बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू- एतद् द्वारा माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, संबंधित छात्र/छात्रा, अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2027 (सत्र 2026-2027) के लिए राज्य के माध्यमिक स्तर के शिक्षा प्रदान करने वाले सभी कोटि के मान्यता प्राप्त विद्यालयों/+2 विद्यालयों यथा-
राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक, प्रोजेक्ट, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, स्वत्वधारक, प्रस्वीकृत, स्थापना अनुमति, संबद्धता प्राप्त एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में 09वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत् एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन संबंधित विद्यालयों के प्रधान द्वारा समिति की वेबसाईट
https://biharboardonline.org पर दिनांक 05.08.2025 से 19.08.2025 तक की अवधि में भरा जाएगा। इसके लिए समिति के उक्त वेबसाईट पर पंजीयन / अनुमति आवेदन प्रपत्र अपलोड है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
“विद्यालय पंजीयन एवं अनुमति आवेदन 2025: शुल्क जमा और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि घोषित”
उक्त निर्धारित अवधि (05.08.2025 से 19.08.2025) के तहत यह व्यवस्था की गई है कि विद्यालय के प्रधान द्वारा पंजीयन / अनुमति आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क मात्र दिनांक 05.08.2025 से 16.08.2025 तक अवधि में ही जमा किये जायेगें तथा उनके द्वारा जिन छात्र/छात्राओं शुल्क जमा कर दिया गया है, उनका पंजीयन / अनुमति आवेदन ऑनलाईन दिनांक 05.08.2025 से 19.08.2025 तक की अवधि में भरा जाएगा।
ऑनलाइन पंजीयन के लिए 3 दिन का अतिरिक्त अवसर
किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी छात्र/छात्रा का ऑनलाईन पंजीयन / अनुमत्ति आवेदन छूट गया है, तो पंजीयन/अनुमति आवेदन हेतु शुल्क जमा करने के लिए निर्धारित तिथि 16.08.2025 के बाद अगले तीन दिन अर्थात दिनांक 19.08.2025 तक ऑनलाईन पंजीयन /अनुमति आवेदन भरा जा सकेगा।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
इस तरह वर्णित इस व्यवस्था से विद्यालय प्रधान को शुल्क जमा किये गये छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने हेतु अतिरिक्त तीन दिनों का अवसर मिलेगा।
“पंजीयन/अनुमति आवेदन भरते समय पूरी सतर्कता बरतें”
ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने के दरम्यान अंकित विवरणी के अनुसार ही छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जाना है, इसलिए यह आवश्यक है कि पंजीयन/अनुमति आवेदन भरने में पूरी सतर्कता बरती जाय ताकि बाद में इसमें कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता न पड़े।
शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु यह आवश्यक है कि नियम संगत एवं वैध अभ्यर्थित्व वाले छात्र/छात्राओं का ही पंजीयन / अनुमति माध्यमिक सत्र 2026-2027 के लिए विधिवत हो और इसमें किसी भी प्रकार की चूक अथवा त्रुटि नहीं होने पाये। बाद में किसी भी तरह के संशोधन / परिवर्तन की स्वीकृति नहीं दी जाएगी।
केवल मान्यता प्राप्त विद्यालय ही भर सकेंगे पंजीयन/अनुमति आवेदन
केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र/छात्राओं का पंजीयन / अनुमति आवेदन ऑनलाईन भरा जायेगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा। जिन विद्यालयों की मान्यता/संबद्धता रद/निलंबित /वापस ले ली गयी है, वैसे विद्यालयों से पंजीयन / अनुमति आवेदन कदापि नहीं भरा जायेगा।
डमी नाम या गलत विवरण दर्ज करने पर पंजीयन रद्द और कार्रवाई होगी
किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने के दरम्यान छात्र/छात्रा एवं उनके माता-पिता के नाम तथा अन्य विवरणी के स्थान पर अंग्रेजी के वर्ण यथा A, B, C, AB, BC, X, XY, XYZ आदि छद्म एवं बेनामी नाम/डमी आंकड़े की प्रविष्टि नहीं की जाएगी। ऐसा पाये जाने पर इस तरह के पंजीयन / अनुमति आवेदन को रद्द करते हुए विद्यालय प्रधान के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
APAAR ID और आधार नंबर की प्रविष्टि अनिवार्य
पंजीयन/अनुमति आवेदन प्रपत्र के कॉलम 04 में यदि अभ्यर्थी को अपार आई०डी० (APAARID) आवंटित है, तो उसकी प्रविष्टि की जायेगी। (13) पंजीयन/अनुमति आवेदन प्रपत्र के कॉलम 17 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जाएगा। यदि अभ्यर्थी को आधार कार्ड / नंबर आवंटित नहीं हुआ है, तो इस आशय की घोषणा कॉलम 18 में अनिवार्य रूप से की जाएगी। इस विषय में कॉलम 17 एवं 18 में स्पष्ट निर्देश अंकित है।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में नए ऐच्छिक व्यावसायिक विषयों का चयन अनिवार्य
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 से व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत ऐच्छिक विषय के रूप में सुरक्षा (Security), ब्यूटिशियन (Beautician), टूरिज्म (Tourism), ऑटोमोबाईल (Automobile), रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Weliness), टेलीकॉम (Telecom) एवं आई०टी०आई०टीज० (IT/Tes) ट्रेड को आठवें विषय के रूप में शामिल किया गया है।
व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत उक्त विषयों/ ट्रेडों के पठन-पाठन की व्यवस्था के लिए जिलें में विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। ऐसे विद्यालयों की सूची समिति के पोर्टल/वेबसाईट पर प्रदर्शित की गयी है। इन विद्यालयों में निर्दिष्ट विषय / ट्रेड का अध्ययन कर रहे छात्र/छात्रा के द्वारा ही इनमें से किसी एक का चयन कर परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। राज्य/जिला के अन्य विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के द्वारा इन्न विषयों का बयन नहीं किया जाएगा। पंजीयन आवेदन प्रपत्र के रतंम-28 में इसका उल्लेख किया गया है। चिन्हित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के द्वारा इसमें से एक का चयन करते हुए संबंधित बॉक्स में () किया जाएगा।
विद्यालय प्रधान हेतु ऑनलाइन पंजीयन और शुल्क जमा करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
तभी मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान द्वारा ऑनलाईन पंजीयन /अनुमति आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने के संबंध में निम्नांकित निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित की जाएगी ताकि विद्यालयों के छात्र/छात्राओं का पंजीयन /अनुमति आवेदन पत्र ससमय सुगमता से भरा जा सके
विद्यार्थियों की पात्रता के संबंध में विशेष अनुदेश (Instructions Regarding Eligibility of the candidates) 01 मार्च, 2027 को परीक्षार्थी की न्यूनतम आयु 14 (चौदह) वर्ष होनी चाहिए। इससे कम उम्र के छात्र/छात्राओं का आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा तथा इस मद में जमा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। 14 वर्ष पूरा करने हेतु विद्यालय अभिलेख में सक्षम पदाधिकारी के आदेश के बिना जन्म तिथि में सुधार किया जाना नियम के प्रतिकूल हैं। इसलिए 01 मार्च, 2013 के बाद की जन्म तिथि के अभ्यर्थी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2027 के लिए पंजीकृत नहीं किये जायेंगे।
जन्मतिथि और आयु संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश
समिति के संज्ञान में ऐसे कई मामलें आए हैं, जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा अपनी आयु कम करके पंजीयन / अनुमति आवेदन भरा जाता है और प्रधानाध्यापकों के द्वारा इसकी अनदेखी की जाती है। सही जन्म तिथि अंकित नहीं रहने पर मेडिकल जाँच कराने की बाध्यता होती है एवं परीक्षाफल लंबित रखा जाता है। ऐसे मामले प्रमाणित होने पर संबंधित विद्यालय के प्रधान जिम्मेवार होंगे और उनके विरुद्ध विधिसम्मत् कार्रवाई करने की बाध्यता होगी। इसलिए जन्म तिथि एवं निवास स्थान के संबंध में आश्वस्त होने के उपरान्त ही ऑनलाईन पंजीयन/अनुमति आवेदन पत्र में प्रविष्टि दर्ज करना आवश्यक होगा।
स्वतंत्र छात्र-छात्राओं के पंजीयन हेतु अनिवार्य दस्तावेज़
छात्र-छात्राओं के मामले में विद्यालय प्रधान सुनिश्चित करेंगे कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की विनियमावली, 1964 के अध्याय 04 की धारा 03 के अन्तर्गत स्वतंत्र छात्र/छात्रा की पात्रता के संबंध में दी गई शर्तों के आलोक में बिहार राज्य का निवासी होने संबंधी प्रमाण पत्र, क्षेत्र के मुखिया / सरपंच
द्वारा दिये गये अच्छे आचरण का प्रमाण पत्र एवं प्रथम कार्यपालक दण्डाधिकारी से प्राप्त आयु संबंधी शपथ पत्र एवं आयु के संबंध में अन्य साक्ष्य या प्रमाण पत्र समेकित विवरणी के साथ संलग्न किया गया है।
स्वतंत्र छात्र-छात्राओं के लिए निवास और पंजीकरण के नियम
शिक्षा विभाग की अधिसूचना संख्या-314, दिनांक-07.06.2003 के अनुसार स्वतंत्र छात्र/छात्रा अपने निवास स्थान के मूल जिला में अवस्थित राजकीय अथवा राजकीयकृत विद्यालय से स्वतंत्र छात्र/छात्रा के रूप में पंजीकृत ही सकते हैं। इस हेतु उन्हें जिला के सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। निवास के मूल जिला का निर्धारण आवासीय प्रमाण पत्र/पारिवारिक राशन कार्ड, माता-पिता के नाम की मतदाता सूची में प्रविष्टि जैसे प्रमाणों पर आधारित होगा। ऐसे छात्र/छात्राओं को यह शपथ पत्र देना होगा कि वे कहीं से भी इसके पूर्व माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं।
माध्यमिक पंजीकरण अब 3 वर्ष तक मान्य, स्वतंत्र छात्रों को हर साल अनुमति आवश्यक
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 से माध्यमिक स्तर के पंजीयन की मान्यता इन्टरमीडिएट के अनुरूप पंजीयन वर्ष से लगातार तीन परीक्षा वर्ष के लिए ही मान्यता दिये जाने एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्रा को प्रत्येक वर्ष की परीक्षा के लिए अनुमति की आवश्यकता के संबंध में:一
माध्यमिक पंजीकरण 3 वर्ष तक मान्य, स्वतंत्र छात्र को हर वर्ष अनुमति आवश्यक
शिक्षा विभाग का पत्रांक-09/बि०वि०प०स०-13/2019-330, दिनांक 24.06.2019 के माध्यम से प्राप्त स्वीकृति के आधार पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 से माध्यमिक स्तर के पंजीयन की मान्यता इन्टरमीडिएट के अनुरूप पंजीयन वर्ष से लगातार आगामी तीन (03) परीक्षा वर्ष के लिए मान्य तथा स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्रा को प्रत्येक वर्ष की परीक्षा के लिए अनुमति की आवश्यकता है। उदाहरणस्वरूप वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2027 (सत्र 2026-2027) के लिए पंजीकृत छात्र/छात्राओं का पंजीयन आगामी तीन माध्यमिक परीक्षा वर्ष क्रमशः 2027. 2028 एवं 2029 के लिए मान्य होंगे। इसी प्रकार पूर्व वर्षों में पंजीकृत छात्र/छात्रा का उपयुक्त गणना के अनुसार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2027 में सम्मिलित हो सकेंगे।
“स्वतंत्र छात्रों का पंजीकरण 3 वर्ष तक मान्य, अनुमति हर साल आवश्यक”
यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि यदि कोई परीक्षार्थी अपने पंजीयन/अनुमति के मान्यता के वर्ष से अगले तीन वर्षों के बाद आयोजित होने वाली माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित होना चाहता है, तो उन्हें निर्दिष्ट माध्यमिक परीक्षा वर्ष के लिए नवीन पंजीयन / अनुमति अनिवार्य रूप से कराना आवश्यक होगा अन्यथा परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं मिलेगी।
स्वतंत्र छात्रों का पंजीकरण 3 वर्ष तक मान्य, अनुमति हर साल अनिवार्य
इसी प्रकार स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्रा के लिए पंजीयन के साथ-साथ अनुमति लेने का जो प्रावधान है. पंजीयन की मान्यता लगातार तीन (03) परीक्षा वर्ष के लिए मान्य होगी, परन्तु अनुमति केवल एक परीक्षा वर्ष के लिए ही मान्य होगी अर्थात् स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्रा यदि माध्यमिक सत्र 2026-2027 के लिए पंजीकृत एवं अनुमति प्राप्त होंगे, तो उनका पंजीयन माध्यनिक परीक्षा, 2029 तक के लिए ही मान्य होगा परन्तु प्रत्येक परीक्षा वर्ष के लिए परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पूर्व अनुमति लेनी होगी।
शुल्क जमा करने के बाद ही स्वीकार होगा ऑनलाइन पंजीकरण/अनुमति आवेदन
ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने के लिए यह प्रावधान किय गया है कि विद्यालय प्रधान के द्वारा जितने छात्र/छात्राओं का पंजीयन /अनुमति आवेदन भरा जाएगा, उतने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क उनके द्वारा प्रथमतः जमा किया जाएगा। इसके उपरांत ही पंजीयन / अनुमति आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।
ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि घोषित
शुल्क का भुगतान मात्र दिनांक 05.08.2025 से 16.08.2025 तक की अवधि में ही किया जाएगा तथा जिन छात्र/छात्राओं का शुल्क जमा कर दिया जाएगा, उनका पंजीयन / अनुमति आवेदन ऑनलाईन दिनांक 05.08.2025 से 19.08.2025 तक की अवधि में कभी भी भरा जा सकता है। दिनांक 16.08.2025 के बाद निर्धारित शुल्क जमा नहीं होगी और ना ही दिनांक 19.08.2025 के बाद पंजीयन / अनुमति आवेदन भरा जाएगा। इसके लिए निम्नांकित प्रक्रिया का अनुपालन किया जाएगा-
- प्रथमतः विद्यालयों के प्रधान द्वारा समिति की वेबसाईट https://biharboardonline.org पर लॉग-इन किया जाएगा।
- लॉग-इन के उपरांत MAKE PAYMENT पर क्लिक कर नियमित /स्वतंत्र (Regular/Private) कोटि के छात्र/छात्राओं की संख्या प्रविष्ट करेंगे।
- छात्र/छात्राओं की संख्या की प्रविष्टि के आधार पर Pay Fee पर क्लिक करने पर निम्न तालिका के अनुसार निर्धारित शुल्क स्वतः Calculate हो जाएगा। इसके बाद Select Payment Gateway में से किसी एक Payment Gateway को Select कर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग / चालान/NEFT आदि के माध्यम से शुल्क भुगतान करेंगे। जब यह Fee समिति की वेबसाईट पर प्रदर्शित होगा, उसके बाद उतनी संख्या में Students का पंजीयन / अनुमत्ति आवेदन भरा जाएगा।
निर्धारित शुल्क का विवरण निम्नवत् हैः
मद | नियमित कोटि के लिए | स्वतंत्र कोटि के लिए |
---|---|---|
ऑनलाईन पंजीयन आवेदन पत्र शुल्क | ₹50 | ₹50 |
ऑनलाईन डाटा इन्ट्री शुल्क | ₹50 | ₹50 |
पंजीयन शुल्क | ₹250 | ₹250 |
अनुमति शुल्क | — | ₹130 |
कुल राशि | ₹350 | ₹480 |
नोट- ऑनलाईन डाटा इन्द्री शुल्क रूपये 50/- (पचास) में से रूपये 30/-(तीस) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी / मूल पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।
छात्र-छात्रा के रगीन फोटो एवं हस्ताक्षर के संबंध में
- फोटो का साईज एवं प्रकार-
- Image Size: 35 mmX30mm का हो।
- (40-100 KB के बीच jpg/jpeg फॉरमेट में हो)
- Head Size/Face Size:-25 mm X 20 mm
- Background: Plain White or Light Green
- स्कैन किया हस्ताक्षर का नमूना (jpg/jpeg) फॉरमेट (3.5cm width x 1 cm height) में हो तथा आकार 5-20 KB से अधिक न हो।
अन्य आवश्यक निर्देश:-
बैंक चालान के माध्यम से भुगतान करने के पश्वात् विद्यालय यह सुनिश्चित कर लें कि जर्नल नंबर की प्रविष्टि सिस्टम में कर ली गई है।
शुल्क का भुगतान ऑनलाईन पेमेन्ट मोड के माध्यम से किया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या बैंक चालान का पेमेंट मोड उपलब्ध रहेगा।
पंजीकरण आवेदन अपलोड करने से पहले विद्यालय प्रधान सतर्क रहें, त्रुटि पर पूर्ण जिम्मेदारी
एतद् द्वारा सभी संबंधित विद्यालय प्रधान को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि अपने विद्यालय के अर्हता प्राप्त छात्र/छात्राओं के द्वारा भरे गए पंजीयन / अनुमति आवेदन की सतर्कतापूर्वक जाँच करने के उपरांत ही अपनी निगरानी एवं देख-रेख में समिति के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ इसकी एक प्रति भी अनिवार्य रूप से संधारित करेंगे ताकि किसी भी तरह के त्रुटि के सुधार की स्थिति में आपके द्वरा इसकी सत्यापित प्रति समिति को उपलब्ध करायी जा सके। त्रुटिपूर्ण /अपूर्ण पंजीयन प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड करने हेतु विद्यालय प्रधान पूर्णतः उत्तरदायी होंगे।
BSEB का Android Mobile App: छात्रों और अभिभावकों के लिए समय पर जानकारी की सुविधा
छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, विद्यालय प्रधान एवं अन्य संबंधितों को छित जानकारी यथासमय उपलब्ध हो, इस सुविधा के लिए समिति द्वारा android Mobile App का प्रावधान किया गया है, जिसे निम्नांकित प्रक्रिया तहत डाउनलोड कर अपने Android Mobile में Install कर सकते हैं:-
- Google Play Store पर जाएँ।
- IL “BSEB Information App को Search करें तथा Download कार Install करें।
ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क जमा की समय-सीमा घोषित
यहाँ पुनः स्पष्ट किया जाता है कि ऑनलाईन पंजीयन / अनुमत्ति आवेदन भरने दिनांक 05.08.2025 से 19.08.2025 तक की अवधि निर्धारित है। इस अवधि के तहत विद्यालय प्रधान पंजीयन / अनुमत्ति आवेदन के लिए निर्धारित गुल्क मात्र दिनांक 05.08.2025 से 16.08.2025 तक की अवधि में ही जमा किये जायेगें तथा जबकि उनके द्वारा जिन छात्र/छात्राओं का शुल्क जमा कर दिया जायेगा, उनका ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन दिनांक 05.08.2025 से 19.08.2025 तक की अवधि में कभी भी भरा जा सकेगा।
शुल्क जमा और पंजीकरण/अनुमति आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त तक
इस तरह शुल्क जमा करने की तिथि 05.08.2025 से 16.08.2025 तक की अवधि में शुल्क जमा करते हुए ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन मी भरा जायेगा। साथ ही शुल्क जमा करने की निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 16.08.2025 के बाद भी जिन छात्र/छात्राओं का शुल्क जमा रहेगा, उनका पंजीयन/अनुमति आवेदन अगले तीन दिनों तक अर्थात दिनांक 19.08.2025 तक भरा जा सकेगा।
हेल्पलाईन नम्बर-
ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नम्बर-9470247290, 8146568498 अथवा E-mail ID: bseb@antiersolutions.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
Matric Registration Form 2026 For Exam 2027 Download Link-
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2027 के लिए , सेकेंडरी रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026 डाउनलोड कर सकते हैं –
BSEB MATRIC REGISTRATION 2026 | CLICK HERE |
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना सीखें | WATCH VIDEO |
OFFICIAL UPDATE | CLICK HERE |
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना सीखें | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
साइकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा चेक करें – CLICK HERE
BSEB Update
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री किताबें बैग पेन कॉपी
- सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों का ऑनलाइन हाजरी बनना शुरू
- बिहार के सरकारी स्कूल में इस दिन से बनेगा ऑनलाइन हाजरी- पुरी प्रक्रिया समझे
- बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 और स्क्रुटनी का मार्कशीट जारी
- इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 और स्क्रुटनी का मार्कशीट जारी
- 18-28 वर्ष के युवाओं को सरकार दे रही ₹4 हजार से ₹6 हजार की महिना
- कक्षा 01 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री बुक पेन कॉपी – जल्दी देखें
- बिहार के सरकारी स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया में बदलाव- जल्दी देखें
- बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं 10वीं 12वीं का त्रैमासिक परीक्षा शुरू | स्कूल के टाइम में हुआ बदलाव
- कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों का ऑनर हाजरी बनाने के लिए | स्कूल में आया टैबलेट
Scholarship
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति की राशि आया | नया सत्र का पैसा- यहाँ से चेक करें
- मैट्रिक इंटर स्नातक पास प्रोत्साहन राशि के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन
- Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2025- Apply Online
- Bihar board Matric Pass Protsahan Rashi 2025- Apply Online
- Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )
- आधार सीडिंग जरूरी | तभी मिलेगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि का लाभ
- बिहार में गाय पालन के लिए मिल रहा है पैसा | गाय पालने का सम्पूर्ण खर्चा सरकार दे रही है
- स्नातक पास प्रोत्साहन राशि| ₹50 हजार के लिए इस दिन से होगा ऑनलाइन
- कोटक कन्या स्कालरशिप 2025 | Inter pass Scholarship – यहाँ से करें आवेदन
- कक्षा 1 से 12वीं तक का पैसा | साईकिल पोशाक छात्रवृति प्रोत्साहन राशि
Latest Jobs
- IB Security Assistant Vacancy 2025 | खुफिया विभाग में सिक्युरिटी असिस्टेंट पद पर बम्पर बहाली | मैट्रिक पास करें आवेदन
- UPSC EPFO Vacancy 2025 | UPSC में EPFO के पद पर बम्पर बहाली | जल्दी करें आवेदन
- Bihar police CSBC driver constable form 2025 | बिहार पुलिस में ड्राइवर की बम्पर बहाली
- बिहार में क्लर्क पद पर बम्पर बहाली | 8298 पद पर बहाली- यहाँ से देखें नोटिफिकेशन
- BPSC LDC 2025 Form | BPSC लोवर डिवीजन क्लर्क के लिए करें आवेदन
- Railway SWR Apprentice 2025 Form | रेलवे में मैट्रिक पास के लिए बम्पर बहाली | जल्दी करें आवेदन
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और एयरपोर्ट लोडर पद पर बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर पास जल्दी करें आवेदन
- Railway ICF Apprentice 2026 Form | रेलवे में मैट्रिक पास के लिए बम्पर बहाली | जल्दी करें आवेदन
- Railway में मैट्रिक पास के लिए नौकरी | 15 से 24 साल के लिए सरकारी नौकरी | Railway BLW Apprentice 2025
- बिहार में बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर स्नातक पास सबके लिए सरकारी नौकरी
Scholarship
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 | इस दिन से शुरू होगा आवेदन | आ गया नोटिफिकेशन
- इंटर और स्नातक पास छात्राओं को मिलेगा ₹25000 और ₹50 हजार की प्रोत्साहन राशि
- बीएससी नर्सिंग डिग्री कोर्स करने के फायदे | बीएससी नर्सिंग डिग्री कोर्स कैसे करें
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | 75% हाजरी की अनिवार्यता खत्म | सबका पैसा आया
- Bihar Board NSP Scholarship 2025 Cut Off List
- बिहार बोर्ड मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि 2025 – ₹10 हजार के आवेदन शुरू
- बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 – ₹25000 के लिए आवेदन शुरू
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | सबका पैसा आया | जल्दी देखें नया लिस्ट
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | कक्षा 1 से 12वीं का पैसा | यहाँ से देखें
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | मिल रहा है ₹36 हजार की छात्रवृत्ति
Important
- वोटर कार्ड बनवाने के लिए अब ये ये डॉक्यूमेंटस लगेगा | आधार मान्य नहीं
- Pan card kaise banaye | घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनवाये?
- मैट्रिक इंटर के बाद विदेश में जाकर करें पढाई | यहाँ से भी कम फी में
- ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी | देखिए कौन कौन हथियारो ने मचाया तबाही
- 300 रूपया करें इनवेस्टमेंट और लाखों का फायदा | जल्दी करें
- Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )
- NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन आज समाप्त – आवेदन प्रक्रिया में हुए प्रमुख बदलावों की जाँच करें
- घर बैठे बनवाये वोटर आइडी कार्ड | कुछ भी गलती हो सुधार कराये घर बैठे
- वार्षिक राशिफल | पूरे 2025 का राशिफल पढें | देखें 2025 में आपके साथ क्या होगा
- इस पुरे साल कब है शादी, गृहप्रवेश और जनेऊ का लगन – पूरा लिस्ट देखें
Bihar Special
- बिहार वोटर लिस्ट रिविजन फॉर्म अपने मोबाइल से भरें | नया नाम भी जोडें
- स्कूल कॉलेज में कोई भी समस्या हो इस नम्बर पर करें शिकायत – तुरंत होगा समाधान
- घर बैठे खेलें Crossword और जीते ₹11 हजार | बिहार बोर्ड के विधार्थी करे आवेदन
- बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं 10वीं का त्रैमासिक परीक्षा 2025 का रूटिन जारी
- बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं त्रैमासिक परीक्षा 2025 का रूटिन प्रश्नपत्र जारी
- इंटर परीक्षा 2025 का ओरिजिनल मार्कशीट मिलना शुरू | मार्कशीट के साथ ये सर्टिफिकेट जरूर लें
- बिहार का मौसम का हाल | होगा भीषण बारिश | इस इस जिला में तुफान
- वोटर आइडी कार्ड घर बैठे बनवाएं या सुधार कराएं – एक क्लिक में
- BSEB 11th Annual exam 2025 All Subject question paper With Answer
- BSEB 9th Annual exam 2025 All Subject question paper With Answer
Syllabus
- कॉलेज प्रोफेसर कैसे बनें? कॉलेज प्रोफेसर को कितना रूपया महिना मिलता है
- Commando kaise bane? कमांडो कैसे बने? कितना मिलता है सैलरी?
- सीबीआई अधिकारी कैसे बने | सीबीआई बन कर कमा सकते हैं लाखों
- एसएससी की परीक्षा पास करने पर कौन सी नौकरी लगती है और कितना वेतन मिलता है? जल्दी देखें
- बैंक क्लर्क कैसे बने? बैंक क्लर्क को कितना सैलरी मिलता है | पूरा जॉब प्रोफाइल देखें
- बिहार पॉलिटेक्निक की तैयारी ऐसे करें | सिलेबस और परीक्षा पैटर्न देखें
- 12वीं बाद ये कोर्स कर लो | जल्दी मिलेगा नौकरी | लाखों का महीना
- CUET परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव | CUET क्या है पढीए पूरी अपडेट
- बिहार पुलिस कैसे बने? बिहार पुलिस को कितना रूपया वेतन मिलता है
- Bihar Deled Syllabus 2025 | बिहार डीएलएड परीक्षा 2025 का परीक्षा पैटर्न और सिलेबस