्र/छात्राओं का ही पुनरीक्षण का अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं क्रॉसलिस्ट / सारणीयन पंजी भेजा गया है।

कंडिका-1 एवं 2 में वर्णित अभिलेख जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से शीघ्र प्राप्त कर अपने संबंधित छात्र/छात्राओं को निर्दिष्ट पंजीयन पत्रक, अंक पत्र एवं औपबंधिक प्रमाण पत्र अविलंब वित्तरित करेंगे तथा इसकी पावती एवं क्रॉस लिस्ट / सारणीयन पंजी विद्यालय में सुरक्षित संधारित रखेंगे।

विद्यालय प्रधान अपने विद्यालय के किसी छात्र/छात्रा अथवा विद्यालय के सभी छात्रों का अभिलेख अप्राप्त रहने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को सूचित करते हुए इसकी सूचना समिति को भी अविलंब (दो दिनों के अन्दर) अनिवार्य रूप से देंगे, ताकि इसे उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा सके। ध्यातव्य हो कि बाद में किसी अभिलेख की अनुपलब्धता संबंधी सूचना पर समिति द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।

छात्र/छात्राओं को पंजीयन पत्रक, अंक पत्रादि वितरण करने से पूर्व उसका मिलान विद्यालय में रक्षित अभिलेख से अवश्य कर लें। मिलान करने के दरम्यान यदि किसी छात्र/छात्रा के पंजीयन पत्रक, अंक पत्र में त्रुटिपूर्ण फोटो यथा किसी दूसरे छात्र/छात्रा/व्यक्ति का फोटो मुद्रित हो अथवा फोटो मुदित नहीं हो अथवा अस्पष्ट फोटो मुद्रित्त हो, तो वैसे पंजीयन पत्रक, अंक पत्र संबंधित छात्र/छात्रा को हस्तगत् नहीं कराया जाय।

ऐसे त्रुटिपूर्ण पंजीयन पत्रक, अंक पत्र संगत साक्ष्य सहित अपने अग्रसारण पत्र के साथ समिति कार्यालय में दिनांक 04.09.2025 तक अनिवार्य रूप से जमा करना / कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि उसका सुधार करने की कार्रवाई की जा सके। निर्धारित तिथि तक विवरणी जमा नहीं करने की स्थिति में यदि किसी छात्र/छात्रा के पंजीयन पत्रक, अंक पत्र में फोटो संबंधित त्रुटि रह जाती है, तो इस पर विचार नहीं किया जाएगा और इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित विद्यालय के प्रधान की होगी।

समिति द्वारा आपूरित उक्त पंजीयन पत्रक, अंक पत्रक, औपबंधिक प्रमाण पत्र (पुनरीक्षण सहित) एवं क्रॉस लिस्ट / सारणीयन पंजी का पैकेट / बंडल संबंधित विद्यालय के प्रधान अथवा उनके द्वारा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि को अविलंब प्राप्त कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

जब आप अपने स्कूल से मार्कशीट और प्रमाण पत्र लेंगे तो आपसे कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट मांगे जा सकते हैं, जैसे –

  • स्कूल आईडी कार्ड / एडमिट कार्ड की कॉपी (पहचान के लिए)
  • रजिस्ट्रेशन स्लिप / पंजीयन कार्ड
  • परीक्षा प्रवेश पत्र (Admit Card)
  • प्रॉक्सी सिग्नेचर/विद्यार्थी का हस्ताक्षर (मार्कशीट लेने के समय)

सामान्यत: छात्रों को कोई अतिरिक्त कागज़ जमा नहीं करना पड़ता, सिर्फ स्कूल रिकॉर्ड से मिलान करने के लिए ये डॉक्यूमेंट साथ रखना जरूरी है।

  • सबसे पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी (D.E.O.) कार्यालय में बिहार बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों का मार्कशीट, प्रमाण पत्र, पंजीयन कार्ड और माइग्रेशन भेजा जाएगा।
  • फिर आपके विद्यालय के प्रधानाचार्य वहां से सभी दस्तावेज़ प्राप्त करेंगे।
  • छात्रों को अपने विद्यालय जाकर ही ओरिजिनल मार्कशीट व सर्टिफिकेट मिलेगा।

ध्यान रहे – छात्र सीधे DEO कार्यालय नहीं जाएंगे, सब कुछ स्कूल के माध्यम से मिलेगा।

  • बिहार बोर्ड के अनुसार –
    • वितरण शुरू होने की तिथि: 20 अगस्त 2025
    • सुधार हेतु अंतिम तिथि: 18 सितम्बर 2025 तक

यानी 21 अगस्त 2025 से आपके स्कूल में मार्कशीट उपलब्ध होनी शुरू हो जाएगी।

  • बिहार बोर्ड द्वारा मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट, पंजीयन कार्ड और माइग्रेशन सर्टिफिकेट निशुल्क (Free) जारी किए जाते हैं।
  • छात्रों को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना है।
  • अगर आपके दस्तावेज़ में नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, फोटो आदि में गलती है तो आप स्कूल को बताएं।
  • विद्यालय प्रधान इसके लिए 04 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 में शामिल विद्यार्थियों का ओरिजिनल मार्कशीट, प्रमाण पत्र, पंजीयन कार्ड एवं माइग्रेशन 20 अगस्त 2025 से विद्यालयों के माध्यम से वितरित किया जाएगा। यदि किसी दस्तावेज़ में त्रुटि रहती है तो 04 सितम्बर 2025 तक सुधार का मौका मिलेगा।

यह खबर उन सभी छात्रों के लिए बहुत राहत देने वाली है जो अपने दस्तावेज़ का इंतजार कर रहे थे।

You Tube ChannelSUBSCRIBE
Telegram ChannelJOIN
Official websiteCLICK HERE

Q1. बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का ओरिजिनल मार्कशीट कब से मिलेगा?
04 सितम्बर 2025 से विद्यार्थियों को ओरिजिनल मार्कशीट और प्रमाण पत्र विद्यालय से मिलना शुरू हो जाएगा।

Q2. क्या मार्कशीट और प्रमाण पत्र सीधे छात्र को जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) कार्यालय से मिलेगा?
नहीं, छात्रों को सीधे DEO कार्यालय नहीं जाना है। पहले विद्यालय प्रधान वहां से सभी दस्तावेज़ प्राप्त करेंगे और फिर विद्यालय के माध्यम से छात्रों को वितरित करेंगे।

Q3. किन दस्तावेजों का वितरण किया जाएगा?
छात्रों को निम्नलिखित ओरिजिनल दस्तावेज़ मिलेंगे:

  • मार्कशीट (Marksheet)
  • पासिंग सर्टिफिकेट (Certificate)
  • पंजीयन कार्ड (Registration Card)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (Migration Certificate – जरूरत पर)

Q4. यदि मार्कशीट या प्रमाण पत्र में कोई गलती है तो क्या करना होगा?
यदि नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, फोटो या अन्य जानकारी में त्रुटि है तो विद्यालय प्रधान 18 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन सुधार आवेदन कर सकते हैं।

Q5. क्या मार्कशीट और प्रमाण पत्र के वितरण के लिए कोई शुल्क देना होगा?
नहीं, छात्रों को किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है। यह दस्तावेज़ बोर्ड द्वारा निशुल्क प्रदान किए जाते हैं।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment