बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा फॉर्म 2025 – बिहार बोर्ड ने 10वीं यानी मैट्रिक 2025 के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। पोर्टल 11 सितंबर से खुलेगा। दसवीं के लिए 11 से 27 सितंबर तक फार्म भरा जायेगा। शुल्क 11 से 24 सितंबर तक जमा होगा। जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा होगा, उनका ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 11 से 27 सितंबर तक कभी भी भरा जायेगा। इसके लिए सामान्य कोटि के छात्र-छात्राओं को 1010 रुपये व आरक्षित कोटि के 895 रुपये शुल्क देना होगा।
मैट्रिक परीक्षा फॉर्म आज से भरे जाएंगे
समिति ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र पोर्टल http://secondary.biharbo ardonline.com/ पर अपलोड है। रजिस्टर्ड नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए दो खंडों ए और बी में खंड ए में एक से 15 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़छाड़ नहीं किया जाना है। मात्र खंड बी में क्रमांक 16 से 35 तक के विवरणों को भरा जायेगा।
मान्यता रद्द है तो किसी निकट के स्कूलों से डीइओ भरवायेंगे फॉर्म
सेंटअप परीक्षा और अनुपस्थित छात्र छात्राओं की अलग सूची विद्यालयों के प्रधान को सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में समिति के कार्यालय में जमा करना होगा। समिति ने कहा है कि अगर किसी कारणवश विद्यालय की मान्यता समाप्त हो गयी हो तो जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्व की तरह किसी निकट के मान्यता प्राप्त विद्यालय से मान्यता विद्यालय से मान्यता, संबद्धता, निलंबित, रद्द, वापस ली गयी विद्यालय के विद्यार्थियों को संबद्ध कर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरवाने एवं शुल्क जमा कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क करें।
मैट्रिक परीक्षा फॉर्म कब से कब तक भरा जाएगा
उक्त निर्धारित अवधि (11.09.2024 से 27.09.2024) के तहत यह व्यवस्था की गई है कि विद्यालय के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क मात्र दिनांक 11.09.2024 से 24.09.2024 तक की अवधि में ही जमा किये जायेगें तथा उनके द्वारा जिन छात्र/छात्राओं का शुल्क जमा कर दिया जाएगा, उनका ऑनलाईन परीक्षा आवेदन दिनांक 11.09.2024 से 27.09.2024 तक की अवधि में कभी भी भरा जाएगा।
मैट्रिक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन कब तक भरे
किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी छात्र/छात्रा का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरना छूट जाता है, तो परीक्षा आवेदन हेतु शुल्क जमा करने के लिए निर्धारित तिथि 24.09.2024 के बाद अगले तीन दिन अर्थात् दिनांक 27.09.2024 तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा।
शुल्क जमा करने का 3 दिन का अधिक समय
इस तरह वर्णित इस व्यवस्था से विद्यालय प्रधान को शुल्क जमा किये गये छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु अतिरिक्त तीन दिनों का अवसर मिलेगा।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा फॉर्म 2025 – यहाँ से भरें
परीक्षा आवेदन प्रपत्र के कॉलम 16 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जाएगा। यदि अभ्यर्थी को आधार कार्ड / नंबर आवंटित नहीं हुआ है, तो इस आशय की घोषणा कॉलम 17 में अनिवार्य रूप से की जाएगी। इसके विषय में परीक्षा आवेदन प्रपत्र के कॉलम 16 एवं 17 में स्पष्ट निदेश अंकित है।
यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि
केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा। जिन विद्यालयों की मान्यता/संबद्धता रद/निलंबित/वापस ले ली गयी है, वैसे विद्यालयों से परीक्षा आवेदन कदापि नहीं भरा जायेगा। साथ ही किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने के दरम्यान छात्र/छात्रा एवं उनके माता-पिता के नाम तथा अन्य विवरणी के स्थान पर अंग्रेजी के वर्ण यथा-A, B, C, AB, BC, X, XY, XYZ आदि छद्म एवं बेनामी नाम/हमी आंकड़े की प्रविष्टि नहीं की जाएगी। ऐसा पाये जाने पर इस तरह के परीक्षा आवेदन को रद्द करते हुए विद्यालय प्रधान के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए प्रति परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क का विवरण निम्नवत् हैः-
मद | सामान्य कोटि के लिए | आरक्षित कोटि SC, ST & EBC (BC-1) के लिए |
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन शुल्क | ₹70.00 | ₹70.00 |
परीक्षा शुल्क | ₹115.00 | |
विविध शुल्क | ₹430.00 | ₹430.00 |
अंक पत्र शुल्क | ₹110.00 | ₹170.00 |
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क (सभी विषयों में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए | ₹110.00 | ₹110.00 |
विज्ञान आन्तरिक शुल्क (सभी विषयों में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए | ₹55.00 | ₹55.00 |
कुल | ₹950.00 | ₹835.00 |
व्यावहारिक परीक्षा शुल्क (केवल गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला विषय में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए | ₹30.00 | ₹30.00 |
ऑनलाईन शुल्क (रू० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग विद्यालय प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी/मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा। | ₹30.00 | ₹30.00 |
कुल | ₹1010.00 | ₹895.00 |
नोटः
1. ऑनलाईन शुल्क (रू० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी / मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।
2. बेटरमेन्ट एवं एकल विषय (अंग्रेजी) की परीक्षा के लिए प्रति परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 200.00 रुपये अनुमति शुल्क अलग से देय है, जो परीक्षा शुल्क के साथ जमा करना अनिवार्य है।
3. माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित एवं अनुत्तीर्ण पूर्ववर्ती / कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थियों को औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क 110.00 रूपये, विज्ञान आन्तरिक शुल्क 55.00 रूपये एवं व्यावहारिक परीक्षा शुल्क 30.00 रूपये देय नहीं है।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
मैट्रिक परीक्षा फॉर्म 2025 | यहाँ से भरें |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | CLICK HERE |
BSEB UPDATE
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 | अब 7 सितम्बर तक भरें अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- बिहार जमीन सर्वे से जुड़ी महत्वपूर्ण नियम समझे | नहीं तो जमीन हो जाएगी किसी और की
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर की परीक्षा अब ऑनलाइन होगा ? सेंट अप परीक्षा का रिजल्ट भी ऑनलाइन
- बिहार बोर्ड कक्षा 1-8वीं के अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024 | Bseb Class 1 to 8th Half Yearly exam 2024 routine
- अगर आप भी है वर्दी के शौकीन तो आपके लिए पुलिस की बम्पर बहाली | यहाँ से देखें
- अब 12वीं में जुडेंगे 9वीं 10वीं 11वीं के 60% अंक | मैट्रिक इंटर परीक्षा ऑनलाइन होगा
- बिहार बोर्ड इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 का ओरिजिनल मार्कशीट प्रोविजनल जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 21 तक भरें
- कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को फ्री गेस गाइड पेन कॉपी मिलना शुरू
- बिहार बोर्ड मैट्रिक ओरिजिनल मार्कशीट 2024 – प्रोविजनल SLC आज से मिलना शुरू
BSEB UPDATE
- BSEB Inter Registration Form 2025 For Exam 2026
- Bihar Board inter Exam Form 2025 – Download Link
- Bihar Board Matric Exam Form 2025 – Download Link
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 8वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रूटिन प्रश्नपत्र और रिजल्ट का अपडेट जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 | अब 7 सितम्बर तक भरें अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- बिहार जमीन सर्वे से जुड़ी महत्वपूर्ण नियम समझे | नहीं तो जमीन हो जाएगी किसी और की
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर की परीक्षा अब ऑनलाइन होगा ? सेंट अप परीक्षा का रिजल्ट भी ऑनलाइन
- बिहार बोर्ड कक्षा 1-8वीं के अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024 | Bseb Class 1 to 8th Half Yearly exam 2024 routine
- अगर आप भी है वर्दी के शौकीन तो आपके लिए पुलिस की बम्पर बहाली | यहाँ से देखें
- अब 12वीं में जुडेंगे 9वीं 10वीं 11वीं के 60% अंक | मैट्रिक इंटर परीक्षा ऑनलाइन होगा