बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 का द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी- यहाँ से करें डाउनलोड:-वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का द्वितीय डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट पर दिनांक 28.11.2025 से 04.12.2025 तक अपलोड रहने तथा इस द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में परिलक्षित त्रुटि के संशोधन के संबंध में आवश्यक सूचना|
एतद् द्वारा राज्य के माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थी, उनके अभिभावक, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का प्रथम डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट https://exam.biharboardonline.org पर अपलोड करते हुए उसमें परिलक्षित त्रुटि का सुधार करने / कराने हेतु दिनांक 21.11.2025 से 27.11.2025 तक अवधि निर्धारित करते हुए अवसर प्रदान किया गया था।
विद्यालय के प्रधान के द्वारा विद्यार्थियों के डमी प्रवेश पत्र में परिलक्षित त्रुटि,
यदि कोई हो तो, का संशोधन किए जाने के आधार पर ही त्रुटिरहित विवरणों के साथ मूल प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। अतः डमी प्रवेश-पत्र में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हो रही हो तो उसका संशोधन कर लिया जाना अनिवार्य है।
अतएव छात्रहित को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा सभी विद्यार्थियों का द्वितीय डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट https://exam.biharboardonline.org पर अपलोड करते हुए उसमें परिलक्षित त्रुटि का सुधार करने / कराने हेतु दिनांक 28.11.2025 से 04.12.2025 तक अवधि निर्धारित करते हुए अवसर प्रदान किया जाता है।
द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में परिलक्षित तीन प्रकार की त्रुटियाँ यथा-
- विद्यार्थी का नाम,
- माता एवं पिता का नाम तथा
- जन्म तिथि में सुधार के लिए संगत साक्ष्य के साथ प्रतिवेदन विद्यालय के प्रधान के द्वारा विद्यालय के लेटर हेड पर पत्रांक, दिनांक अंकित कर हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ समिति के E-mail ID: bseb@antiersolutions.com पर दिनांक 04.12.2025 तक अनिवार्य रूप से भेजा जाएगा।
- इन तीन प्रकार की त्रुटियों में सुधार के लिए समिति को प्राप्त होने वाले मामलों में समिति स्तर पर विधिवत् निर्णय लेते हुए कृत कार्रवाई की सूचना संबंधित विद्यालय के प्रधान को उनके ई-मेल पर दी जाएगी। साथ ही इसका अवलोकन उनके द्वारा समिति के पोर्टल पर किया जा सकता है।
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी एवं उनके माता / पिता के नाम एवं जन्म तिथि में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
इस संबंध में यह भी सूचित किया जाता है कि
उपर्युक्त कंडिका-3 में अंकित मामलों के अलावा द्वितीय डमी प्रवेश-पत्र में परिलक्षित अन्य प्रकार की त्रुटियाँ यथा-लिंग, जाति, दिव्यांगता, धर्म, फोटो, हस्ताक्षर, विषय, राष्ट्रीयता, आधार संख्या तथा परीक्षार्थी की कोटि में सुधार विद्यालय के प्रधान द्वारा संगत साक्ष्य के आधार पर समिति के पोर्टल पर जाकर स्वयं किया जा सकता है।
स्पष्ट किया जाता है कि
उक्त निदेश/प्रक्रिया का अनुपालन नहीं किए जाने अथवा निर्धारित अवधि (04.12.2025) तक विद्यालय के प्रधान का अधियाचित प्रतिवेदन समिति को प्राप्त नहीं होने के कारण यदि किसी विद्यार्थी के डमी प्रवेश पत्र में त्रुटि रह जाएगी अथवा पायी जाएगी, तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक के साथ-साथ विद्यालय – के प्रधान की होगी।
विद्यालय के प्रधान अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड से समिति के उक्त वेबसाईट पर लॉग-इन करने के बाद अपलोडेड द्वितीय डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसे अविलम्ब अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से हस्तगत करा देंगे – एवं द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में अंकित सभी विवरणों का मिलान करने तथा द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हो. तो निर्धारित तिथि तक विद्यार्थियों को त्रुटि का सुधार करा लेने हेतु अनिवार्य रूप से निदेशित करेंगे।
यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एवं ई-मेल आई०डी० पर द्वितीय डमी प्रवेश पत्र जारी करने एवं त्रुटि सुधार हेतु Message/e-mail भेजा जा रहा है, ताकि विद्यार्थी स्वयं भी अपना द्वितीय डमी प्रवेश पत्र समिति के उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर सके और उसमें कोई त्रुटि हो तो अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से सुधार करा सकें। किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी, उनके माता / पिता के नाम एवं जन्म तिथि में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 – महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates Table)
| इवेंट / प्रक्रिया | महत्वपूर्ण तिथि |
|---|---|
| द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 28 नवंबर 2025 |
| द्वितीय डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि | 04 दिसंबर 2025 |
| विद्यालय द्वारा छात्रों के विवरण की जाँच | 21 नवंबर 2025 से 27 नवंबर 2025 |
| छात्रों द्वारा त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि | 04 दिसंबर 2025 |
| विद्यालय/महाविद्यालय द्वारा त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि | 04 दिसंबर 2025 |
| द्वितीय डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक सक्रिय | 28 नवंबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 तक |
| सम्बंधित विद्यालयों द्वारा छात्र विवरण अपलोड करने की प्रक्रिया पूर्ण करने की अंतिम तिथि | 04 दिसंबर 2025 |
| मोबाइल ऐप से डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध | 28 नवंबर 2025 से |
| विशेष परीक्षार्थी (जैसे—दृष्टिबाधित, गम्भीर विकलांग आदि) संबंधित दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि | 04 दिसंबर 2025 |
समिति के उक्त वेबसाईट पर जारी Dummy Admit Card विद्यालय प्रधान एवं विद्यार्थियों के द्वारा निम्नांकित प्रक्रिया के तहत डाउनलोड किया जा सकता है:-
विद्यालय के प्रधान द्वारा Dummy Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया
संबंधित विद्यालय के प्रधान समिति की वेबसाईट अपने पूर्व से प्राप्त यूजर आई०डी एवं पासवर्ड का प्रयोग करते हुए https://exam.biharboardonline.org पर Login करेंगे। लॉग-इन उपरान्त बायें तरफ उपलब्ध Menu में Dummy Admit Card पर Click करने पर विद्यार्थियों की सूची प्रदर्शित होगी। इसके बाद View बटन पर Click कर Dummy Admit Card डाउनलोड किया जा सकता है तथा Edit बटन पर Click कर Dummy Admit Card में सुधार किया जा सकता है।
परीक्षार्थी द्वारा Dummy Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया समिति की वेबसाईट –
https://exam.biharboardonline.org पर उपलब्ध लिंक “CLICK HERE TO DOWNLOAD DUMMY ADMIT CARD (STUDENT LOGIN)” पर Click कर परीक्षार्थी पंजीयन संख्या एवं जन्मतिथि का प्रयोग करते हुए अपना Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।
विद्यार्थी Android Mobile App के माध्यम से भी अपना Dummy Admit Card निम्नांकित प्रक्रिया के तहत डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं:-
- Google Play Store पर जाएँ।
↓ - “BSEB Information App” को Search करें तथा Download कर Install करें।
↓ - Mobile App Open कर Home Page पर जाकर उपलब्ध लिंक ww.ssonline.biharboardonline.com पर क्लिक करें।
↓ - App पर मांगे गए विवरण को भरें, तत्पश्चात् Dummy Admit Card डाउनलोड करें।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि
अपने विद्यालय प्रधान से अविलम्ब सम्पर्क कर अपना द्वितीय डमी प्रवेश पत्र प्राप्त कर अथवा स्वयं डाउनलोड कर उसमें अंकित सभी विवरणों का भली-भाँति मिलान करेंगे। द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में यदि किसी विद्यार्थी एवं उनके माता/पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो, आधार नंबर, कोटि, लिंग, विषय, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर आदि में कोई त्रुटि हो, तो वैसे विद्यार्थी अपने द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में त्रुटि का सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपने विद्यालय प्रधान को त्रुटि सुधार करने हेतु उपलब्ध करा देंगे और उसकी दूसरी प्रति विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर एवं मुहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे।
परीक्षार्थी द्वारा जमा किये गये
संशोधित एवं हस्ताक्षरित द्वितीय डमी प्रवेश पत्र के आधार पर संबंधित विद्यालय के प्रधान कंडिका-4 में वर्णित त्रुटियों का ऑनलाईन सुधार दिनांक 04.12.2025 तक की निर्धारित अवधि में अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे तथा कंडिका-3 में वर्णित त्रुटियों के संबंध में उक्त कंडिका में अंकित निदेश के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि संबंधित विद्यार्थी के निर्गत होने वाले मूल प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाए।
उक्त अवसर प्रदान किये जाने के बाद
भी यदि किसी विद्यार्थी द्वारा निर्धारित अवधि तक त्रुटि के सुधार हेतु विद्यालय के प्रधान को द्वितीय डमी प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाता है अथवा विद्यालय के प्रधान द्वारा त्रुटि सुधार नहीं किया जाता है तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विद्यालय के प्रधान तथा संबंधित विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक की होगी।
किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी, उनके माता पिता के नाम एवं जन्म तिथि में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा। ऐसा पाये जाने पर संबंधित विद्यार्थी का अभ्यर्थित्व रद्द करते हुए विद्यालय के प्रधान के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि
दृष्टिबाधित विद्यार्थी नियमानुसार गणित विषय के बदले गृह विज्ञान एवं विज्ञान विषय के बदले संगीत विषय की परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। यदि किसी दृष्टिबाधित (Visually (Vis Impaired) विद्यार्थी के Dummy Admit Card में विज्ञान एवं गणित विषय अंकित हो, तो वे तद्नुसार विषय सुधार करते हुए अपने हस्ताक्षर के साथ विद्यालय प्रधान को अनिवार्य रूप से हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार किसी सामान्य विद्यार्थी के Dummy Admit Card में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के अनुरूप विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान हो, तो इसे भी अनिवार्य रूप से सुधार करना सुनिश्चित करेंगे।
यह भी अंकनीय है कि
व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत सुरक्षा (Security), ब्यूटिशियन (Beautician), टूरिज्म (Tourism), ऑटोमोबाईल (Automobile), रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Wellness), टेलीकॉम (Telecom) एवं आई०टी०/आई०टीज० (IT/ITes) विषयों/ ट्रेडों को ऐच्छिक विषय के रूप में पठन-पाठन की व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा प्रत्येक जिले के कुछ विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित विद्यालयों में इस विषय / ट्रेड के लिए निर्धारित संख्या के अनुसार अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के द्वारा किसी एक विषय / ट्रेड का चयन कर परीक्षा में सम्मिलित होना अत्यंत अनिवार्य है। शेष विद्यालय/विद्यार्थियों के द्वारा व्यावसायिक विषयों/ ट्रेडों का चयन नहीं किया जाना है।
चिन्हित विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्याथियों के ऑनलाईन पंजीयन एवं परीक्षा आवेदन भरने के दरम्यान चयनित व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत निर्दिष्ट एक विषय/ट्रेड को उनके Dummy Admit Card में ऐच्छिक विषय के कॉलम में अंकित किया गया है। यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो इसका सुधार करना अत्यंत आवश्यक है।
द्वितीय डमी प्रवेश पत्र ऑनलाईन डाउनलोड करने एवं उसमें त्रुटि संशोधन करने के क्रम में
किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नंबर 9430429722, 0612-2232239 अथवा E-mail ID: bseb@antiersolutions.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
| द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी- | यहाँ से करें डाउनलोड |
| Matric Dummy Admit Card | CLICK HERE |
| Whtsapp Channel | CLICK HERE |
| Telegram Channel | JOIN |
| You Tube Channel | SUBSCRIBE |
| ARATTAI | CLICK HERE |
| Official Notification | CLICK HERE |
| Official website | CLICK HERE |
BSEB Update
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 – का परीक्षा सेंटर तैयार – देखिए कैसा रहेगा आपका परीक्षा केंद्र
- NTA ने JEE Main 2026 Registration बंद करने की आखिरी तारीख़ घोषित की – January Session Exam 21 जनवरी से शुरू
- मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 8 दिसम्बर तक भरें
- BSEB Inter Registration Form 2026 For Exam 2027
- BSEB Matric Registration Form 2026 For Exam 2027
- इंटर परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 8 दिसम्बर तक भरें
- बीबॉस 12वीं 10वीं बोर्ड परीक्षा का रूटिन जारी – जल्दी देखें
- सभी स्कूल में ऑनलाइन हाजरी बनना शुरू – शिक्षक और विधार्थी दोनों का
- मैट्रिक इंटर सेंट अप परीक्षा 2026 – प्रश्नपत्र आ गया
- इंटर परीक्षा 2025 का मूल प्रमाण पत्र जारी- यहाँ से प्राप्त करें




Mera registration number 51114-00497-24/2024
Mera date off birth 25/10/2010/
Vishay ka naam
MATHEMATICS
SOCIAL SCIENCE
SCIENCE
ENGLISH
Mera mobile number 84448916251
Sar ISI per download karke WhatsApp kariyega please sar help
aapka dummy admit card download ho chuka hai ,9122144074 par whtsapp kijiye